असर खबर का - अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत

नवज्योति की खबर के बाद जागा निगम का फायर डिपार्टमेंट

असर खबर का - अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत

हॉस्टलों के बेसमेंट में संचालित लाइब्रेरी व मैस को बंद करवा 125 को जारी किए नोटिस।

कोटा। नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण की फायर अनुभाग टीमों ने आखिरकार बुधवार को करीब एक दर्जन कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया। जिनमें उनके बेसमेंट में कक्षाएं, लाइब्रेरी व अन्य व्यवसायिक गतिविधियों को देखा। साथ ही उनके संचालकों को बेसमेंट में व्यवसायिक गतिविधियां नहीं करने के लिए पाबंद किया गया। निगम ने यह कार्रवाई दिल्ली में घटी घटना के दस दिन बाद नवज्योति में खबर प्रकाशन के बाद की। ऐसे में माना जा रहा है कि दस दिन का लम्बा समय मिलने पर कोचिंग संचालकों ने अपनी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर ली। यह ऐसा है जैसे चिड़िया चुग गई खेत  यदि यही निरीक्षण पहले किया जाता तो सही हालात निगम के फायर अनुभाग के सामने आ सकते थे। 

नए कोटा से लेकर नदी पार तक की जांच
कोटा दक्षिण के सीएफओ राकेश व्यास के नेतृत्व में कोटा उत्तर के अग्निशमन अधिकारी अमजद खान व अजहर खान व 15 फायरमेन की टीमें जांच के लिए निकली। दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक नए कोटा से लेकर नदी पार व बारां रोड तक के कोचिंग संस्थानों की जांच की। सीएफओ राकेश व्यास ने बताया कि टीमों ने राजीव गांधी नगर, इंद्र विहार, जवाहर नगर, तलवंडी, इंडस्ट्रीयल एरिया, इलेक्ट्रोनिक्स कॉम्पलेक्स, कोरल पार्क, लैंड मार्क कुन्हाड़ी  में स्थित एक दर्जन कोचिंग संस्थानों के भवनों व उनके बेसमेंट का निरीक्षण किया गया।   जिनमें शहर की सभी छोटी-बड़े प्रमुख कोचिंग संस्थान शामिल हैं।

30 जुलाई को ही बंद की बेसमेंट में संचालित लाइब्रेरी 
निरीक्षण के दौरान कोचिंग संस्थानों के प्रबंधकों ने बताया कि दिल्ली के राजेन्द्र नगर स्थित कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में हुए हादसे के बाद 30 जुलाई को ही यहां बेसमेंट में संचालित लाइब्रेरी व अन्य व्यवसायिक गतिविधियों को बंद कर दिया गया था। अधिकतर भवनों के बेसमेंट को पार्किंंग के रूप में उपयोग में लिया जा रहा है। राजीव गांधी नगर स्थित मल्टी स्टोरी के बेसमेंट में संचालित कम्प्यूटर लैब व टेस्ट सेंटर को  पहले से बंद कर रखा था। इसे मालिक ने स्वयं ही बंद कर दिया बताते हैं। 

उत्तर में 75 दक्षिण में 50 को नोटिस
सीएफओ राकेश व्यास ने बताया कि निगम के फायरमेन ने कोंिग संस्थानों के अलावा हॉस्टल और अन्य व्यवसायिक भवनों के बेसमेंट की भी जांच की गई। जांच के दौरान जहां भी बेसमेंट में गतिविधि मिली उन सभी लाइब्रेरी व मैस को बंद करवाया और 10-10 नोटिस जारी किए गए। उन्होंने बताया कि अभी तक बेसमेंट में संचालित गतिविधियों वाले 125 भवन मालिकों  को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। जिनमें से कोटा उत्तर  में 75 व कोटा दक्षिण में 50 नोटिस शामिल हैं। 

Read More मुख्यमंत्री सफाई मित्र सम्मान योजना लागू : नगर निगमों में पांच, परिषदों में 10 और पालिकाओं में 20 सफाई मित्र हर साल होंगे सम्मानित

नवज्योति ने उठाया था मुद्दा
गौरतलब है कि दिल्ली के कोचिंग संस्थान में हुए हादसे के दस दिन बाद तक भी नगर निगम के फायर अनुभाग टीमों द्वारा कोटा में कोचिंग संस्थानों की जांच नहीं करने का मामला दैनिक नवज्योति ने प्रमुखता से उठाया था। समाचार पत्र के 7 अगस्त के अंक में पेज दो पर ‘देश भर में कोचिंग संस्थानों की जांच,कोटा में केवल लाइब्रेरियां खंगाली’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था।  समाचार प्रकाशित होते ही निगम प्रशासन हरकत में आया। उसके बाद फायर की टीमों ने पूरे शहर के करीब एक दर्जन कोचिंग संस्थानों की जांच की। 

Read More झालाना लेपर्ड रिजर्व : वन्यजीवों के लिए बनाए गए करीब 17 वाटर प्वाइंट्स, फ्लोरा, बहादुर, गजल के नाम पर वाटर प्वाइंट्स

सभी को किया पाबंद
व्यास ने बताया कि किसी भी कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में कोई व्यवसायिक गतिविधि नहीं मिली। उसके बाद भी सभी कोचिंग संस्थानों के संचालकों को पाबंद किया गया है कि बेसमेंट में शिक्षण, लाइब्रेरी व स्टोर या अन्य कोई व्यवसायिक गतिविधि नहीं की जाए। 

Read More रेलवे के चीफ ओएस के आत्महत्या मामले में कर्मचारियों का प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग

Post Comment

Comment List

Latest News

‘बेटी बचाओ’ के नाम पर बेटियों के साथ हो रहा छलावा, खड़गे ने कहा- सुरक्षा के लिए आवंटित राशि का प्रचार में हो रहा इस्तेमाल  ‘बेटी बचाओ’ के नाम पर बेटियों के साथ हो रहा छलावा, खड़गे ने कहा- सुरक्षा के लिए आवंटित राशि का प्रचार में हो रहा इस्तेमाल 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का ‘बेटी बचाओ नारा’ देश...
गोविन्द डोटासरा का भजनलाल सरकार पर निशाना : बाजरे की खरीद एमएसपी पर नहीं होना किसानों के साथ कुठाराघात, अधिकारों को छीनना भाजपा की नीति
अभिमन्यु पूनिया का भजनलाल सरकार पर हमला : जीते हुए विधायकों को विधायक नहीं मान रहे सीएम, हारे हुए प्रत्याक्षियों को दे रहे तवज्जो 
जलगांव में बडा हादसा : पैसेंजर्स ट्रैक पर खड़े यात्रियों को ट्रेन ने कुचला, 11 की मौत, 40 घायल
केजरीवाल सरकार ने किया 382 करोड़ रुपये का स्वास्थ्य घोटाला, भ्रष्टाचार के बारे में बता रही कैग रिपोर्ट : माकन
बाल वाहिनियों पर विशेष अभियान : नियम विरुद्ध वाहनों पर होगी कार्रवाई, बच्चों के जीवन से खिलवाड़ पर रोक लगाने के उद्देश्य से उठाया कदम
दिल्ली-बठिण्डा रेलसेवा का अब भिवानी सिटी स्टेशन पर ठहराव