ट्रांसफार्मर में फाल्ट, नया कोटा पानी को तरसा

ठीक करने में लग गए 18 घंटे, आधे से ज्यादा कोटा में बुधवार को बाधित रही सप्लाई

ट्रांसफार्मर में फाल्ट, नया कोटा पानी को तरसा

जलदाय विभाग के अधिकारी देर रात से ही फाल्ट को ठीक कर प्लांट को चालू करने की जदोजहद में लगे रहे।

कोटा। जलदाय विभाग के अकेलगढ़ स्थित फिल्टर प्लांट के ट्रांसफार्मर में मंगलवार देर रात को फाल्ट आ जाने से पूरा प्लांट ठप पड़ गया। जिसके चलते करीब 18 घंटे तक पानी का शोधन कार्य बंद रहा। पानी का शोधन नहीं होने से नये कोटा के अधिकतर इलाकों में सुबह से पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। हालांकि जलदाय विभाग के अधिकारी देर रात से ही फाल्ट को ठीक कर प्लांट को चालू करने की जदोजहद में लगे रहे। फिर भी प्लांट पूरी क्षमता पर बुधवार को रात 7.30 बजे तक चालू हो पाया। ऐसे में नये कोटा के बाशिंदे पूरे दिन पानी का इंतजार करते रहे।

आधे से ज्यादा कोटा की सप्लाई रही बाधित
प्लांट बंद रहने और शोधन कार्य नहीं होने से बुधवार को आधे से ज्यादा कोटा में पानी की सप्लाई बाधित रही। कोटा की कई कॉलोनियों में पूरे दिन पानी नहीं आया। शहर के राजीव गांधी नगर, महावीर नगर, तलवंडी, छावनी, विज्ञान नगर, बोरखेड़ा, औद्योगिक क्षेत्र, रंगबाड़ी, श्रीनाथपुरम, आरकेपुरम, स्वामी विवेकानंद नगर, केशवपुरा, दादाबाड़ी सहित संपूर्ण नये कोटा में पानी की सप्लाई बंद रही। जो बुधवार रात को करीब 10 बजे के बाद चालू हो पाई। हालांकि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरूवार को पानी की सप्लाई कम दबाव के साथ रहेगी जो शाम को 6 से 7 के बीच सामान्य हो पाएगी।

बारह ट्रांसफार्मर में से एक ट्रांसफार्मर जलने से बंद रहा प्लांट
दरअसल अकेलगढ़ जल शोधन संयंत्र से 70 फीसदी से ज्यादा कोटा शहर की जलापूर्ति होती है। जिसके लिए अकेलगढ़ में 300 एमएलडी के जल शोधन संयंत्र से पानी को साफ कर उसे कॉलोनियों तक भेजा जाता है। इसी प्लांट को चलाने के लिए यहां करीब बारह ट्रांसफार्मर मौजूद हैं। जहां लोड के चलते देर रात एक ट्रांसफार्मर फाल्ट होकर जल गया। जिससे पूरे संयंत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई और प्लां ठप पड़ गया। हालांकि जलदाय विभाग के अधिकारियों ने जानकारी होने पर तुरंत एक्शन लेते हुए रात को ही मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। ट्रांसफार्मर के मरम्मत कर बदलने के कार्य में करीब 18 घंटे का समय लग गया। ऐसे में शोधन का कार्य पूरी तरह ठप रहा।

लोगों का कहना है
सुबह से लेकर शाम तक पानी नहीं जलदाय विभाग के अधिकारियों से पूछा तो प्लांट में खराबी बताई। दिन भर पानी बंद रहने से पीने के पानी में समस्या हुई, उसके लिए कैंपर मंगाने पड़े।
- लोकेश नागर, राजीव गांधी नगर

Read More सीएमओ में बैठक : सूचना आयुक्त के रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी विशेष रूप से मौजूद

पानी की सप्लाई बंद रहेगी इसकी कोई जानकारी नहीं थी। ऐसे में दिन भर इंतजार करते रहे शाम को लोगों से पता चला प्लांट खराब है। विभाग को ऐसी स्थिति के लिए व्यवस्था करके रखनी चाहिए। क्योंकि पीने के पानी के लिए ज्यादा समस्या होती है।
- भुपेंद्र शर्मा, डीसीएम

Read More टीकाराम जूली का भाजपा सरकार पर हमला : 2 साल में नहीं किया कोई काम, जनता के पैसे को जश्न में लुटाएंगे

इनका कहना है
अकेलगढ़ फिल्टर प्लांट का ट्रांसफार्मर देर रात फाल्ट के कारण जल गया था। जिसकी सूचना मिलते ही मरम्मत के लिए कर्मचारी पहुंच गए थे। फाल्ट बड़ा होने के कारण मरम्मत कार्य में समय लगा। करीब 18 घंटे बाद प्लांट शुरू कर दिया गया। नये कोटा में गुरूवार को पानी कम दबाव से आएगा जो शाम 6 बजे के बाद सामान्य हो सकेगा।
- भरत भुषण मिगलानी, अधिशाषी अभियंता, जलदाय विभाग

Read More नवीन आयुर्वेद चिकित्सालय निर्माण की 32 करोड़ की योजना फाइलों में उलझी

Post Comment

Comment List

Latest News

एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने...
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास 
आखिर क्यों अजित पवार ने फिर बनाई आरएसएस से दूरी? सामने आई चौकाने वाली वजह