ट्रांसफार्मर में फाल्ट, नया कोटा पानी को तरसा

ठीक करने में लग गए 18 घंटे, आधे से ज्यादा कोटा में बुधवार को बाधित रही सप्लाई

ट्रांसफार्मर में फाल्ट, नया कोटा पानी को तरसा

जलदाय विभाग के अधिकारी देर रात से ही फाल्ट को ठीक कर प्लांट को चालू करने की जदोजहद में लगे रहे।

कोटा। जलदाय विभाग के अकेलगढ़ स्थित फिल्टर प्लांट के ट्रांसफार्मर में मंगलवार देर रात को फाल्ट आ जाने से पूरा प्लांट ठप पड़ गया। जिसके चलते करीब 18 घंटे तक पानी का शोधन कार्य बंद रहा। पानी का शोधन नहीं होने से नये कोटा के अधिकतर इलाकों में सुबह से पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। हालांकि जलदाय विभाग के अधिकारी देर रात से ही फाल्ट को ठीक कर प्लांट को चालू करने की जदोजहद में लगे रहे। फिर भी प्लांट पूरी क्षमता पर बुधवार को रात 7.30 बजे तक चालू हो पाया। ऐसे में नये कोटा के बाशिंदे पूरे दिन पानी का इंतजार करते रहे।

आधे से ज्यादा कोटा की सप्लाई रही बाधित
प्लांट बंद रहने और शोधन कार्य नहीं होने से बुधवार को आधे से ज्यादा कोटा में पानी की सप्लाई बाधित रही। कोटा की कई कॉलोनियों में पूरे दिन पानी नहीं आया। शहर के राजीव गांधी नगर, महावीर नगर, तलवंडी, छावनी, विज्ञान नगर, बोरखेड़ा, औद्योगिक क्षेत्र, रंगबाड़ी, श्रीनाथपुरम, आरकेपुरम, स्वामी विवेकानंद नगर, केशवपुरा, दादाबाड़ी सहित संपूर्ण नये कोटा में पानी की सप्लाई बंद रही। जो बुधवार रात को करीब 10 बजे के बाद चालू हो पाई। हालांकि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरूवार को पानी की सप्लाई कम दबाव के साथ रहेगी जो शाम को 6 से 7 के बीच सामान्य हो पाएगी।

बारह ट्रांसफार्मर में से एक ट्रांसफार्मर जलने से बंद रहा प्लांट
दरअसल अकेलगढ़ जल शोधन संयंत्र से 70 फीसदी से ज्यादा कोटा शहर की जलापूर्ति होती है। जिसके लिए अकेलगढ़ में 300 एमएलडी के जल शोधन संयंत्र से पानी को साफ कर उसे कॉलोनियों तक भेजा जाता है। इसी प्लांट को चलाने के लिए यहां करीब बारह ट्रांसफार्मर मौजूद हैं। जहां लोड के चलते देर रात एक ट्रांसफार्मर फाल्ट होकर जल गया। जिससे पूरे संयंत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई और प्लां ठप पड़ गया। हालांकि जलदाय विभाग के अधिकारियों ने जानकारी होने पर तुरंत एक्शन लेते हुए रात को ही मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। ट्रांसफार्मर के मरम्मत कर बदलने के कार्य में करीब 18 घंटे का समय लग गया। ऐसे में शोधन का कार्य पूरी तरह ठप रहा।

लोगों का कहना है
सुबह से लेकर शाम तक पानी नहीं जलदाय विभाग के अधिकारियों से पूछा तो प्लांट में खराबी बताई। दिन भर पानी बंद रहने से पीने के पानी में समस्या हुई, उसके लिए कैंपर मंगाने पड़े।
- लोकेश नागर, राजीव गांधी नगर

Read More मुस्लिम बालिकाओं की शिक्षा को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा चलाएगा विशेष अभियान

पानी की सप्लाई बंद रहेगी इसकी कोई जानकारी नहीं थी। ऐसे में दिन भर इंतजार करते रहे शाम को लोगों से पता चला प्लांट खराब है। विभाग को ऐसी स्थिति के लिए व्यवस्था करके रखनी चाहिए। क्योंकि पीने के पानी के लिए ज्यादा समस्या होती है।
- भुपेंद्र शर्मा, डीसीएम

Read More हीरापुरा बस स्टैंड बनेगा नया ट्रांसपोर्ट हब, अजमेर रूट की 500 से अधिक बसें होंगी शिफ्ट

इनका कहना है
अकेलगढ़ फिल्टर प्लांट का ट्रांसफार्मर देर रात फाल्ट के कारण जल गया था। जिसकी सूचना मिलते ही मरम्मत के लिए कर्मचारी पहुंच गए थे। फाल्ट बड़ा होने के कारण मरम्मत कार्य में समय लगा। करीब 18 घंटे बाद प्लांट शुरू कर दिया गया। नये कोटा में गुरूवार को पानी कम दबाव से आएगा जो शाम 6 बजे के बाद सामान्य हो सकेगा।
- भरत भुषण मिगलानी, अधिशाषी अभियंता, जलदाय विभाग

Read More हीरापुरा बस स्टैंड बनेगा नया ट्रांसपोर्ट हब : 160 रोडवेज, 30 लोक परिवहन, 20 स्टेज कैरिज और लगभग 300 कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बसें शामिल

Post Comment

Comment List

Latest News

तड़केश्वर महादेव मंदिर में गूंजे ‘हर हर महादेव’, घी, गन्ने के रस और दूध से हुआ अभिषेक तड़केश्वर महादेव मंदिर में गूंजे ‘हर हर महादेव’, घी, गन्ने के रस और दूध से हुआ अभिषेक
सावन मास के पावन अवसर पर शनिवार को तड़केश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा-अभिषेक का आयोजन किया गया
पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं : एकनाथ शिंदे ने दी चेतावनी, कहा- इससे पार्टी की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंच रहा
मानव तस्करी पर राजस्थान पुलिस का कदम : जयपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन, गृह मंत्रालय के निर्देशों पर 18-19 जुलाई को होगा मंथन; अपराध पर लगेगी लगाम
सोना और चांदी सर्वकालिक ऊंचाई पर, चांदी 1500 रुपए और शुद्ध सोना 500 रुपए महंगा 
चीन का तियानझोउ-9 मालवाहक यान प्रक्षेपण स्थल पर स्थानांतरित, अच्छी स्थिति में है उपकरण 
छत्तीसगढ़ में 23 नक्सलियों ने किया का आत्मसमर्पण : एक करोड़ का ईनाम था घोषित, महिला नक्सली भी शामिल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की मुलाकात, संगठन को लेकर गहन मंथन