हाय रे जोधपुर की ऐसी सड़के: मगरा पूंजला के रावला बेरा और खेड़ी वाला बेरा क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग घटनाएं

एक स्थान पर स्कूल बस तो दूसरी जगह पर सिटी बस फंसी, निगम ने शुरू की मरम्मत की कवायद

 हाय रे जोधपुर की ऐसी सड़के: मगरा पूंजला के रावला बेरा और खेड़ी वाला बेरा क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग घटनाएं

मुख्य मार्ग से गुजर रही थी बस, अचानक धंसी सड़क तो पिछले पहिए विशाल गड्‌ढा में फंसे, गनीमत रही कि बस उसमें पूरी समाने से बची

जोधपुर। शहर के माता का थान मगरा पूंजला इलाके के रावला बेरा और खेड़ी वाला बेरा क्षेत्र में बुधवार को दो अलग-अलग जगह पर सड़क धंस गई। इनमें रावला बेरा इलाके में हुए हादसे में एक स्कूल बस के पिछले पहिए बीच सड़क पर धंस गए, जबकि, खेड़ी वाला बेरा  क्षेत्र में ऐसे ही एक गड्‌ढे में सिटी बस फंस गई। इन दोनों ही हादसों में वाहन चालक बीच सड़क पर गड्‌ढे देख नहीं पाए, क्योंकि यहां गंदा पानी फैला हुआ था। गनीमत रही कि विशाल गड्ढे में स्कूल बस उल्टी होते-होते बची। अचानक हुए इस हादसे से बस में सवार दो बच्चे चीख पड़े। हादसे के बाद आसपास के लोग उस ओर दौड़े और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।   

वार्ड 71 में रहने वाले प्रत्यक्षदशियों के अनुसार खेड़ी वाला बेरा के पास सीवरेज लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है और यहां बना गड्‌ढा भी गंदे पानी के ओवर फ्लो की वजह से गड्‌ढे के चारों ओर फैला हुआ है। इसके चलते राह चलते वाहन चालकों को यह गड्ढा नजर नहीं आता है। बुधवार सुबह एक स्कूल बस बीच सड़क से निकलने लगी, तो पहले से बना गड्‌ढा अचानक ही सड़क धंसने से बड़ा हो गया और बस के पिछले पहिए पूरी तरह से गड्‌ढे में समा गए। इसमें सवार होकर स्कूल जा रहे दो बच्चे भी चीखे तो आसपास के लोग भी उस तरफ दौड़े। बाद में मौके पर पहुंची क्रेन की मदद से स्कूल बस को बाहर निकाला जा सका।

एक ही इलाके में तीन-चार हादसे, बड़ी जनहानि टली
क्षेत्रवासियों के अनुसार रावला बेरा क्षेत्र से गुजरती एक स्कूल बस यहां धंस गई थी, जिसे बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। इसी तरह, खेड़ी वाला बेरा क्षेत्र में एक सिटी बस चालक को पानी की वजह से गड्‌ढे का पता ही नहीं चल पाया। इससे सिटी बस का अगला हिस्सा यहां फंस गया। इसे बाहर निकालने के लिए भी क्रेन बुलवानी पड़ी। इतना ही नहीं, दिन के समय इसी गड्‌ढे में एक मवेशी भी इसमें गिर गया था, लेकिन किसी तरह उसकी जान बच गई। इससे पहले मंगलवार रात को भी एक बस के पहिए भी इसी गड्‌ढे में धंस गए थे। गनीमत रही कि इन हादसों में बड़ी जनहानि टल गई।


अलसुबह शुरू हुआ मरम्मत का काम, पूरी रात चला
वार्ड 71 के पार्षद भैरूसिंह परिहार ने बताया कि खेड़ी वाला बेरा और रावला बेरा क्षेत्र में हादसों का पता चलने पर अलसुबह 4 बजे वे मौके पर पहुंच गए थे। इसके बाद निगम अधिकारियों व पुलिस को सूचना दी गई। खेड़ी वाला बेरा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सीवरेज लाइन की मरम्मत के लिए तत्काल काम शुरू करवाया। बुधवार देर रात तक यहां नए पाइप बिछाने का काम चलता रहा। परिहार के अनुसार पूरी रात काम जारी रखने के लिए अलग टीम की व्यवस्था की गई है। सुबह पुनः 9 बजे से मरम्मत कार्य करवाया |

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश