अवैध भंडारण : बढ़ने लगा गैस सिलेंडरों का काला कारोबार

थड़ियों और दुकानों पर घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध तरीके से हो रहा उपयोग

अवैध भंडारण : बढ़ने लगा गैस सिलेंडरों का काला कारोबार

शहर में कई स्थानों पर धड़ल्ले से गैस रिपेयर आदि की दुकानों पर घरेलू गैस सिलेंडर बेचे जा रहे है।

कोटा। राज्य सरकार एक तरफ तो गरीबों को सस्ती दर पर गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रही है वहीं दूसरी ओर अवैध भंडारण कर रसोई गैस की कालाबाजारी सरकार के इरादों पर पानी फेर रही है। शहर में चाय की थड़ी से लेकर घरों में अवैध भंडारण कर घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग किया जा रहा है। इस सम्बंध में जिम्मेदारों को सब पता है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो पा रही। कोटा में भी घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी का बड़ा खेल चल रहा है। शहर के अधिकांश ढाबे-रेस्टोरेंट और होटलों में किचन में भी व्यवसायिक गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल न कर घरेलू गैस सिलेंडर इस्तेमाल किए जा रहे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही। 

गैस रिपेयर की दुकानों पर भी अवैध भंडारण
शहर में कई स्थानों पर धड़ल्ले से गैस रिपेयर आदि की दुकानों पर घरेलू गैस सिलेंडर बेचे जा रहे है। यहां पर एक नहीं चाहे जितने सिलेंडर कोई भी ले जा सकता है, बस दुकानदार के बताए अनुसार दाम देने होंगे। ऐसे में खुलेआम कालाबाजारी हो रही है। इस तरह से सिलेंडर की बिक्री से हादसे को लेकर इनकार नहीं किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष जोधपुर जिले  जब गैस त्रासदी हुई थी तब जिम्मेदारों ने घरेलू गैस की कालाबाजारी की रोकथाम और संभावित हादसों को लेकर कई निर्देश जारी किए थे, लेकिन  जिम्मेदार इस तरफ देखते तक नहीं है।

यहां आता है सबसे पहले सिलेंडर 
शहर में गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों में कुछ स्थान निर्धारित कर रखे हैं। जहां पर आसानी से अपना काला कारोबार किया जाता है। जानकारी के अनुसार गैस गोदाम से सिलेंडर भरकर उपभोक्ताओं को होम डिलीवरी देने से पहले वाहन इन स्थानों पर पहुंचता है। खाली सिलेंडर यहां से लेकर जाता है और भरे हुए रख देता है। यह सिलसिला लंबे समय से खुलेआम और धड़ल्ले से चल रहा है। यहां से कई लोग आॅटो और अन्य वाहनों से पूरे दिन सिलेंडर ले जाते देखे जा सकते हैं।

अवैध रिफिलिंग पर भी लगाम नहीं
जिले में घरेलू गैस सिलेंडरों से अवैध रिफिलिंग का कारोबार भी धड़ल्ले से चल रहा है। बड़े सिलेंडर से छोटे में गैस भरने का काम भी यहां पर बेधड़क हो रहा है। जबकि इसके कारण कई बार बड़े हादसे भी हो सकते हैं। व्यस्त और रहवासीय क्षेत्र में रीफिलिंग करने से कभी भी हादसा हो सकता है। यहां पर छोटे सिलेंडर में गैस भरते हुए देखा जा सकता है। गैस रिपेयर की ये दुकानें अब अवैध एलपीजी गैस सिलेंडर सप्लाई के अड्डे बन चुकी है।

Read More हवाई सेवाओं के रद्द होने के कारण स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन, जानें पूरा टाइम टेबल

पहले विधानसभा चुनाव के कारण विभागीय कर्मचारियों की डयूटी लगी हुई थी। इस समय विकसित भारत यात्रा के तहत जिले में शिविर आयोजित जा रहे हैं। ऐसे में विभाग के अधिकारी व कर्मचारी व्यस्त हैं। यहां से फ्री होते ही जिले में गैस सिलेंडरों के अवैध भंडारण और दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई की जाएगी।
- पुष्पा हरवानी, जिला रसद अधिकारी कोटा

Read More बूढ़ादीत के लाखसनीजा गांव का मामला: देर रात घर में घुसकर 70 वर्षीय वृद्धा की हत्या, बहू भी गंभीर घायल

Post Comment

Comment List

Latest News

एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने...
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास 
आखिर क्यों अजित पवार ने फिर बनाई आरएसएस से दूरी? सामने आई चौकाने वाली वजह