असर खबर का - जल्द शुरू होगा सांगोद-कवाई सड़क का डामरी करण
सैद्धांतिक स्वीकृति हुई जारी, वित्तीय स्वीकृति मिलते ही काम हो जाएगा शुरू
दैनिक नवज्योति ने प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित उठाया था जनहित का मुद्दा
मोईकलां। सांगोद से कवाई तक सड़कों के डामरी करण की वित्तीय स्वीकृति जल्द जारी होने वाली है। वित्तीय स्वीकृति मिलते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिसके बाद सड़कों पर डामरी करण का कार्य शुरू हो जाएगा। क्षेत्र के आमजन व राहगीरों को सांगोद से कवाई तक सड़क पर जगह-जगह पड़ रही जानलेवा दरारों की समस्या से निजात मिल जाएगी। गौरतलब है कि दैनिक नवज्योति ने प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित कर आमजन की इस समस्या की तरफ अधिकारियों का ध्यानाकर्षण किया था। जानकारी के अनुसार कैथून-धरनावदा स्टेट हाइवे की दुर्दशा को लेकर दैनिक नवज्योति ने कैथून-धरनावदा स्टेट हाइवे पर दरारें बनीं जानलेवा शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर को संज्ञान में लेकर आरएसआरडीसी के अधिकारियों ने तुरंत ही डीपीआर तैयार करके उच्च स्तर पर भेज दिया था। जिसकी सैद्धांतिक स्वीकृति जारी हो चुकी है। साथ ही वित्तीय स्वीकृति को लेकर फाइल को जयपुर भेजा जा चुका है। वित्तीय स्वीकृति जैसे ही मिलेगी, उसके बाद टेंडर प्रक्रिया करके रोड पर डामरी करण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
दैनिक नवज्योति का जताया आभार
सड़क के डामरी करण की सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने पर बपावर सरपंच रविंद्र गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य गंगोत्री बाई भील, भाजपा बपावर मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, समाजसेवी गगन मंगल, पवन यादव, राकेश यादव, कमोलर सरपंच प्रतिनिधि तनुज गौतम सहित कई जनप्रतिनिधियों व आमजन ने दैनिक नवज्योति के इस कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है।
कैथून-धरनावदा स्टेट हाइवे की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है। वित्तीय स्वीकृति एवं लोन प्रक्रिया को लेकर डीपीआर बनवाकर जयपुर भेजा गया है। जैसे ही वित्तीय स्वीकृति मिलती है, टेंडर प्रक्रिया जारी करके बरसात के बाद रोड का डामरी करण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
-राजकुमार राजोरिया, एक्सईएन, आरएसआरडीसी
Comment List