सेना के हवलदार का अपहरण, पीट-पीटकर मार डाला : छुट्टी बिताने के बाद जा रहा था डयूटी ज्वॉइन करने
विक्रम सिंह 7 जून को छुट्टी पर गांव आए थे
मृतक के भाई विनोद कुमार ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि विक्रम सिंह निवासी पालोता का बास, 18 राज राइफल्स में हवलदार पद पर तैनात थे और वर्तमान में उनकी पोस्टिंग पंजाब के अबोहर में थी।
झुंझुनूं। सूरजगढ़ के ग्राम पलोता का बास निवासी सेना के हवलदार की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। 40 वर्षीय हवलदार विक्रम सिंह छुट्टी पर घर आया था। मंगलवार रात वह ड्यूटी ज्वॉइन करने के लिए जा रहा था। घर से निकलने के बाद रास्ते में 2 युवकों ने उसका किडनैप कर लिया। दोनों युवक हवलदार को स्कॉर्पियो में डालकर घर ले गए और बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद हवलदार को गंभीर हालत में घर के बाहर पटक दिया। जवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई विनोद कुमार ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि विक्रम सिंह निवासी पालोता का बास, 18 राज राइफल्स में हवलदार पद पर तैनात थे और वर्तमान में उनकी पोस्टिंग पंजाब के अबोहर में थी।
विक्रम सिंह 7 जून को छुट्टी पर गांव आए थे। मंगलवार रात को वह ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले थे। रास्ते में स्कॉर्पियो सवार गांव के ही दो युवकों ने उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाया और खुद के घर ले जाकर बेरहमी से मारपीट की। आरोपियों ने उसे गंभीर हालत में घर से बाहर लाकर पटक दिया। मामले में पुलिस ने दो युवकों को डिटेन कर लिया है।

Comment List