120 रुपए में 250 किमी दौड़ाओ इलेक्ट्रिक कार

एक ही साल में तीन गुना बढ़े इलेक्ट्रिक वाहन, एक रुपए में एक किमी दौड़ रही ईवी कार, 32 रुपए में 150 किमी दौड़ रहे स्कूटर

120 रुपए में 250 किमी दौड़ाओ इलेक्ट्रिक कार

आरटीओ से मिले आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2018 से जून 2022 तक शहर में ईवी व्हीलर की कुल संख्या 1233 थी, जो 5 अप्रेल 2023 तक बढ़कर 4 हजार 164 वाहन रजिस्टर्ड हो चुके हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों का कम कीमत में ज्यादा एवरेज लोगों को लुभा रहा है।

कोटा। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड पहले के मुकाबले अब तेजी से बढ़ने लगी है। कम कीमत में ज्यादा एवरेज लोगों को लुभा रहा है। एक ही साल में ही कारों की संख्या  13 से बढ़कर 62 हो गई। वहीं, टू-व्हीलरों की संख्या 1200 से 3000 पार कर गई।   यदि, एवरेज की बात करें तो इलेक्ट्रिक कार 1 रुपए में 1 किमी दौड़ रही है तो टू-व्हीलर 32 रुपए में 150 किमी का सफर तय कर रहा है। आरटीओ से मिले आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2018 से जून 2022 तक शहर में ईवी व्हीलर की कुल संख्या 1233 थी, जो 5 अप्रेल 2023 तक बढ़कर 4 हजार 164 वाहन रजिस्टर्ड हो चुके हैं। 

प्रदूषण मुक्त शहर के लिए जरूरी ई- व्हीकल्स
शहरों में प्रदूषण की स्थिति खतरनाक मानकों तक पहुंच रही है। यदि शहरों को प्रदूषण मुक्त करना है तो इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ाना जरूरी है। ये सिर्फ टू व्हीलर व कारों से नहीं होगा। इसके लिए सिटी परिवहन में बसों की संख्या भी बढ़ानी होगी।

जानिए, कितने चार्ज पर कितना चलता है वाहन
ईवी कम्पनी प्रतिनिधियों के अनुसार, किसी भी ई- व्हीकल्स का एवरेज स्पीड और बैट्री के पैरामीटर पर निर्भर करता है। यानी, बैट्री जितनी किलोवाट की होगी एवरेज उतना अधिक बढ़ जाएगा। इसमें मोटर कितनी किलावॉट की है, यह भी माइलेज को लेकर महत्वपूर्ण होता है। 

स्कूटर : अभी तक जो कंपनियां इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में लाई हैं, उनका दावा है कि एक चार्ज में स्कूटर 90 से 150 किमी तक चल जाता है। एक बार बैट्री फुल चार्जिंग होने में 4 से 5 घंटे का समय लग जाता है। 
फायदा : एक बार बैट्री फुल चार्ज होने में 3 से 4 यूनिट बिजली खर्च होती हैं। प्रति 8 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से 4 यूनिट बिजली में 32 रुपए खर्च होते हैं। ऐसे में 32 रुपए में 150 किमी की दुरी तय कर सकते हैं। पेट्रोल और डीजल वाहनों की तुलना में ईवी वाहनों का खर्चा 10 गुना कम आता है।  

Read More राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पद रिक्त होने पर यूटीबी चिकित्सकों की सेवाएं जारी रखें 

कार : वर्तमान में शहर में तीन कार कम्पनियां ही इलेक्ट्रिक कार उतारी हैं। कार की बैट्री एक बार में फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लेती है। 400 किलोवॉट की बैट्री वाली कार 453 किमी का सफर तय करती है। 
फायदा : इलेक्ट्रिक कार 1 रुपए में एक किमी चलती है। बैट्री फुल चार्ज करने में करीब 14 से 15 यूनिट बिजली खर्च होती है, यानी 120 रुपए में 300 किलोवॉट की बैट्री वाली कार से 250 किमी का सफर तय कर सकते हैं। 

Read More नवाचार : कचरे से बनाए स्कूली बैग, चप्पलें और मेट, 2 साल में 4 हजार से ज्यादा बच्चों को बांटे

थ्री-व्हीलर : इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की बैट्री फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लेती है। एक बार फुल चार्ज होने पर 80 से 100 किमी की दूरी तय की जा सकती है। 
फायदा : ई-रिक्शा व आॅटो दो तरह की बैट्री वाले आते हैं, जिसमें 1 व 4 बैट्री वाले थ्री व्हीलर शामिल हैं। इनकी बैट्री चार्ज होने में औसतन 5 से 7 यूनिट बिजली खर्च होती है। यानी 50 से 55 रुपए में करीब 80 किमी का सफर तय कर सकते हैं। थ्री व्हीलर की श्रेणी में ई-कार्ट, लोडिंग वाहन, ई-रिक्शा, आॅटो शामिल हैं। 

Read More दिल्ली से जयपुर आई युवती ने की आत्महत्या : कमरे में किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं, जानें पूरा मामला

कमाई से खुश, ई-रिक्शा व आॅटो चालक
45 से 50 रुपए के खर्च पर दिनभर में 1200 रुपए की आमदनी हो रही है। मेंटिनेंस भी नहीं है। एक बार बैट्री फुल होने पर करीब 80 से 100 किमी तक रिक्शा चलता है। हालांकि, लोड बढ़ने पर बैट्री जल्दी गर्म हो जाती है। 
- देवव्रत, ई-रिक्शा चालक

कोचिंग संस्थान से रिटायर्ड होने के बाद 3 लाख 80 हजार का इलेक्ट्रिक आॅटो खरीदा। सिंगल बैट्री वाला आॅटो है, 3 यूनिट बिजली खर्च पर बैट्री फुल चार्ज होती है और 30  रुपए में 12 से 1500 रुपए प्रतिदिन कमा रहे हैं। जीरो मेंटिनेंस से अच्छी बचत हो रही है। 
- रामस्वरूप, आॅटो चालक  

अब पेट्रोल की टेंशन नहीं
पूर्व में घर से कार निकालने से पहले पेट्रोल की चिंता सताती थी लेकिन जब से इलेक्ट्रिक कार खरीदी तब से पेट्रोल की टेंशन खत्म हो गई। अब एक बार बैट्री फुल चार्ज होने पर 5 दिन तक शहर में आसानी से 170 किमी तक घूम सकते हैं।  वहीं, लोडिंग, लपक, स्पीड में पेट्रोल व इलेक्ट्रिक कार में कोई अंतर नहीं। हालांकि, जिले से बाहर जाने के दौरान  चार्जिंग के बारे में सोचना पड़ता है। 
- कपिल जैन, कार चालक

Post Comment

Comment List

Latest News

जिसका डर था वही हुआ...पलाश मुच्छल के साथ शादी टूटने पर स्मृति मंधाना ने तोड़ी चुप्पी, बताई चौकाने वाली वजह जिसका डर था वही हुआ...पलाश मुच्छल के साथ शादी टूटने पर स्मृति मंधाना ने तोड़ी चुप्पी, बताई चौकाने वाली वजह
भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल के साथ शादी रद्द होने की पुष्टि की है। इंस्टाग्राम पर बयान जारी...
जेडीए ने शहर में बहुमंजिला बिल्डिंगों का किया सर्वे : मौका निरीक्षण कर की चिन्हीकरण की कार्रवाई, नियमों का उल्लंघन का किया परीक्षण
भाजपा प्रदेश कार्यालय में नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक आज, यीएम भजनलाल और मदन राठौड़ होंगे उपस्थित
आरक्षण पर प्रदर्शन मामले की जांच की मॉनिटरिंग करें डीएसपी: हाईकोर्ट
बैतूल आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, कैंप कोर्ट में 89 मामलों का निपटारा
कालवाड़ रोड पर बड़ी दुर्घटना टली : पानी की लाइन डालते समय टूटी सीएनजी पाइपलाइन
जयपुर पुलिस का ऑपरेशन: वज्र प्रहार में 1074 ठिकानों पर दी गई दबिश, 327 अपराधी गिरफ्तार