ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने किया पदभार ग्रहण
ऊर्जा क्षेत्र में सुधार के दिए निर्देश
राजस्थान में ऊर्जा विभाग में सुधार के लिए समीक्षा बैठक की जाएगी।
कोटा। राज्य की भजनलाल सरकार में ऊर्जा मंत्री सांगोद विधायक हीरालाल नागर ने सोमवार को जयपुर स्थित कार्यालय में अधिकारियों की मौजूदगी में विधि विधान पूर्वक पूजा-अर्चना करने के बाद पदभार ग्रहण किया। सांगोद विधायक हीरालाल नागर को गत दिनों राज्य सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिया गया है उसके बाद उन्हें ऊर्जा विभाग का मंत्री बनाया गया। पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में नागर ने कहा कि ऊर्जा विभाग बहुत महत्वपूर्ण विभाग है और आमजन से जुड़ा हुआ है। गरीब से लेकर उद्योगपति तक बिना ऊर्जा के चल नहीं सकता वर्तमान में जिस तरह से हर व्यक्ति आधुनिकता से जुड़ता जा रहा है उसमें ऊर्जा का महत्वपूर्ण स्थान है। हर चीज ऊर्जा से ही चल रही है ऐसे में उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग में जहां भी सुधार की आवश्यकता होगी वहां समीक्षा कर उसमें सुधार किया जाएगा। राजस्थान में ऊर्जा विभाग में सुधार के लिए समीक्षा बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में ऊर्जा विभाग काफी कर्ज में डूबा हुआ है औरइसमें सुधार की आवश्यकता है। हालांकि उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग में काम करने के लिए बहुत कुछ है राजस्थान में ऊर्जा की अपार संभावनाएं भी है उन्हें तलाश किया जाएगा और आमजन को इससे राहत देने का प्रयास किया जाएगा। मंत्री पद ग्रहण करने के बाद विभाग के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और संबंधित जानकारी भी उपलब्ध कराई।

Comment List