हाड़ौती के पर्यटन उद्योग को घरेलू पर्यटक लगा रहे पंख

संक्रमण के डर से विदेशी पावणे कैंसिल करा रहे बुकिंग

हाड़ौती के पर्यटन उद्योग को घरेलू पर्यटक लगा रहे पंख

पिछले दो साल से घरेलू पर्यटक हाड़ौती पर्यटन उद्योग को संबल दे रहे है जिससे लोगों की रोजी रोटी चल रही है। 25 दिसंबर से क्रिसमस और शीतकालीन अवकाश शुरू होने के साथ ही शहर सहित हाड़ौती के पर्यटन स्थल एक बार फिर से गुलजार होने लगे है।

कोटा। दो साल से मंदी के मार झेल रहे पर्यटन उद्योग को विंटर सीजन में पंख लगे ही थे कि अब ओमिक्रोन वेरिएंट चीन वैरिएंट बीएफ -7  ने एक बार फिर  पर्यटन कारोबारियों की धड़कनें बढ़ा दी है। इस बार विंटर सीजन में विदेशी पावणों की बांट जो रहे हाड़ौती पर्यटन उद्योग के लिए बुरी खबर यह है कि चीन सहित अन्य देशों में एक फिर से कारोना महामारी के सक्रिय होने से बाहर के पर्यटकों आस टूट गई है। कई विदेशी पर्यटकों ने भारत दर्शन बुकिंग कैंसल करा दी है।नवंबर से ही  विदेशी पर्यटक  टूर आपरेटरों से जानकारी जानकारी ले रहे थे इस बीच ओमिक्रॉन वेरएंट चीन वैरिएंट बीएफ -7 के संक्रमित मरीजों की संख्या विदेशों में बढ़ने लगी ऐेसे इस बार भी विदेशी पर्यटकों के आने की आस नगण्य हो गई है। गौरतलब है कि डेढ़ वर्ष से अधिक समय से विदेशी पर्यटकों के नहीं आने की वजह से हाड़ौती का पर्यटन उद्योग बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। अभी तक घरेलू पर्यटकों से ही जैसे तैसे लोगों की रोजी रोटी चल रही  थी।  अब नए वेरिएंट के डर से कई लोगो विंटर विकेंड के लिए विभिन्न शहरों में घूमने के लिए कराई बुकिंग कैंसल करा रहे है।  हालांकि संतोषजनक बात ये है कि पिछले दो साल से घरेलू पर्यटक हाड़ौती पर्यटन उद्योग को संबल दे रहे है जिससे लोगों की रोजी रोटी चल रही है। 25 दिसंबर से क्रिसमस और शीतकालीन अवकाश शुरू होने के साथ ही शहर सहित हाड़ौती के पर्यटन स्थल एक  बार फिर से गुलजार होने लगे है। 

कोटा में बड़ी संख्या में वीकेंड पर साउथ की कराई बुकिंग
शहर के अधिकांश लोग विंटर विकेंशन के लिए विभिन्न शहरों के लिए 20 फीसदी लोगों ने बुकिंग कराई है। हालांकि लोगों चीन वैरिएंट का डर होने से लोग अब स्थानीय और आसपास के सर्किट में विंटर विकेशन मनाने का मन बनाया है।  विंटर के लिए लोगों ने  गोवा-पुणे, नागपुर पुणे, कोलकाता दुगार्पुर के लिए अच्छी खासी बुकिंग कराई हुई है। इसके अलावा शहरवासियों ने वीकेंड के लिए इस साल तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र, कर्नाटक व उदयपुर के लिए सर्वाधिक टिकट बुक की गई हैं।

हाड़ौती में विदेशी पर्यटकों का इंतजार और लंबा हो गया
केंद्र सरकार द्वारा  पिछले साल 15 दिसंबर से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने के बाद से ही हाड़ौती के पर्यटन कारोबारियों को राहत मिली थी। और इस बार विंटर सीजन विदेशी पावणों गुलजार  होने की आस लगा रहे थे। इस बीच चीन में फिर से कोरोना महामारी फैलने से पर्यटन कारोबारियों को आस टूट गई । दो साल से हाड़ौती में विदेशी पावणों के नहीं आने से लोगों के रोजगार ठप हो गए है। सारी आस अब घरेलू पर्यटकों से ही है। इस  विंटर लोग हाड़ौती सर्किट,जयपुर, आगरा, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर उदयपुर घूमने के ट्रिप बुक कराए है। 

किशोर सागर पर बोटिंग शुरू होने से लौटी रौनक 
शहर के हृदय स्थल किशोर सागर तालाब फिर से बोटिंग शुरू होने से इस बार कोटा में घरेलू पर्यटकों की अच्छी आवक हो रही है। शाम के समय सेवन वंडर, केएसटी, चौपाटी, लक्की बुर्ज पर पर्यटकों की खासी भीड़ नजर आ रही है। जग मंदिर को लोग करीब से देखने के लिए वोटिंग कर रहे है। शहर में कई विकास पूरा होने से लोगों इस बार घुमने के लिए कई नए स्पॉट देखने को मिल रहे है। 

Read More चांदी पहुंची चांद पर : निवेशकों को किया मालामाल, चांदी के फैन्सी उत्पादों की ओर बढ रहा युवा

सीवी गार्डन में बच्चों को ट्रेन दे रही मजा
इन दिनों शहर का सीवी गार्डन घरेलू पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहा है। बच्चों के विंटर विकेशन चलने से यहां अच्छी भीड़ नजर आ रही है। पार्क में ट्रेन और बोटिंग का लुफ्ट उठा रहे है। शहर के अंटाघर पर शाम के समय सेल्फी लेने वालों की खासी भीड़ नजर आ रही है। 

Read More मुख्यमंत्री का प्रवासी राजस्थानी चैप्टर्स के साथ संवाद : एनआरआर हित में किए गए निर्णयों के लिए जताया आभार, भजनलाल ने कहा- राज्य सरकार निवेशकों को दे रही हरसंभव सहयोग

इनका कहना है 
इस बार घरेलू पर्यटकों की अच्छी आवाजाही बनी हुई है। विदेशी पर्यटकों का इस साल भी आने की संभावना कम है। हाड़ौती में इस बार घरेलू पर्यटकों की बड़ी संख्या में आने की उम्मीद है। 
-विकास पांडे, उपनिदेशक पर्यटन विभाग कोटा 

Read More साइबर अलर्ट : अनजान एसएमएस लिंक पर क्लिक करना पड़ सकता है भारी, फर्जी चालान और पेमेंट गेटवे से हो रही है धोखाधड़ी

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश