छत से नीचे गिरने पर बुजुर्ग की मौत
छत पर टहलते समय संतुलन बिगड़ने से नीचे गिरा
छत पर टहलते समय 64 वर्षीय बुजुर्ग का संतुलन बिगड़ गया और नीचे गिर गया। सिर में गंभीर चोट लगने से घायल हो गया उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
कोटा । अनंतपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को छत पर टहलते समय एक 64 वर्षीय बुजुर्ग की छत से नीचे गिरने पर मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को मृतक के परिजनों के समक्ष पोस्टमार्टम करवाकर शव उन्हें सौंप दिया । एएसआई राम सिंह ने बताया कि भैरूलाल पुत्र कृपा सिंह उड़िया बस्ती अनंतपुरा रात को खाना खाने के बाद छत पर टहलने के लिए गया था तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और नीचे गिर गया। परिजन उसे तुरंत एमबीएस अस्पताल लेकर गए जहां उसे भर्ती कराया । सिर में गंभीर चोट लगने से घायल हो गया था उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
सूचना पर रात को एमबीएस पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया तथा बुधवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया । पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है । भेरूलाल मजदूरी का काम करता था। पिछले तीन-चार दिन से काम पर नहीं जा रहा था। उन्होंने बताया कि परिजनों से अब तक पूछताछ में छत पर टहलने जाने के दौरान गिरने की बात सामने आ रही है। मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।

Comment List