कोटा उत्तर वार्ड 27 : चमचमाती सड़कें और ढकी हुई नालियां, हुए कई विकास कार्य

हमारा वार्ड शहर के विकसित वार्डों में से एक : कुछ ने ये भी कहा कि वार्ड में मवेशियों और श्वानों की भरमार

कोटा उत्तर वार्ड 27 : चमचमाती सड़कें और ढकी हुई नालियां, हुए कई विकास कार्य

वार्ड के कुछ हिस्सें ऐसे भी हैं जहा नियमित सफाई नहीं होने के कारण कई बार सड़क किनारों पर कचरा फैला रहता है। टिपर कभी आते हैं, कभी नहीं। आवारा मवेशियों और श्वानों के कारण बहुत परेशानी है। रातभर श्वान लड़ते रहते हैं। वार्ड के कई स्थानों पर दुकानदारों ने दुकानों आगे अतिक्रमण किया हुआ है। निगम का इस ओर ध्यान नहीं हैं।

कोटा। सालों से हमारे वार्ड में आधुनिक शौचालय का आवश्यकता थी। जिसके कारण लोगों को खासा परेशान होना पड़ता था लेकिन वार्ड पार्षद ने हमारी इस समस्या का समाधान कर दिया है। यह शौचालय लगभग बनकर तैयार हो चुका है। वैसे भी हमारे वार्ड में समस्याएं ना के बराबर थी जो थी जिनका समाधान लगभग हो चुका है। सही मायनों में हमारे वार्ड को अगर शहर का सबसे विकसित वार्ड कहा जाए तो कोई गलती नहीं होगी। पूर्व में भी कांग्रेस के कई पार्षदों ने इस वार्ड का प्रतिनिधित्व किया है लेकिन वर्तमान पार्षद ने उस सबसे हटकर कार्य करवाएं हैं। यह कहना है कोटा उत्तर नगर निगम के वार्ड नम्बर 27 के लोगों का। वहीं कुछ लोग ये भी कहते हैं कि वार्ड में काम तो हुए हैं लेकिन आज भी आवारा मवेशी और श्वान वार्ड की ऐसी समस्याएं है ंजिनका समाधान तत्काल करवाया जाना चाहिए। नगर निगम उत्तर के इस वार्ड में माडल टाउन, आदर्श कॉलोनी, तिलक कॉलोनी, विवेकानन्द कॉलोनी  आदि इलाके आते हैं। इन इलाकों के लोगों का कहना हैं कि वार्ड में कोई समस्या नहीं है। वार्ड में नालियों का निर्माण हो चुका है। नाली पटान का काम हो चुका है। सबसे बढ़िया काम पार्षद ने वार्ड के कचरा पांइट की दशा सुधरवाकर किया है। वरना तो पहले सड़कों पर कचरा फैला रहता था। इसे अलावा खेडली फाटक क्षेत्र में मेनरोड का काम हुआ है। कुछ समय पहले तक इस सड़क पर इतने गड्ढेंÞ थे कि वाहन चलाना तो दूर की बात पैदल चलने तक में पैर मुड़ने का डर बना रहता था। इसी इलाके में मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार करवाया गया। पार्षद ने वार्ड में अच्छे काम करवाएं हैं। वार्डवासियों को हर मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है। वार्ड में सफाई व्यवस्था पहले से काफी बेहतर हुई है। दोनों टाइम सफाई होती है और कचरा लेने के लिए टिपर आते हैं।  वहीं वार्ड के कुछ लोगों का कहना हैं कि निगम में बोर्ड कांग्रेस का है और पार्षद अनुभवी है तो काम हुए हैं लेकिन अभी भी वार्ड में कुछ कार्य होने आवश्यक है। 

वार्ड के कुछ हिस्सें ऐसे भी हैं जहा नियमित सफाई नहीं होने के कारण कई बार सड़क किनारों पर कचरा फैला रहता है। टिपर कभी आते हैं, कभी नहीं। आवारा मवेशियों और श्वानों के कारण बहुत परेशानी है। रातभर श्वान लड़ते रहते हैं। वार्ड के कई स्थानों पर दुकानदारों ने दुकानों आगे अतिक्रमण किया हुआ है। निगम का इस ओर ध्यान नहीं हैं। केवल वहीं पर काम हो रहे हैं जहां या तो पार्टी या पार्षद के समर्थक रहते हैं। वार्डवासी बताते हैं कि सबसे अच्छी बात ये है कि पार्षद वार्ड के हर कार्य की खुद मोनेटरिंग करते हैं। खड़ा रहकर कार्य करवाते हैं। जिससे ठेकेदार निर्माण सामग्री में कोई गड़बड़ी ना करे। लोग बताते हैं कि पार्षद को कोई भी समस्या बताओ वो खुद मौके पर आकर उसे देखते है और जितना जल्दी हो सके उसको सुलझाने का प्रयास करते हैं। वार्ड में सीसी रोड बन चुके हैं। वार्ड में लगभग हर जरुरत की जगह रोडलाइट लगवा दी गई हैं। कई स्थानों पर पोल भी लगे हैं। कुछ समस्याएं ऐसी है जो अभी बनी हुई हैं लेकिन उनका भी जल्द ही समाधान होने की उम्मीद है। वहीं वार्ड पार्षद बताते है कि मेरा वार्ड तो वैसे ही विकसित वार्ड है। जो थोड़े बहुत काम बाकी थे जैसे नाली पटान और कुछ स्थानों पर सीसी रोड वो बन चुके हैं। वार्ड में विकास का हर कार्य करवा रहा हंू। वार्ड के हर नागरिक की समस्या के समाधान का प्रयास करता हंू। कोशिश ये रहती है कि किसी भी व्यक्ति को समस्या को लेकर निगम नहीं जाना पड़े। अगर जरुरत पड़ती भी है तो मैं खुद लोगों के साथ जाकर निगम के संबंधित अधिकारी को बताता हंू। इस बात का पूरा प्रयास करता हंू कि लोगो को हर वो सुविधा मिले जिसके वो हकदार है। 

कोई समस्या नहीं है
वार्ड में कोई समस्या नहीं है। वार्ड कुछ हिस्सों में रोड और नालियों का काम था जो करीब-करीब हो चुका है। हर उस स्थान पर रोड लाइट लगाई जा चुकी हैं जहां जरुरत थी। पार्षद वार्ड में पूरा समय देते है। व्यवहार और कार्यशैली बहुत अच्छी है। जहां तक उनकी सीमा होती है वो हर कार्य करवाते है। 
-सतीश शर्मा, वार्डवासी।

पार्कों का जीर्णोद्धार किया
वार्ड में सभी कार्य हो चुके हैं। पार्कों का जीर्णाद्धार भी हुआ है। लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए ओपन जिम की भी लगवाया गया है। सफाई व्यवस्था बढ़िया है। पार्षद वार्ड के हर नागरिक की समस्या का समाधान करने का प्रयास करते है। वार्ड में जानवर दूसरे वार्डों की अपेक्षा कम है लेकिन श्वानों का आतंक है।
- दिनेश सोनी, वार्डवासी। 

Read More राजस्थान संपर्क पोर्टल पर बढ़ी शिकायतों के निस्तारण की रफ्तार, जयपुर जिला अव्वल

शीघ्र करता हूं समाधान
सीसी रोड से लेकर नाली पटान तक के कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। कोई समस्या मुझे नजर आती है या कोई आकर कहता है तो शीघ्रता से उसके समाधान का प्रयास करता हंू। मैंने किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया है। अब श्वानों की समस्या से तो पूरा शहर परेशान है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद ही इन्हें कहीं छोड़ा जा सकता है। 
- नंदकिशोर शर्मा, वार्ड पार्र्षद। 

Read More मुख्यमंत्री का प्रवासी राजस्थानी चैप्टर्स के साथ संवाद : एनआरआर हित में किए गए निर्णयों के लिए जताया आभार, भजनलाल ने कहा- राज्य सरकार निवेशकों को दे रही हरसंभव सहयोग

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश