बारिश में भीगा कारोबार, अब त्यौहारों में सवरेंगे बाजार
जुलाई में 40 से 50 प्रतिशत तक घटी बिक्री
अब अगस्त में व्यापारियों को संजीवनी की उम्मीद।
कोटा। जुलाई माह की भारी बारिश ने कोटा के व्यापार को करारा झटका दिया है। खुदरा से लेकर थोक बाजार तक में ग्राहकी बुरी तरह प्रभावित हुई। लगातार बारिश के कारण बाजारों में ग्राहकों की आवाजाही कम रही, जिससे अधिकांश दुकानों में बिक्री में 40 से 50 प्रतिशत तक की गिरावट आई। खासकर कपड़ा व्यापार, जूतों-चप्पलों, स्टेशनरी, मिठाई और होलसेल मार्केट में ग्राहकी में भारी गिरावट दर्ज की गई। व्यापारियों का कहना है कि जुलाई महीने में हुई बारिश के कारण ग्राहकों की बाजारों में आवाजाही कम रही, जिससे बिक्री पर सीधा असर पड़ा। हालांकि अब अगस्त में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस और गणेश चतुर्थी जैसे त्यौहारों की तैयारी शुरू हो गई है। व्यापारियों को उम्मीद है कि अगस्त में बाजार फिर से रफ्तार पकड़ेगा।
अब राखी व अन्य त्यौहारों से बढ़ी उम्मीदें
अब अगस्त का महीना शुरू होते ही व्यापारियों के चेहरे पर उम्मीद की चमक लौट आई है। राखी, स्वतंत्रता दिवस, कृष्ण जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे त्यौहारों के चलते बाजारों में रौनक लौटने लगी है। राखी के लिए खास डिजाइन और थीम वाली राखियां राजस्थान के अलावा दिल्ली, लखनऊ और गुजरात से मंगाई गई हैं। महिला ग्राहकों के लिए ब्यूटी पार्लर, कॉस्मेटिक्स, गहने और पारंपरिक परिधान बेचने वाले दुकानदारों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। मिठाई दुकानों पर स्पेशल आॅर्डर बुकिंग शुरू हो गई है और राखी गिफ्ट पैकिंग का काम भी जोरों पर है।
व्यापारियों ने यूं बताई अपनी पीड़ा
महावीर नगर सेक्टर-1 में कपड़े की दुकान चलाने वाले अमित वर्मा ने बताया कि पूरे महीने में मुश्किल से आधा व्यापार ही हो पाया। बारिश की वजह से ग्राहक बाहर नहीं निकले। घंटाघर बाजार में चप्पल विक्रेता मोहित जैन कहते हैं कि बारिश के कारण सड़कों पर भीड़ कम हो गई। बच्चों के स्कूल खुलने के बाद भी फुटवियर की मांग नहीं आई। घंटाघर में बर्तन और गिफ्ट आइटम्स की दुकान चलाने वाले राजेश बंसल पिछले 15 साल से राखी सीजन में बिक्री के लिए हर बार नया स्टॉक मंगवाते हैं। इस बार उन्होंने भी 60 हजार का नया माल स्टॉक किया, लेकिन जुलाई के अंतिम दिनों तक काउंटर तक कोई ग्राहक नहीं आया।
अगस्त में प्रमुख त्यौहारों के दौरान कारोबार की संभावित वृद्धि (प्रतिशत में)
व्यापार क्षेत्र जुलाई में गिरावट अगस्त में अपेक्षित कारोबार संभावित वृद्धि (%)
कपड़ा और रेडीमेड गारमेंट 40% 85.90% तक 30% से 35%
राखी व गिफ्ट आइटम 50% 90 से 95% तक 40% से 45%
मिठाई, नमकीन व खाद्य सामग्री 30% 100% या अधिक 35% से 40%
कॉस्मेटिक्स व चूड़ी बाजार 40% 95 से 100% तक 40% से 50%
इलेक्ट्रॉनिक्स व मोबाइल 33% 90 से 100% तक 30% से 35%
बारिश से बाजारों में छाया रहा सन्नाटा
शहर में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार हो रही बारिश ने जहां आमजन को गर्मी से राहत दी, वहीं बाजारों में कारोबार की रफ्तार मंद कर दिया। जुलाई माह में लगातार भीगते मौसम के चलते लोग घरों में सिमट गए। कई छोटे दुकानदारों ने तो दुकानें समय से पहले ही बंद कर दीं। जुलाई के अधिकांश दिनों में बारिश होने से शहर के प्रमुख बाजारों महावीर नगर, गुमानपुरा, घंटाघर, तलवंडी, किशोरपुरा और अनंतपुरा में कारोबार धीमा रहा। स्थानीय दुकानदार विनय अग्रवाल ने बताया कि बारिश में ग्राहक आने में हिचकते हैं। खासकर फैशन और गिफ्ट आइटम्स की बिक्री लगभग ठप रही। वहीं इलेक्ट्रॉनिक सामान और फर्नीचर के व्यापारियों का भी यही हाल रहा। ग्राहक कम निकलने से कई दुकानदारों ने तय समय से पहले दुकानें बंद करनी शुरू कर दीं थी।
हमने तो लगभग उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन अब अगस्त में त्यौहारों के चलते फिर से ग्राहकों की भीड़ आने की संभावना बन रही है। त्यौहारों का मौसम ही दुकानदारों के लिए संजीवनी होता है।
- शबनम बेगम, चूड़ी विक्रेता
बारिश के मौसम में तो इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों पर ग्राहकों के दीदार को ही तरस गए। पूरे मार्केट में ग्राहकी काफी कम हुई। अब राखी का त्यौहार नजदीक आ गया, ऐसे में अब राखी गिफ्ट्स में स्मार्ट गैजेट्स की नई रेंज उतारी है।
-अभिषेक शर्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स विक्रेता
बारिश के मौसम में मिठाई का कारोबार भी प्रभावित हुआ है। अब राखी त्यौहार के चलते मिठाई की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इस बार गिफ्ट बॉक्स के कस्टम पैकेज ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।
- प्रमोद गुप्ता, स्वीट्स संचालक
इस साल लगातार बारिश के कारण
जुलाई में बारिश के कारण कोटा में व्यापार काफी प्रभावित हुआ है। इस मौसम में कारोबार में 40 से 50 फीसदी तक की गिरावट आई है। पर्यटकों की भी आवाजाही कम रही। अब अगस्त के त्यौहारों से बाजारों में फिर से जान आने की उम्मीद है।
- अशोक माहेश्वरी, महासचिव, कोटा व्यापार महासंघ

Comment List