कंटेनर और कार में भिड़ने के बाद लगी आग, कार सवार जिंदा जला
दो कार सवारों की लोगों ने जान बचाई
रामगंजमंडी थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि गुजरात के सूरत निवासी राकेश मौर्य, दिनेश और जयंत कार में सवार थे।
कोटा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रामगंजमंडी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक कार और कंटेनर की जोरदार टक्कर से कार में आग लग गई। कार सवार एक व्यक्ति की जिन्दा जलने से मौत हो गई और दो घायल हो गए। मृतक की पहचान राकेश कुमार मौर्य पुत्र चुन्नीलाल मोरिया निवासी सुंदरम रेजीडेंसी जिला सूरत गुजरात के रूप में हुई थी। पुलिस ने मृतक के परिजनों के आने पर सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें सौंप दिया। जबकि हादसे में दिनेश भाई पुत्र बाबूलाल भाई निवासी 18 जी आईडीसी कॉलोनी पांडेसरा सूरत तथा जयंत गोहिल पुत्र केशव भाई गोहिल निवासी ऊधना जिला सूरत घायल हो गए। जिनका उपचार चल रहा है।
पुलिस के अनुसार कंटेनर में वॉशिंग मशीनें भरी थी, कंटेनर गुजरात की तरफ जा रहा था। आग से वॉशिग मशीने जलकर नष्ट हो गईं। रामगंजमंडी थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि गुजरात के सूरत निवासी राकेश मौर्य, दिनेश और जयंत कार में सवार थे। इसमें राकेश की मौत हो गई थी, जबकि दिनेश के पैर में फैक्चर है और जयंत के चेहरे पर चोट लगी। घटनास्थल पर से ही लोगों ने कार सवारों को आग भीषण होने के पहले ही बाहर निकाल लिया।
ओवरटेक के दौरान भिड़ंत
बताया जा रहा है कि कि कोटा से मध्य प्रदेश की तरफ जा रही लेन में कार चल रही थी। इसी लेन में आगे एक कंटेनर चल रहा है, जिसमें रविवार शाम 5.30 बजे के आसपास सनखेड़ा की पुलिया पर कार ने कंटेनर को ओवरटेक कर करने का प्रयास किया, इसी दौरान कार कंटेनर में पीछे घुस गई। इसी दौरान भिंड़त होने के बाद पलक झपकते ही कार का सीएनजी टैंक फट गया और तत्काल उसमें आग लग गई। कार में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शादी समारोह में भाग लेने के लिए गए थे और वहां से वापस में लौटने के दौारान हादसा हुआ।
Comment List