स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान का शुभारंभ : स्वच्छता को स्वभाव, संस्कार और संस्कृति से जोड़ने का संकल्प लें: धनखड़

स्वच्छता अभियान से पहले देश कचरे के चक्कर में फंसा था, आज कचरा चक्रीय अर्थव्यवस्था में फंसा है

स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान का शुभारंभ : स्वच्छता को स्वभाव, संस्कार और संस्कृति से जोड़ने का संकल्प लें: धनखड़

कार्यक्रम स्थल पर धनकड़ ने पत्नी सुदेष धनकड़ के साथ एक पेड मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया।

झुंझुनूं। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आमजन का आह्नान किया वे स्वच्छता को स्वभाव, संस्कार और संस्कृति से जोड़ने का संकल्प लें। धनखड़ स्थानीय परमीव पीरूसिंह राजकीय सीनियर सैकण्डरी विद्यालय में स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के शुभारम्भ पर समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि महान व्यक्तित्तव के धनी का आज जन्मदिन है, तो दूसरे महापुरुष का 2 अक्टूबर को, इन 15 दिनों का विशेष महत्व है। सभी मिलकर इस पखवाड़े में स्वच्छता अभियान में एकजुट हो जाएं व सभी तन-मन-धन से लगकर इसे सार्थक बनाएं। उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छता एक सेवा है। यह मानवता के प्रति एक उत्कृष्ट प्रतिबद्धता है। यह एक ऐसी सेवा है जिसका लाभ सभी को मिलता है। हमें इसको खुले मन से अपनाना चाहिए। जब पूरा समाज इस दिशा में एकजुट होकर काम करेगा तो मैं पूर्ण रूप से आशावान हूं कि हम एक स्वच्छ और सशक्त भारत का निर्माण कर पाएंगे।

उन्होंने कहा कि  इस दशक के दौरान प्रधानमंत्री की पहल की वजह से लोगों की मानसिकता में क्रांतिकारी और व्यापक परिवर्तन आया है स्वच्छता के प्रति उनकी दृष्टि बदली है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2014 को लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्घोष से एक दशक में दुनिया का सबसे बड़ा क्रांतिकारी कदम साबित हुआ है, यह देश में निरंतरता से बदलाव का प्रतीक है। स्वच्छ भारत अभियान की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते उपराष्ट्रपति ने कहा कि एक समय 130 करोड़ के देश में हर घर टॉयलेट का लक्ष्य अकल्पनीय था लेकिन पीएम की पहल से आज आया यह बदलाव भारत की प्रगति में मील का पत्थर साबित हुआ है। भारत में स्वच्छ भारत अभियान से सृजित रोजगार पर जोर देत उपराष्ट्रपति ने कहा कि देश में इस समय हमारे पास 10 हजार स्वयं सहायता समूह हैं जो इस मिशन से अपनी आजीविका कमा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से देश में नारी शक्ति को आर्थिक विकास और आत्मनिर्भरता की एक नई गति मिली है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान ने शौचालय बनाकर माताओं, बहनों के जीवन से एक अभिशाप को ख़त्म किया है। स्वच्छता अभियान से पहले देश कचरे के चक्कर में फंसा था, आज कचरा चक्रीय अर्थव्यवस्था में फ ंसा हुआ है। देश में इस समय हमारे पास 10 हजार स्वयं सहायता समूह हैं जो इस मिशन से अपनी आजीविका कमा रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर धनकड़ ने पत्नी सुदेष धनकड़ के साथ एक पेड मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया।

Read More आराध्य गोविन्द देवजी और मोतीडूगंरी गणेश मंदिर में दर्शनों के लिए दिनभर उमड़े श्रद्धालु

सफाईकर्मी की बेटी को संसद आने का न्यौता
उन्होंने सफाईकर्मियों से कहा कि उनका कार्य गांधीजी के संकल्प को पूरा करता है। प्रतापगढ़ के सफाईकर्मी और उसकी बेटी को संसद आने का न्यौता देते एक सप्ताह के लिए मेहमान नवाजी का भी न्यौता दिया।  

Read More असर खबर का - जंगल कटाई कार्य की सीएडी विभाग की मस्टरोल हुई प्रारंभ

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह इस बार उदयपुर में होगा आयोजित राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह इस बार उदयपुर में होगा आयोजित
इस वर्ष 26 जनवरी का गणतंत्र दिवस समारोह जयपुर के स्थान पर उदयपुर में आयोजित होगा
सरकार की नीतियों से करोड़ों लोगों की आर्थिक स्थिति हुई कमजोर : प्रियंका
सभी पुलिसकर्मी आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का करें प्रयास : साहू
कांग्रेस की मजबूत जड़ों के कारण जुड़ रहे कार्यकर्ता, सरकार को मिलकर चेताएंगे : तिवाड़ी
युवा 'विकसित भारत' के संकल्प को पूरा करने में निभाएं भागीदारी : बागड़े
स्लीपर कोच बस की ट्रेलर से टक्कर, 20 यात्री घायल
बंगाल में दुलाला की गोली मारकर हत्या, ममता बनर्जी के थे करीबी सहयोगी