कोटा 24 घंटे में 5 इंच, पाली में 167 एमएम, उदयसागर में पौने दो, गोगुंदा में डेढ़ और नाई में एक इंच बारिश
प्रदेश बारिश से तरबतर, कई शहरों में बाढ़ के हालात, ट्रेनों का संचालन बाधित
कोटा में बैराज के 12 गेट खोले, चम्बल नदी के तेज बहाव में 7 लोग बहे, एक को बचाया, चित्तौड़गढ़ जिले में तीन छात्र डूबे
कोटा। सावन के महीने की शुरुआत से ही कोटा शहर में लगातार बरसात का दौर बना हुआ है। रविवार देर रात शुरू हुई बरसात सावन के पहले सोमवार पर मूसलाधार होकर बरसी। जिससे शहर व आस-पास के बंधा व रानपुर समेत करीब एक दर्जन से अधिक बस्तियों में बाढ़ के हालात बन गए। कोटा बैराज के इस सरीजन में पहली बार 12 गेट खोल कर 2 लाख क्यूसेक से अधिक पानी की निकासी की गई। इधर जवाहर सागर के पांच गेट खोल कर पौने दो लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। नगर निगम के गोताखोरों की टीम ने करीब 150 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
वहीं रानपुर क्षेत्र में पानी में बहने से एक युवती की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में करीब 5 इंच बरसात रिकॉर्ड की गई। वहीं रानपुर ट्रिपल आईटी व अन्य शिक्षण संस्थानों के आस-पास भी इतना अधिक पानी भर गया कि वहां बाढ़ के हालात बन गए। रानपुर में पानी में बहने से स्कूटी सवार एक युवती की मौत भी हो गई। वहीं बंधा धर्मपुरा में पुलिया के ऊपर से पानी बहने लगा। जिससे गाव के लोग वहां से शहर की तरफ नहीं निकल सके। सूचना पर नगर निगम की गोताखोर टीम मौके पर पहुंची। टीम ने बंधा धर्मपुरा, रानपुरा, बरड़ा बस्ती व देवली अरब समेत कई बक्तियों से 150 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

Comment List