कंटेनर और कार में भिड़ने के बाद लगी आग, कार सवार जिंदा जला

दो कार सवारों की लोगों ने जान बचाई 

कंटेनर और कार में भिड़ने के बाद लगी आग, कार सवार जिंदा जला

रामगंजमंडी थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि गुजरात के सूरत निवासी राकेश मौर्य, दिनेश और जयंत कार में सवार थे।

कोटा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रामगंजमंडी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक कार और कंटेनर की जोरदार टक्कर से कार में आग लग गई। कार सवार एक व्यक्ति की जिन्दा जलने से मौत हो गई और दो घायल हो गए। मृतक की पहचान राकेश कुमार मौर्य पुत्र चुन्नीलाल मोरिया निवासी सुंदरम रेजीडेंसी  जिला सूरत गुजरात के रूप में हुई थी। पुलिस ने मृतक के परिजनों के आने पर सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर  उन्हें सौंप दिया। जबकि हादसे में दिनेश भाई पुत्र बाबूलाल भाई निवासी 18 जी आईडीसी कॉलोनी पांडेसरा सूरत तथा जयंत गोहिल पुत्र केशव भाई गोहिल निवासी ऊधना जिला सूरत घायल हो गए। जिनका उपचार चल रहा है।

पुलिस के अनुसार कंटेनर में वॉशिंग मशीनें भरी थी, कंटेनर गुजरात की तरफ जा रहा था। आग से वॉशिग मशीने जलकर नष्ट हो गईं। रामगंजमंडी थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि गुजरात के सूरत निवासी राकेश मौर्य, दिनेश और जयंत कार में सवार थे। इसमें राकेश की मौत हो गई थी, जबकि दिनेश के पैर में फैक्चर है और जयंत के चेहरे पर चोट लगी। घटनास्थल पर से ही लोगों ने कार सवारों को आग भीषण होने के पहले ही बाहर निकाल लिया। 

ओवरटेक के दौरान भिड़ंत 
बताया जा रहा है कि कि कोटा से मध्य प्रदेश की तरफ जा रही लेन में कार चल रही थी। इसी लेन में आगे एक कंटेनर चल रहा है, जिसमें रविवार शाम 5.30 बजे के आसपास सनखेड़ा की पुलिया पर कार ने कंटेनर को ओवरटेक कर करने का प्रयास किया, इसी दौरान कार कंटेनर में पीछे घुस गई। इसी दौरान भिंड़त होने के बाद पलक झपकते ही कार का सीएनजी टैंक फट गया और तत्काल उसमें आग लग गई। कार में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शादी समारोह में भाग लेने के लिए गए थे और वहां से वापस में लौटने के दौारान हादसा हुआ। 

Post Comment

Comment List

Latest News

दिल्ली में अब जवाबदेही के साथ होगा काम : कोई भी काम नहीं रहेगा अधूरा, रेखा गुप्ता ने कहा- हर मांग होगी पूरी दिल्ली में अब जवाबदेही के साथ होगा काम : कोई भी काम नहीं रहेगा अधूरा, रेखा गुप्ता ने कहा- हर मांग होगी पूरी
यह चौपाल ना केवल आम नागरिकों से संवाद का माध्यम बनेगी, बल्कि यह शासन और जनता के बीच की दूरी...
टीकाराम जूली का भाजपा सरकार पर हमला : मनमोहन सिंह के अपमान पर माफी मांगे राधमोहन, कहा- विद्वान व्यक्तित्व पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाला भाजपा की संकीर्ण सोच और विद्वेषपूर्ण राजनीति का प्रतीक
प्रदेश के कई जिलों में बारिश : 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी, बीसलपुर बांध का बढ़ा जलस्तर 
कांग्रेस ने की मनरेगा मजदूरी बढ़ाने की मांग : 15 दिन में हो भुगतान, जयराम रमेश ने कहा- तकनीकी प्रयोग के कारण मजदूरों को हो रही है परेशानी 
बागडे ने ली उच्च शिक्षा में गुणवत्ता से संबंधित विशेष समीक्षा बैठक, कहा- विद्यार्थियों को मिले पाठयपुस्तकों के अलावा दूसरे विषयों का सम सामयिक ज्ञान
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 48 ग्राम स्मैक के साथ 2 महिला तस्कर गिरफ्तार
रूसी महिला पर बच्चे के साथ फरार होने का आरोप, सुप्रीम कोर्ट ने दिया लुकआउट नोटिस जारी करने का निर्देश