नीट परीक्षा पास कराने के नाम पर धोखाधड़ी : कोचिंग छात्र से साथी छात्रों ने ठगी 8.50 लाख की राशि

मुकदमा दर्ज होने के चार दिन बाद भी पुलिस अभी तक नहीें कर सकी आरोपियों को गिरफ्तार

नीट परीक्षा पास कराने के नाम पर धोखाधड़ी : कोचिंग छात्र से साथी छात्रों ने ठगी 8.50 लाख की राशि

उसके साथी छात्रों ने उससे नीट के परीक्षा 665 अंक से पास कराने की एवज में 13 लाख रुपए की डिमांड की और उसने उन्हें अलग-अलग समय में करीब 8.50 लाख रुपए दे दिए।

कोटा। जवाहर नगर पुलिस ने नीट की कोचिंग करने आए बिहार के छात्र से नीट यूजी परीक्षा पास करवाने की एवज में 8.50 लाख रुपए ठगने के मामले में साथी छात्रों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। इस सम्बंध में 31 जुलाई को मुकदमा दर्ज होने के चार दिन बाद भी पुलिस अभी तक आरोपियों को नहीं गिरफ्तार कर सकी है। बताया जा रहा है कि ठगी करने वाले छात्र भी बिहार के ही उसके सहपाठी हैंं। पुलिस निरीक्षक रामलक्ष्मण गुर्जर ने बताया कि वर्ष 2024 में नीट की तैयारी करने आए बिहार के तीन छात्र आपस में दोस्त हैं। पीड़ित ने बताया कि कि उसके पिता ने बहन की शादी के लिए उसके बैंक अकाउंट में राशि जमा की थी। उसके साथी छात्रों ने उससे नीट के परीक्षा 665 अंक से पास कराने की एवज में 13 लाख रुपए की डिमांड की और उसने उन्हें अलग-अलग समय में करीब 8.50 लाख रुपए दे दिए।

इसके बाद वह बिहार चला गया और परीक्षा का रिजल्ट आने पर उसके अंक नहीं आए तो उसे ठगी का एहसास हुआ। एएसआई जवाहरलाल ने बताया कि मामले में 17 वर्षीय छात्र निवासी मुजफ्फर नगर ने रिपोर्ट दी है। इस पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी छात्रों के मोबाइल बंद आ रहे हैं। पीड़ित छात्र ने जो दस्तावेज पेश किए हैं उनमें कभी एक हजार तो कभी दो हजार का रिकॉर्ड आ रहा है। एक साथ कही पर भी एक या दो लाख नहीं दिए गए हैं। 

ऐसे किया रुपयों का भुगतान
पीड़ित ने बताया कि उसकी दो लड़कों से दोस्ती हुई थी, पढ़ाई के दौरान कुछ परेशान रहने लगा तो  दोनों ने नीट में अच्छे से अच्छे नंबर दिलाने का झांसा दिया और 13 लाख रुपए की मांग की। इनमें से 2 लाख यूपीआई के जरिए आरोपी के रिश्तेदार को दिए हैं, जबकि 4.50 लाख रुपए दोनों आरोपी को नकद भुगतान किए हैं, इसके अलावा भी छात्र ने आरोपी को 2 लाख की विभिन्न प्रकार की खरीदारी करवाई है, यह एटीएम और ऑनलाइन से की गई है, छात्र का कहना है कि मामले में 15 मार्च के आसपास से दोनों आरोपी उससे पैसा ले रहे हैं, इसके बाद 4 मई को हुई नीट परीक्षा के दो से तीन दिन बाद भी लेते रहे।

ओएमआर शीट खाली छोड़ने के लिए कहा 
छात्र ने बताया था कि उसका सेंटर उदयपुर आया था, आरोपियों ने नीट परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट पर कुछ भी नहीं लिखने के लिए उससे  कहा था, आरोपियों ने झांसा दिया कि एमसीसी की ओर से आंसर शीट बदल दिए जाएंगे और 685 नंबर आ जाएंगे, नीट परीक्षा के बाद आरोपी उसके फ्लैट पर जबरदस्ती रहने लगे। इस दौरान 2 लाख रुपए यूपीआई के माध्यम से अरोपी छात्र के रिश्तेदार के बताए तीन अकाउंट में दिए थे, इस तरह से आरोपियों ने 8.50 लाख रुपए ले लिए है।

Read More रॉंग साइड से आई कार ने मचाया हाहाकार : दो की मौत 11 घायल, एक बाइक और दो कारों को मारी टक्कर

कोचिंग छात्र के साथ ठगी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी छात्र भी उसके साथी है। नीट के एग्जाम क्लीयर कराने के नाम पर ठगी की गई। मामले का निस्तारण तत्काल किया जाएगा।
तेजस्वनी गौतम
एसपी सीटी 

Read More यात्री का सिर फोड़ने वाले चालक पर होगा मुकदमा दर्ज, एमडी ने दिए निर्देश

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प