कृषि विश्वविद्यालय की पहल वन हेल्थ के तहत होगी पूर्ण प्राकृतिक खेती : कुलगुरु डॉ. अरुण कुमार 

कृषि, आयुर्वेद विवि व एपीएन स्विटजरलैंड की साझेदारी में मारवाड़ के औषधीय पौधों पर होगी रिसर्च

कृषि विश्वविद्यालय की पहल वन हेल्थ के तहत होगी पूर्ण प्राकृतिक खेती : कुलगुरु डॉ. अरुण कुमार 

उन्होंने बताया, इस प्रोजेक्ट के तहत हानिकारक रासायनिक उर्वरक के बढ़ते दुष्प्रभाव को देखते हुए औषधीय पौधों की पूरी तरह प्राकृतिक तरीके से पैदावार की जाएगी।

जोधपुर। पश्चिमी राजस्थान औषधीय पौधों का हब हैं, इन पौधों पर अनुसंधान की अपार संभावनाएं है, मगर अब तक इस क्षेत्र में असंगठित रूप से काम चल रहा है। अब कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर वन हेल्थ की पहल करते हुए औषधीय पौधों पर पहली बार संयुक्त रूप से राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय व विदेशी संस्थान एग्रो फॉरेस्ट्री प्रमोशन नेटवर्क स्विट्जरलैंड के साथ मिलकर कार्य करेगा। इस प्रोजेक्ट पर कार्य करने के लिए स्वीटजरलैंड, इजिप्ट व युगांडा से आए हुए विदेशी प्रतिनिधियों ने दोनों विश्वविद्यालयों में पांच दिवसीय दौरा किया है। इसके साथ ही प्रोजेक्ट से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बैठक के दौरान चर्चा की। कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. अरुण कुमार ने बैठक की अध्यक्षता के दौरान बताया, प्रोजेक्ट के तहत औषधीय पौधों को लेते हुए वन हेल्थ पर फोकस किया जाएगा। वन हेल्थ कृषि विश्वविद्यालय की पहल है। इस के लिए तीनों संस्थाएं आपसी वित्तीय सहयोग से मिलकर काम करेगी।

उन्होंने बताया, इस प्रोजेक्ट के तहत हानिकारक रासायनिक उर्वरक के बढ़ते दुष्प्रभाव को देखते हुए औषधीय पौधों की पूरी तरह प्राकृतिक तरीके से पैदावार की जाएगी। तीनों संस्थानों का उद्देश्य औषधीय पौधों की गुणवत्ता सुधार सहित किसानों की आय वृद्धि भी है।  वैश्विक स्वास्थ्य को मिलेगा बढ़ावा- बैठक में मौजूद आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति ने कहा, यह संयुक्त शोध परियोजना वैश्विक स्वास्थ्य और एवं पारंपरिक आयुर्वेदिक चिकित्सा की दिशा में अत्यंत लाभकारी साबित होगा। 

होंगे क्लीनिकल ट्रायल
प्रोजेक्ट के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप पगारिया ने बताया, संयुक्त शोध परियोजना में अश्वगंधा, शंखपुष्पी, शनाय, गोखरू, सतावर, ग्वारपाठा लेमनग्रास सहित अन्य विभिन्न औषधिय घास पर काम किया जाएगा। 

ये अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि रहे उपस्थित
विदेशी प्रतिनिधियों में रोलैंड फ्रूटिंग अध्यक्ष एपीएन स्वीटजरलैंड, लकी मुकासा कृषि कंसल्टेंट युगांडा, मिस अंगेला हॉफमैन, सेकेएम, डॉ. साबेर हेंदावी हेलियोप्सिस यूनिवर्सिटी इजिप्ट, नाहला मोहम्मद रेहाब इब्राहिम एवं परियोजना समन्वयक कुमार नीरज मौजूद रहे।

Read More सोशल मीडिया पर बघेरे का वीडियो वायरल, वन टीम ने गश्त शुरू की

प्रदर्शन इकाई लगाई जाएगी
पहले वर्ष इन पौधों की कृषि विश्वविद्यालय व आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में प्रदर्शन इकाई लगाई जाएगी। दूसरे वर्ष इनका गुणन कर क्लिनिकल ट्रायल किए जाएंगे। ट्रायल के बाद उनकी औषधिय गुणवत्ता के आधार पर कमर्शियल उपयोग किया जाएगा। यह पूरी तरह प्राकृतिक रूप से किया जाएगा। प्राकृतिक उत्पादों की बाजार में बढ़ती मांग को देखते हुए किसानों की आयवृद्धि में भी ये लाभकारी रहेगा। बैठक के दौरान वित्त नियंत्रक अंजली यादव, परियोजना की प्रधान अन्वेषक डॉ. कृष्णा सहारन, डॉ. जेआर वर्मा, प्रो. एसके मूंड, आयुर्वेद विश्वविद्यालय से प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. चंदनसिंह सहित अन्य अधिकारी व निर्देशक मौजूद रहे।

Read More मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सचिवालय लाइब्रेरी भवन का किया निरीक्षण, जन सम्पर्क पोर्टल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को मोतीदुगरी गणेश मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री...
दिल्ली में घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित, चार फ्लाइट जयपुर डायवर्ट
एसआई पेपर लीक : 3 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और डमी कैंडिडेट वीडीओ गिरफ्तार, सेल्फ सरेंडर की अपील
हाईवे पर 6 गाड़ियां भिड़ीं : महिला सहित चार यात्रियों की मौत, नहीं हो पाई मृतकों की शिनाख्त ; कई घायल उदयपुर रेफर
पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग