पेयजल संकट: कर दिए नल कनेक्शन, पानी नहीं आ रहा, बिन पानी सब सून
गागरिन पेयजल योजना में हर घर नल हर घर जल कई गांवों में अब तक अधर में
गांव में जिधर से पाइप लाइन आ रही है वह नीचे है तथा मकान ऊंचाई पर है, निचले घरों तक ही पानी पहुंच रहा है।
चौमहला। चौमहला उपखंड क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से सरकार की गागरिन पेयजल योजना हर घर नल हर घर जल कई गांवों में अब तक अधर में है। इस योजना में करोड़ों खर्च करने के बाद भी लोगों को शुद्ध पेयजल पहुंच नहीं पा रहा है। ऐसा ही मामला तलावली गांव में सामने आया है। क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुख्यालय तलावली गांव में ग्रामीणों को गागरिन पेयजल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम तलावली में पाइप लाइन डालकर नल कनेक्शन कर दिए गए है लेकिन इन नलो में पानी नहीं आ रहा है, गांव में टंकी नहीं बनाई गई है पानी की सप्लाई बर्डिया बिरजी गांव में बनी टंकी से की जा रही है। विभाग द्वारा पूरे गांव में खुरंजा सीसी रोड खोद कर पाइप लाइन डाली गई, लेकिन पाइप लाइन डालने के बाद उसे वैसा ही छोड़ दिया है, सड़क की मरम्मत व सीसी नहीं की गई, जिससे आवागमन में बाधा आ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार उच्च अधिकारियों व क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराया गया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ, गांव में पेयजल की आपूर्ति नहीं होने के कारण महिलाओ को कालेश्वर मंदिर पर लगी ट्यूबवेल टंकी से पानी लाना पड़ रहा है। गागरिन पेयजल परियोजना गांव गांव पहुंच चुकी है लेकिन कई गांवों में इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है इन गांवों में चार,पांच दिन में पानी पहुंचता है। ढाबला निवासी तूफान सिंह ने बताया कि गांव में पेयजल की समस्या है, आधे से अधिक गांव में नल में पानी नहीं आ रहा है। गांव में जिधर से पाइप लाइन आ रही है वह नीचे है तथा मकान ऊंचाई पर है, निचले घरों तक ही पानी पहुंच रहा है। चोरबर्डी निवासी रामसिंह ने बताया कि गागरिन का पानी तीन चार दिनों में आता है। वहीं साकरिया निवासी भगवान सिंह ने बताया कि गांव के कुछ घरों में ही अभी तक पानी पहुंचा है आधे से अधिक गांव में अभी तक पानी नहीं पहुंचा है जिससे पेयजल की समस्या बनी हुई है।
तलावली गांव में पेयजल की समस्या है,गागरिन पेयजल योजना का पानी नहीं आ रहा है,विभाग ने बर्डियाबिरजी गांव में टंकी बना रखी है उससे यहा सप्लाई होती है गांव में ही टंकी बनाई जावे, विधायक व सांसद सहित अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया है।
- कचरू सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य
तलावली में गागरिन पेयजल योजना में खुरंजा सड़क खोदकर पाइप लाइन खोदी गई थी जिसकी अभी तक मरम्मत नहीं की गई, जिससे आने जाने में परेशानी हो रही है।
- श्याम सिंह, ग्रामीण तलावली
गांव में पानी की समस्या है शीघ्र समस्या का समाधान किया जावे।
- चंदर लाल, मेहर तलावली
गांव तलावली के लोगों को गागरिन पेयजल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है नल में पानी नहीं आ रहा है।
- शंकर सिंह, निवासी तलावली
पेयजल समस्या का प्रशासन से अनुरोध है समस्या का समाधान शीघ्र कराया जावे।
- गोविंद सिंह
ग्राम तलावली में समस्या का कुछ सुधार किया है। शीघ्र ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा, जहां जहां हमें शिकायत मिल रही है, वहां सुधार किया जा रहा है, हमारा यही प्रयास है सभी घरों में पानी पहुंचे।
- विजेंद्र छीपा, सहायक अभियंता गागरिन पेयजल योजना

Comment List