ठेकेदार ने यूआईटी को लगाई लाखों की चपत

सीवी गार्डन में 50 और नागाजी बाग में 100 रुपए में प्री-वेडिंग

ठेकेदार ने यूआईटी को लगाई लाखों की चपत

नवज्योति ने स्टिंग आॅपरेशन में खोला काली कमाई का खेल।

कोटा। शहर के सीवी गार्डन और गोपाल निवास बाग (नागाजी का बाग) में ठेकेदार द्वारा यूआईटी को लाखों रुपए की चपत लगा दी गई और नगर विकास न्यास को भनक तक नहीं लगी। दोनों ही पार्कों में यूआईटी की अवैध टिकट पर्चियां बनाकर 50 से 100 रुपए में प्री-वेडिंग व फोटोशूट करवाई जा रही है। जबकि, प्री-वेडिंग के लिए यूआईटी नियमानुसार 5 हजार रुपए चार्ज करती है। लेकिन, ठेकेदारों द्वारा मामूली रकम लेकर लोगों को अवैध रूप से प्री-वेडिंग व फोटो शूट करवा रहे हैं। पिछले तीन महीने में दोनों ही पार्कों में करीब 100 से ज्यादा प्री-वेडिंग, वीडियोग्राफी व फोटोशूट हो चुके हैं।  ऐसे में 5 हजार रुपए के हिसाब से यूआईटी को अब तक लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है। जागरूक लोगों की शिकायत पर  दैनिक नवज्योति ने स्टिंग ऑपरेशन कर जब काली कमाई का खेल उजागर किया तो हालात चौंकाने वाले थे। पढ़िए, खास रिपोर्ट...

टेंटनुमा चेंजिंग रूम, किराया 100 रुपए
नागाजी के बाग में टिकट काटने वाले युवक ने बताया कि यहां लोग प्री-वेडिंग के लिए आते हैं। ड्रैस चेंज करने के लिए वैसे तो यहां कोई रूम नहीं है लेकिन हमने एक टेंटनुमा चेंजिंग रूम बना रखा है, जिसमें ड्रेस बदलने के लिए प्रत्येक व्यक्ति से 100 रुपए चार्ज किया जाता है। जबकि, यह सुविधा सीवी गार्डन में नहीं है। हालांकि, यहां लगेज रखने के लिए 20  रुपए से 100 रुपए तक वसूले जाते हैं। 

जॉय ट्रेन में वीडियोग्राफी के 4000 रुपए 
सीवी गार्डन में मौजूद जॉय ट्रेन में प्री-वेडिंग करवाने के लिए कपल से 4000 रुपए किराया वसूला जाता है। जबकि, प्लेटफॉर्म  पर शूट के लिए 500 रुपए तथा वोटिंग में भी 500 रुपए का चार्ज वसूला जाता है। जबकि, यह टेंडर की नियम शर्तों में नहीं है।

यहां 50 तो वहां 100 रुपए चार्ज
सीवी गार्डन में 50 रुपए पर कैमरे के हिसाब से चार्ज वसूला जाता है। जबकि, नागाजी के बाग में प्रत्येक कपल से 100 रुपए वसूले जाते हंै। यहां टिकट काट रहे लोगों ने बताया कि एक बार चार्ज देने के बाद फोटो शूट, वीडियोग्राफी व प्री-वेडिंग के लिए कैमरे व ड्रोन का इस्तेमाल करने पर कोई रोक नहीं है। इसके  अलावा 5 रुपए प्रति सदस्य एंट्री शुल्क अलग से लिया जाता है।

Read More अब लेपर्ड प्रूफ होगा बायोलॉजिकल पार्क, 80 लाख की सौलर फेंसिंग बनेगी लक्ष्मण रेखा

सीवी गार्डन में टिकट काटने  वाले से बातचीत
सवाल : मैडम हमें प्री-वेडिंग करनी है, कितने रुपए लगेंगे
जवाब : 50 रुपए पर प्रति कैमरा और 5 रुपए प्रत्येक सदस्य एंट्री टिकट का चार्ज है।
सवाल : एक बार टिकट लेने पर कितने समय तक शूट कर सकते हैं?
जवाब : समय की कोई लिमिट नहीं है, चार्ज देने के बाद दिनभर शूट करो, कोई दिक्कत नहीं।
सवाल : ड्रोन से वीडियोग्राफी करनी है, इसका अलग से चार्ज है क्या?
जवाब : नहीं कैमरा चार्ज में ही शामिल है। 
सवाल : लगेज सुरक्षित रखने के लिए अलग से कोई व्यवस्था है?
जवाब : हमारे पास ही रख सकते हैं, उसका अलग चार्ज है। लगेज के हिसाब से 20 से 100 रुपए तककिराया है।
सवाल : क्या प्री-वेडिंग के लिए और भी लोग आते हैं?
जवाब : हां, दिनभर में कई लोग आते हैं। कभी एक ही दिन में 20 प्री-वेडिंग हो जाती है तो कभी एक भी नहीं हो पाती। कई बार तो एक ही समय में 50 से ज्यादा वीडियो शूटिंग हुई है। 
नागाजी के बाग में टिकट  काटने वाले से बात
सवाल : भईया, प्री-वेडिंग शूट करनी है, क्या चार्ज लगेगा
जवाब : प्रत्येक कपल 100 रुपए चार्ज है। कैमरे का अलग से कोई चार्ज नहीं, संख्या कितनी भी हो।
सवाल : ड्रोन का अलग से कोई चार्ज है क्या?
जवाब : नहीं, अलग से कुछ नहीं
सवाल: दूल्हा-दुल्हन को ड्रेस चेंज करने के लिए कोई रूम है
जवाब : यहां अलग से कोई रुम नहीं है लेकिन टेंटनुमा चेंजिंग रूम है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को 100 रुपए चार्ज देना होगा। 

Read More भांकरोटा अग्निकाण्ड प्रकरण : सहायता करने वालों को दस-दस हजार देकर किया सम्मानित

Post Comment

Comment List

Latest News

चौकन्ना कैदी-लापरवाह पुलिस : सोती रही पुलिस, हथकड़ी समेत कैदी ट्रेन से फरार चौकन्ना कैदी-लापरवाह पुलिस : सोती रही पुलिस, हथकड़ी समेत कैदी ट्रेन से फरार
ट्रेन जब बीकानेर जंक्शन से पहले कानासर गांव के निकट पहुंची थी तब पुलिसकर्मियों को बंदी के फरार होने का...
कश्मीर में मिला तीसकरा आईईडी : बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय, बड़ा हादसा टला
भांकरोटा अग्निकाण्ड प्रकरण : सहायता करने वालों को दस-दस हजार देकर किया सम्मानित
प्रदेश के 99 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को मिलेगा डीजीपी डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र
वन्यजीवों की तस्करी करने वाला तस्कर 45 कछुओं के साथ गिरफ्तार
मौसमी बीमारियों एवं लू तापघात पर चिकित्सा विभाग अलर्ट
शनि का मीन राशि में गोचर 29 को, ढाई साल इसमें रहेंगे