स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

चंबल रिवर फ्रंट समेत कई कार्यों को देखा

स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी कार्य चल रहे हैं उनमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान तो रखा ही जा रहा है समय का भी विशेष ध्यान रखा जाए। सभी कार्य निर्धारित समय पर पूरे किए जाने चाहिए ।

कोटा। स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा  गुरुवार को कोटा पहुंचे । यहां उन्होंने नगर विकास न्यास द्वारा शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा ने नगर विकास न्यास द्वारा करीब 800 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे चंबल रिवर फ्रंट का निरीक्षण किया । इस दौरान चंबल नदी के दोनों किनारों पर बन रहे घाट के कार्यों को देखा। इसके अलावा शहर में विकास कार्य ,आईएल कॉलोनी में निमार्णाधीन आॅक्सीजन सिटी पार्क का भी निरीक्षण किया । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी कार्य चल रहे हैं उनमें गुणवत्ता का  विशेष ध्यान तो रखा ही जा रहा है समय का भी विशेष ध्यान रखा जाए। सभी कार्य निर्धारित समय पर पूरे किए जाने चाहिए ।

नगर विकास न्यास के अधिकारियों ने बताया कि आॅक्सीजन सिटी पार्क का काम अंतिम चरण में चल रहा है।  तीस हेक्टेयर भूमि पर करीब 100 करोड़ रुपए की लागत से आॅक्सीजन सिटी पार्क का निर्माण कराया जा रहा है । यहां 72 फीसदी हिस्से में हरियाली को विकसित किया गया है 16 फीसदी में पानी का काम होगा और 12 फीसदी  में पक्का निर्माण किया जा रहा है। सिटी पार्क में करीब 200 प्रजातियों के पक्षियों के लिए पक्षी शाला का भी निर्माण किया जा रहा है। कई तरह के स्कल्पचर लगाए गए हैं ,हरियाली के लिए करीब डेढ़ लाख छोटे और 15,000 से अधिक बड़े पेड़ पौधे लगाए गए हैं । बोटिंग का आनंद लेने के लिए कैनाल और उसके बीच में एक तालाब भी विकसित किया गया है । बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले सहित खाने पीने के लिए आकर्षक डिजाइन में दुकानें भी तैयार की गई है ।आॅक्सीजन पार्क  का कार्य फरवरी तक पूरा होने की संभावना है। प्रमुख शासन सचिव  मीणा के साथ आर्किटेक्ट अनूप भरतरीया, नगर विकास न्यास के विशेष अधिकारी आरडी मीणा, नगर विकास न्यास के सचिव राजेश जोशी ,मुख्य अभियंता ओपी वर्मा समेत कई इंजीनियर और अधिकारी मौजूद रहे।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश