पेयजल संकट: कर दिए नल कनेक्शन, पानी नहीं आ रहा, बिन पानी सब सून

गागरिन पेयजल योजना में हर घर नल हर घर जल कई गांवों में अब तक अधर में

पेयजल संकट: कर दिए नल कनेक्शन, पानी नहीं आ रहा, बिन पानी सब सून

गांव में जिधर से पाइप लाइन आ रही है वह नीचे है तथा मकान ऊंचाई पर है, निचले घरों तक ही पानी पहुंच रहा है।

चौमहला। चौमहला उपखंड क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से सरकार की गागरिन पेयजल योजना हर घर नल हर घर जल कई गांवों में अब तक अधर में है। इस योजना में करोड़ों खर्च करने के बाद भी लोगों को शुद्ध पेयजल पहुंच नहीं पा रहा है। ऐसा ही मामला तलावली गांव में सामने आया है। क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुख्यालय तलावली गांव में ग्रामीणों को गागरिन पेयजल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम तलावली में पाइप लाइन डालकर नल कनेक्शन कर दिए गए है लेकिन इन नलो में पानी नहीं आ रहा है, गांव में टंकी नहीं बनाई गई है पानी की सप्लाई बर्डिया बिरजी गांव में बनी टंकी से की जा रही है। विभाग द्वारा पूरे गांव में खुरंजा सीसी रोड खोद कर पाइप लाइन डाली गई, लेकिन पाइप लाइन डालने के बाद उसे वैसा ही छोड़ दिया है, सड़क की मरम्मत व सीसी नहीं की गई, जिससे आवागमन में बाधा आ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार उच्च अधिकारियों व क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराया गया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ, गांव में पेयजल की आपूर्ति नहीं होने के कारण महिलाओ को  कालेश्वर मंदिर पर लगी ट्यूबवेल टंकी से पानी लाना पड़ रहा है। गागरिन  पेयजल परियोजना  गांव गांव पहुंच चुकी है लेकिन कई गांवों में इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है इन गांवों में चार,पांच दिन में पानी पहुंचता है। ढाबला निवासी तूफान सिंह ने बताया कि गांव में पेयजल की समस्या है, आधे से अधिक गांव में नल में पानी नहीं आ रहा है। गांव में जिधर से पाइप लाइन आ रही है वह नीचे है तथा मकान ऊंचाई पर है, निचले घरों तक ही पानी पहुंच रहा है। चोरबर्डी निवासी रामसिंह ने बताया कि गागरिन का पानी तीन चार दिनों में आता है। वहीं साकरिया निवासी भगवान सिंह ने बताया कि गांव के कुछ घरों में ही अभी तक पानी पहुंचा है आधे से अधिक गांव में अभी तक पानी नहीं पहुंचा है जिससे पेयजल की समस्या बनी हुई है।

तलावली गांव में पेयजल की समस्या है,गागरिन पेयजल योजना का पानी नहीं आ रहा है,विभाग ने  बर्डियाबिरजी गांव में टंकी बना रखी है उससे यहा सप्लाई होती है गांव में ही टंकी बनाई जावे, विधायक व सांसद सहित अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया है। 
- कचरू सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य

तलावली में गागरिन पेयजल योजना में खुरंजा सड़क खोदकर पाइप लाइन खोदी गई थी जिसकी अभी तक मरम्मत नहीं की गई, जिससे आने जाने में परेशानी हो रही है।
- श्याम सिंह, ग्रामीण तलावली

गांव में पानी की समस्या है शीघ्र समस्या का समाधान किया जावे। 
- चंदर लाल, मेहर तलावली

Read More Weather Update : उत्तरी हवाओं का असर हुआ कमज़ोर, प्रदेश में सर्दी कम

गांव तलावली के लोगों को गागरिन पेयजल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है नल में पानी नहीं आ रहा है। 
- शंकर सिंह, निवासी तलावली

Read More सुरक्षित सड़कें उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी : जनता को मिल सकें त्वरित परिवहन, उपमुख्यमंत्री ने कहा- सड़क हादसों में कमी के लिए करने होंगे योजनाबद्ध तरीसे के प्रयास

पेयजल समस्या का प्रशासन से अनुरोध है समस्या का समाधान शीघ्र कराया जावे। 
- गोविंद सिंह

Read More बनीपार्क और सेठी कॉलोनी सेटलाइट अस्पताल फिर होंगे चिकित्सा विभाग के अधीन, मेडिकल कॉलेज से संबद्धता हटेगी

ग्राम तलावली में समस्या का कुछ सुधार किया है। शीघ्र ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा, जहां जहां हमें शिकायत मिल रही है, वहां सुधार किया जा रहा है, हमारा यही प्रयास है सभी घरों में पानी पहुंचे।
- विजेंद्र छीपा, सहायक अभियंता गागरिन पेयजल योजना

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प