दो सहयोगियों के साथ कुख्यात बदमाश डैनी गिरफ्तार : दस हजार का इनाम, 10 संगीन मामलों में चल रहा था फरार
पुलिस से बचने के लिए नहीं रखता था मोबाइल फोन
6 साल से फरार और 10 हजार के इनामी बदमाश सूरज उर्फ डैनी उर्फ शेरू मीना को गिरफ्तार किया है। हिस्ट्री सीटर पर चोरी, लूट, अपहरण, हत्या, आर्म्स एक्ट और मारपीट जैसे संगीन धाराओं में मामले चल रहे हैं। पुलिस के अनुसार सूचना कि भोपुर गांव के हार में हिस्ट्रीशीटर सूरज उर्फ डैनी घूम रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस को देख तीन बदमाश स्कॉर्पियो को लेकर भाग निकले।
नांगलशेरपुर। बालघाट पुलिस ने 6 साल से फरार और 10 हजार के इनामी बदमाश सूरज उर्फ डैनी उर्फ शेरू मीना को गिरफ्तार किया है। हिस्ट्री सीटर पर चोरी, लूट, अपहरण, हत्या, आर्म्स एक्ट और मारपीट जैसे संगीन धाराओं में मामले चल रहे हैं। पुलिस के अनुसार सूचना कि भोपुर गांव के हार में हिस्ट्रीशीटर सूरज उर्फ डैनी घूम रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस को देख तीन बदमाश स्कॉर्पियो को लेकर भाग निकले। इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर खेतों में जाकर स्कॉर्पियो पलट गई, जिससे बदमाश गाड़ी के नीचे दब गए। इनमें से सूरज उर्फ डैनी एवं इसे सहयोग करने वाले रवि मीना निवासी मंडेरू थाना टोडाभीम और हिमांशु मीना निवासी नांगल सुल्तानपुर को अपराधी का सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से बचने के लिए नहीं रखता था मोबाइल फोन
पुलिस ने बताया की हिस्ट्रीसीटर सूरज जयपुर, सवाई माधोपुर एवं करौली जिले के विभिन्न स्थानों में दर्ज 10 मामलों में स्थाई वारंट चल रहा है। वह दो मामलों में फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया की बदमाश गिरफ्तारी से बचने के लिए मोबाइल सिम नहीं रखता था , वहीं हर 15 दिन में ठिकाना बदलता रहता था। जिसके कारण वह 6 साल से पुलिस की पहुंच से दूर बना हुआ था।

Comment List