कांस्टेबल की शहादत के बाद जागा पुलिस प्रशासन, बजरी माफियाओं के खिलाफ 85 वर्गकिलोमीटर में सर्च

कुड़ी- विवेक विहार की पंचायतों में पुलिस की रेड

कांस्टेबल की शहादत के बाद जागा पुलिस प्रशासन, बजरी माफियाओं के खिलाफ 85 वर्गकिलोमीटर में सर्च

डीसीपी राजर्षि राज ने बताया, पंचायतों में चिन्हित स्थानों पर अवैध बजरी खनन एवं परिवहन का पता लगाकर अवैध बजरी ढुलाई में लगे अवैध वाहनों की धरपकड़ करने साथ ही वांछित अपराधियों को भी पकड़ा गया है।

जोधपुर। अवैध बजरी खनन एवं परिवहन को लेकर दो दिन पहले लूणी थाने के एक जवान को अपनी जान गंवानी पड़ी। इसके बाद कमिश्नरेट का पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर आया है। गुरुवार सुबह सात बजे से दो सौ पुलिस कर्मियों की टीमों ने 85 वर्गकिलोमीटर दायरे में फैली कई पंचायतों में एक साथ रेड दी। इसके तहत लूणी, कुड़ी और विवेक विहार की ग्राम पंचायतों को चिह्नित कर एक साथ रेड की गई। पुलिस ने अवैध बजरी खनन में प्रयुक्त अवैध वाहनों की धरपकड़ के साथ भारी मात्रा में बजरी का स्टॉक भी पकड़ा है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राज ने बताया, सुबह सात बजे से लूणी की 25 ग्राम पंचायतों, कुड़ी- विवेक विहार की पंचायतों को चिन्हित कर एक साथ रेड दी गई है। इसमें 8 एडीसीपी, 4 एसीपी, 13 एसएचओ- सबइंस्पेक्टर सहित 175 पुलिस कर्मियों को अलग-अलग टीमें बनाकर लगाया गया है। डीसीपी राजर्षि राज ने बताया, पंचायतों में चिन्हित स्थानों पर अवैध बजरी खनन एवं परिवहन का पता लगाकर अवैध बजरी ढुलाई में लगे अवैध वाहनों की धरपकड़ करने साथ ही वांछित अपराधियों को भी पकड़ा गया है।

पांच माह से 18 नाकों पर चल रही कार्रवाई 
डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज ने कांस्टेबल सुनील की मौत पर दुख जताते हुए कहा, पिछले पांच माह से जिला पश्चिम में अवैध बजरी के खनन एवं परिवहन को लेकर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। कईयों की संपत्ति भी सीज की गई है। 

छह प्रकरण दर्ज 
डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज वर्मा ने बताया, एरिया डोमिनेशन के दौरान कुल 06 प्रकरण दर्ज किए। एक प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर 1.5 किलोग्राम अवैध अफीम का दूध एवं एक स्कोर्पियों गाड़ी बरामद की गई। 2 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए। 3 प्रकरण एमएमआरडी के तहत दर्ज किए गए। वहीं कार्रवाई में कुल 4200 टन अवैध बजरी खनन का स्टॉक जब्त किया गया।  इसके साथ ही कुल 78 वाहन जब्त किए गए। जिसमें 46 डंपर, 01 ट्रक, 08 जेसेबी, 02 ट्रेक्टर मय ट्रोली, 02 स्कोर्पियों, 05 बोलेरो, 01 पिकअप, 02 केम्पर, 01 क्रेटा, 01 स्वीफ्ट, 01 आॅल्टों, 08 मोटरसाईकिल जब्त की। 08 स्थायी वारंट, 02 गिरफ्तारी वारंटियों, 01 वांछित अपराधी जो एमएमआरडी एक्ट में वांछित था को गिरफ्तार किया एवं 13 व्यक्तियों के विरुद्ध 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई। 

Read More जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट संचालन में सुधार : अधिकांश उड़ानें समय पर, यात्रियों ने महसूस की राहत

यातायात पुलिस ने भी की कार्रवाई
कमिश्नरेट की यातायात पुलिस की ओर से गत तीन दिन में कार्रवाई करते हुए 30 डंपर जब्त किए एवं 17 डंपर का चालान बनाया।

Read More जमीन विवाद में दो पक्ष भिडे़ : 20 राउंड फायरिंग, एक युवक के पैर में लगी गोली ; अस्पताल मेंं भर्ती

चार लोगों की इंस्टाग्राम आईडी बंद करवाई
बुधवार को की गई कार्रवाई के समय पुलिस ने चार लोगों की इंस्टग्राम आईडी को भी बंद करवाया।

Read More अमृत 2.0 : राजस्थान के 183 शहरों में अभी पानी का इंतजार, प्रशासन का कहना- योजना को चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है पूरा

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री ही संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।...
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण
आम आदमी की जेब पर फिर पड़ेगी की महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे महीने शून्य से नीचे
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, बिना नंबर की क्रेटा कार व 49 हजार नकद बरामद
दरभंगा से लगातार हैं 6 बार के विधायक संजय सरावगी बने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिम्मेदारी मिलते ही दिया संगठन को मजबूत करने का संदेश
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, एक दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा