कांस्टेबल की शहादत के बाद जागा पुलिस प्रशासन, बजरी माफियाओं के खिलाफ 85 वर्गकिलोमीटर में सर्च

कुड़ी- विवेक विहार की पंचायतों में पुलिस की रेड

कांस्टेबल की शहादत के बाद जागा पुलिस प्रशासन, बजरी माफियाओं के खिलाफ 85 वर्गकिलोमीटर में सर्च

डीसीपी राजर्षि राज ने बताया, पंचायतों में चिन्हित स्थानों पर अवैध बजरी खनन एवं परिवहन का पता लगाकर अवैध बजरी ढुलाई में लगे अवैध वाहनों की धरपकड़ करने साथ ही वांछित अपराधियों को भी पकड़ा गया है।

जोधपुर। अवैध बजरी खनन एवं परिवहन को लेकर दो दिन पहले लूणी थाने के एक जवान को अपनी जान गंवानी पड़ी। इसके बाद कमिश्नरेट का पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर आया है। गुरुवार सुबह सात बजे से दो सौ पुलिस कर्मियों की टीमों ने 85 वर्गकिलोमीटर दायरे में फैली कई पंचायतों में एक साथ रेड दी। इसके तहत लूणी, कुड़ी और विवेक विहार की ग्राम पंचायतों को चिह्नित कर एक साथ रेड की गई। पुलिस ने अवैध बजरी खनन में प्रयुक्त अवैध वाहनों की धरपकड़ के साथ भारी मात्रा में बजरी का स्टॉक भी पकड़ा है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राज ने बताया, सुबह सात बजे से लूणी की 25 ग्राम पंचायतों, कुड़ी- विवेक विहार की पंचायतों को चिन्हित कर एक साथ रेड दी गई है। इसमें 8 एडीसीपी, 4 एसीपी, 13 एसएचओ- सबइंस्पेक्टर सहित 175 पुलिस कर्मियों को अलग-अलग टीमें बनाकर लगाया गया है। डीसीपी राजर्षि राज ने बताया, पंचायतों में चिन्हित स्थानों पर अवैध बजरी खनन एवं परिवहन का पता लगाकर अवैध बजरी ढुलाई में लगे अवैध वाहनों की धरपकड़ करने साथ ही वांछित अपराधियों को भी पकड़ा गया है।

पांच माह से 18 नाकों पर चल रही कार्रवाई 
डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज ने कांस्टेबल सुनील की मौत पर दुख जताते हुए कहा, पिछले पांच माह से जिला पश्चिम में अवैध बजरी के खनन एवं परिवहन को लेकर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। कईयों की संपत्ति भी सीज की गई है। 

छह प्रकरण दर्ज 
डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज वर्मा ने बताया, एरिया डोमिनेशन के दौरान कुल 06 प्रकरण दर्ज किए। एक प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर 1.5 किलोग्राम अवैध अफीम का दूध एवं एक स्कोर्पियों गाड़ी बरामद की गई। 2 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए। 3 प्रकरण एमएमआरडी के तहत दर्ज किए गए। वहीं कार्रवाई में कुल 4200 टन अवैध बजरी खनन का स्टॉक जब्त किया गया।  इसके साथ ही कुल 78 वाहन जब्त किए गए। जिसमें 46 डंपर, 01 ट्रक, 08 जेसेबी, 02 ट्रेक्टर मय ट्रोली, 02 स्कोर्पियों, 05 बोलेरो, 01 पिकअप, 02 केम्पर, 01 क्रेटा, 01 स्वीफ्ट, 01 आॅल्टों, 08 मोटरसाईकिल जब्त की। 08 स्थायी वारंट, 02 गिरफ्तारी वारंटियों, 01 वांछित अपराधी जो एमएमआरडी एक्ट में वांछित था को गिरफ्तार किया एवं 13 व्यक्तियों के विरुद्ध 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई। 

Read More Weather Update : दिन में आसमान साफ रहने से तेज धूप, फिर से छाएंगे बादल ; सर्दी का असर कम

यातायात पुलिस ने भी की कार्रवाई
कमिश्नरेट की यातायात पुलिस की ओर से गत तीन दिन में कार्रवाई करते हुए 30 डंपर जब्त किए एवं 17 डंपर का चालान बनाया।

Read More प्रवासी राजस्थानी दिवस : राज्यपाल बागड़े ने कार्यक्रम को बताया प्रवासियों से जोड़ने वाला महत्त्वपूर्ण मंच, कहा- ऐसे आयोजनों से न सिर्फ आपसी संवाद बढ़ता है, बल्कि राज्य की संस्कृति और परंपराओं से प्रवासियों का गहरा जुड़ाव भी होता है मजबूत

चार लोगों की इंस्टाग्राम आईडी बंद करवाई
बुधवार को की गई कार्रवाई के समय पुलिस ने चार लोगों की इंस्टग्राम आईडी को भी बंद करवाया।

Read More फतेहपुर के पास बड़ा हादसा : स्लीपर बस और ट्रक में भिड़ंत, 3 श्रद्धालुओं की मौत

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश