असर खबर का - यूआईटी ने अतिक्रमण हटा खाली करवाए फुटपाथ
फुट पर दुकानदार बेचे रहे थे सामान
इसके अलावा शहर में अन्य स्थानों पर भी फुटपाथ से अतिक्रमण हटाए गए।
कोटा। नगर विकास न्यास के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने शुक्रवार को फुटपाथ से अतिक्रमण हटाकर उन्हें खाली कराया। न्यास सचिव मानसिंह मीणा के निर्देश पर न्यास के पुलिस उप अधीक्षक आशीष भार्गव के नेतृत्व में जाब्ता नयापुरा स्थित जेडीबी कॉलेज के पास पहुंचा। यहां फुटपाथ पर व सड़क किनारे फुटकर दुकानदारों द्वारा खिलौने व अन्य सामान रखकर बेचे जा रहे थे। उन्हें अपने सामान हटाने के लिए कहा। भार्गव ने बताया कि अधिकतर अतिक्रमण को समझाइश से हटाया गया। न्यास दस्ते के पहुंचते ही अधिकतर दुकानदार स्वयं ही हटने लग गए थे। जो नहीं हटा उन्हें भी चेतावनी देकर हटाया गया। इसके अलावा शहर में अन्य स्थानों पर भी फुटपाथ से अतिक्रमण हटाए गए। पुलिस उप अधीक्षक भार्गव ने बताया कि फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ न्यास द्वारा पूर्व में कई बार कार्रवाई कर उन्हें हटाया जा चुका है। ये अस्थायी अतिक्रमण बार-बार हो जाते हैं। शुक्ववार को सभी अतिक्रमण हटाकर फुटपाथ को उनसे मुक्त कराया गया।
नवज्योति ने उठाया था मुद्दा
शहर में सड़क किनारे फुटपाथ पर अतिक्रमण और उससे लोगों को हो रही परेशानी के मुद्दे को दैनिक नवज्योति ने उठाथा था। समाचार पत्र में शुक्ववार के अंक में पेज तीन पर ‘फुटपाथ पर सामान, कहां चले अवाम’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। उसके बाद न्यास अधिकारी हरकत में आए और अतिक्रमण हटाए गए।

Comment List