पुरानी रंजिश में युवक की चाकू से गोदकर हत्या : पूर्व में आरोपियों से हुई थी कहासुनी के दौरान मारपीट
एमबीएस से जयपुर के लिए रैफर किया
पुलिस ने बताया कि रामदेव मंदिर के पास नयापुरा निवासी राहुल वर्मा (22) पुत्र सुमित बैरवा गुरुवार को रात करीब साढ़े 11 बजे घर से खाना खाकर बाहर टहल रहा था।
कोटा। शहर मे चाकूबाजी के मामलों में निरंतर बृद्धि हो रही है। चाकूबाजी में नाबालिग और युवा सर्वाधिक शामिल हो रहे हैं। नयापुरा थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते दो बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमलाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक राहुल वर्मा की मां की रिपोर्ट पर लक्की वाल्मीकि नाम के दो युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि राहुल और आरोपियों के बीच पूर्व में किसी बात को लेकर कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई थी। इसी के चलते दोनों राहुल से दुश्मनी रखने लगे। गुरुवार रात मौका पाकर उस पर चाकू से हमला कर फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल राहुल को एमबीएस में भर्ती कराया था। पुलिस ने बताया कि रामदेव मंदिर के पास नयापुरा निवासी राहुल वर्मा (22) पुत्र सुमित बैरवा गुरुवार को रात करीब साढ़े 11 बजे घर से खाना खाकर बाहर टहल रहा था। उसी समय एक बाइक पर लक्की हरिजन अपने अन्य साथी लक्की के साथ आया और उसे रोक लिया। इस दौरान उनके बीच पुरानी बात को लेकर फिर कहासुनी हो गई। इस दौरान आरोपियों ने चाकू से राहुल के पेट और सीने पर वार किया। जिससे वह बेहोश हो गया और जमीन पर गिर गया। परिजनों ने उसे एमबीएस में भर्ती कराया था। वहां उसकी हालत गंभीर होने पर एमबीएस से जयपुर के लिए रैफर किया था। राहुल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

Comment List