हाय रे जोधपुर की ऐसी सड़के: मगरा पूंजला के रावला बेरा और खेड़ी वाला बेरा क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग घटनाएं
एक स्थान पर स्कूल बस तो दूसरी जगह पर सिटी बस फंसी, निगम ने शुरू की मरम्मत की कवायद
मुख्य मार्ग से गुजर रही थी बस, अचानक धंसी सड़क तो पिछले पहिए विशाल गड्ढा में फंसे, गनीमत रही कि बस उसमें पूरी समाने से बची
जोधपुर। शहर के माता का थान मगरा पूंजला इलाके के रावला बेरा और खेड़ी वाला बेरा क्षेत्र में बुधवार को दो अलग-अलग जगह पर सड़क धंस गई। इनमें रावला बेरा इलाके में हुए हादसे में एक स्कूल बस के पिछले पहिए बीच सड़क पर धंस गए, जबकि, खेड़ी वाला बेरा क्षेत्र में ऐसे ही एक गड्ढे में सिटी बस फंस गई। इन दोनों ही हादसों में वाहन चालक बीच सड़क पर गड्ढे देख नहीं पाए, क्योंकि यहां गंदा पानी फैला हुआ था। गनीमत रही कि विशाल गड्ढे में स्कूल बस उल्टी होते-होते बची। अचानक हुए इस हादसे से बस में सवार दो बच्चे चीख पड़े। हादसे के बाद आसपास के लोग उस ओर दौड़े और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
वार्ड 71 में रहने वाले प्रत्यक्षदशियों के अनुसार खेड़ी वाला बेरा के पास सीवरेज लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है और यहां बना गड्ढा भी गंदे पानी के ओवर फ्लो की वजह से गड्ढे के चारों ओर फैला हुआ है। इसके चलते राह चलते वाहन चालकों को यह गड्ढा नजर नहीं आता है। बुधवार सुबह एक स्कूल बस बीच सड़क से निकलने लगी, तो पहले से बना गड्ढा अचानक ही सड़क धंसने से बड़ा हो गया और बस के पिछले पहिए पूरी तरह से गड्ढे में समा गए। इसमें सवार होकर स्कूल जा रहे दो बच्चे भी चीखे तो आसपास के लोग भी उस तरफ दौड़े। बाद में मौके पर पहुंची क्रेन की मदद से स्कूल बस को बाहर निकाला जा सका।
एक ही इलाके में तीन-चार हादसे, बड़ी जनहानि टली
क्षेत्रवासियों के अनुसार रावला बेरा क्षेत्र से गुजरती एक स्कूल बस यहां धंस गई थी, जिसे बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। इसी तरह, खेड़ी वाला बेरा क्षेत्र में एक सिटी बस चालक को पानी की वजह से गड्ढे का पता ही नहीं चल पाया। इससे सिटी बस का अगला हिस्सा यहां फंस गया। इसे बाहर निकालने के लिए भी क्रेन बुलवानी पड़ी। इतना ही नहीं, दिन के समय इसी गड्ढे में एक मवेशी भी इसमें गिर गया था, लेकिन किसी तरह उसकी जान बच गई। इससे पहले मंगलवार रात को भी एक बस के पहिए भी इसी गड्ढे में धंस गए थे। गनीमत रही कि इन हादसों में बड़ी जनहानि टल गई।
अलसुबह शुरू हुआ मरम्मत का काम, पूरी रात चला
वार्ड 71 के पार्षद भैरूसिंह परिहार ने बताया कि खेड़ी वाला बेरा और रावला बेरा क्षेत्र में हादसों का पता चलने पर अलसुबह 4 बजे वे मौके पर पहुंच गए थे। इसके बाद निगम अधिकारियों व पुलिस को सूचना दी गई। खेड़ी वाला बेरा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सीवरेज लाइन की मरम्मत के लिए तत्काल काम शुरू करवाया। बुधवार देर रात तक यहां नए पाइप बिछाने का काम चलता रहा। परिहार के अनुसार पूरी रात काम जारी रखने के लिए अलग टीम की व्यवस्था की गई है। सुबह पुनः 9 बजे से मरम्मत कार्य करवाया |

Comment List