कोटा उत्तर वार्ड 28 - जनप्रतिनिधि जनसमस्याओं को कर रहे दरकिनार, नहीं ले रहे वार्ड की सुध
वार्ड की स्वागत कॉलोनी बनी कचरा प्वाइंट
झूलते बिजली के तारों के आपस में टकराने से शॉर्ट सर्किट का खतरा ।
कोटा। दृश्य 1 - वार्ड में स्थित स्वागत कॉलोनी में सड़कों के किनारे ही कचरा फैला हुआ है। वहां की सड़कें बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो रखी है तथा वहां बनी नालियों में पानी की निकासी व्यवस्था नहीं होने से जाम हो रखी है। वार्डवासियों के अनुसार वार्ड पार्षद गली-मौहल्ले में नहीं आते है।
दृश्य 2 - वार्ड में पड़े खाली प्लॉटों को लोगों ने कचरा प्वाइंट बना रखा है। वहां दिनभर पशुओं का जमावड़ा बना रहता है। वहां से गुजरने वाले राहगीरों को चोटिल होने का भी खतरा बना रहता है। वार्ड में बच्चों के खेलने के लिए पार्क भी नहीं है। सामाजिक कार्यों के लिए सामुदायिक भवन भी नहीं है।
शहर के कोटा उत्तर नगर निगम वार्ड 28 में बदहाली का शिकार है। वार्ड में बनी स्वागत कॉलोनी की मुख्य सड़कों की नालियां जाम हो रखी है तथा निकासी व्यवस्था सही नहीं होने से बारिश के समय गंदा पानी सड़कों पर आ जाता है। वहीं सड़कों के पास खाली भूखंड कचराघर बना हुआ है। सड़कों पर बेसहारा पशु भी विचरण करते है। वार्ड में लोगों के लिए पार्क की सुविधा भी नहीं है। घरों में धीमी गति से जलापूर्ति होने से वार्डवासियों को जरूरत का पानी भी नहीं मिल पाता। जलापूर्ति कम दबाव से आने से मोटरें चलानी पड़ रही है। जिससे बिजली भार बढ़ने से आर्थिक नुकसान हो रहा है। सीवरेज के दौरान बनाई सड़कों का लेवल भी सही नहीं है। रहवासियों के अनुसार जनप्रतिनिधियों की अनेदखी के चलते वार्ड का विकास भी नहीं हो पा रहा है। वार्ड के लोग पैसे देकर नालियों की सफाई करवाते हैं। समय पर कचरे का उठाव नहीं होने से लोगों का बदबू से बुरा हाल है। कचरा संग्रहण टिपर भी समय पर नहीं आता है और ना ही उसके कोई हेल्पर होता है। बरसात में हुई क्षतिग्रस्त सड़कों का रख-रखाव भी सही ढंग से नहीं किया जा रहा है।
वार्ड का एरिया
इस वार्ड में आदर्श नगर, सुमन-विहार, बालाजी टाउन प्रथम व द्वितीय, कैलाशपुरी, पार्श्वनार्थ एनक्लेव, गिरधर एनक्लेव, पार्वतीपुरम, एक्जोटिका मैरिज गार्डन, महावीर-मिशन हॉस्पिटल से बालिता गांव का क्षेत्र शामिल है।
झूल रहे बिजली के तार
वार्ड में बिजली के तार काफी नीचे की ओर झूल रहे हैं। बरसात के दौरान तेज हवा चलने से तार आपस में टकराते हैं, जिससे स्पार्किंग होने से शॉर्ट सर्किट व करंट का खतरा बना रहता है। हाल यह है,बड़े वाहनों के यहां से गुजरने के दौरान तार उलछकर टूट जाते हैं, जिससे बिजली सप्लाई बाधित हो जाती है। दिनभर में कई बार बिजली गुल होती है।
खाली प्लॉट बना कचरा घर
स्वागत कॉलोनी की मुख्य सड़कें कचरा घर बनी हुई है। सड़क किनारे फैले कचरा फैला हुआ है। कचरे रहने से पशुओं का जमावड़ा भी रहता है। खाली पड़े भूखण्डों में घास उगी है। वहां पर जहरीले जीवों का खतरा भी बना रहता हैै। वहां से गुजरने वाले राहगीर भी कचरे की दुर्गन्ध से परेशान है। सड़कों के किनारे हो रखे जलभराव से मच्छर पनपने का भी डर बना रहता है। सफाईकर्मी कॉलोनियों में नहीं आते। बरसात में कचरा सड़ता है, दुर्गंध से लोगों का यहां से निकलना तक मुश्किल हो रहा है। वहीं, खाली प्लॉट कचरा प्वाइंट बन गए हैं। सड़कों पर पानी जमा होने से खतरनाक बीमारियों का लार्वा पनप रहा है। पार्षद से शिकायत करने बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।
- माना बाई
पैसे देकर करवाते हैं सफाई
वार्ड में कई कॉलोनियां है, जहां सिमेंटेड नालियां तो बनी हैं लेकिन सफाई नहीं होने से गंदगी से अटी पड़ी है। नालियां ओवरफ्लो होकर गंदगी सड़कों पर फैली रहती है। दुगंध से लोगों का यहां से गुजरना तक मुश्किल हो गया। सफाईकर्मी वार्ड के मुख्य मार्गों पर ही सफाई करते हैं लेकिन कॉलोनियों में नहीं आते। ऐसे में स्थानीय लोग पैसे देकर ही नालियों की सफाई करवाते हैं। इलाके में ड्रेनेज सिस्टम नहीं है।
- गौरव नामा, वार्डवासी
वार्ड में जलापूर्ति सही नहीं हो रही है। मोटरों को चलाकर पीने के लिए पानी लेना पड़ रहा है। इस दौरान बिजली भी खर्च होती है तथा आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। नालियां भी जाम है। जनप्रतिनिधि वार्ड के विकास कार्यों के प्रति गंभीर नहीं है।
- सीताराम सुमन, वार्डवासी
इनका कहना है
वार्ड में साफ-सफाई के लिए लेबर की समस्या आ रही है। फिर भी कोशिश कर रहे हैं कि आमजनों को कोई समस्या ना हो। हम रहवासियों की समस्या को सुनकर उनका समाधान भी कर रहे है।
- पूजा सुमन, पार्षद वार्ड 28

Comment List