कोटा उत्तर वार्ड 55- महापौर का वार्ड लेकिन फिर भी परेशानी, तंग गालियों में कचरा गाड़ी नहीं आती
सबसे बड़ी समस्या बनी लाड़पुरा व रामपुरा को जोड़ने वाली सड़क
शहर के कोटा उत्तर नगर निगम वार्ड 55 ऐसा वार्ड है जहां कि वार्ड पार्षद निगम की महापौर है। फिर भी वार्ड में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है
कोटा। शहर के कोटा उत्तर नगर निगम वार्ड 55 ऐसा वार्ड है जहां कि वार्ड पार्षद निगम की महापौर है। फिर भी वार्ड में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। वार्ड की सबसे बड़ी समस्या लाड़पुरा व रामपुरा को जोड़ने वाली मेन रोड़ है। अतिक्रमण का शिकार होने के कारण रोजाना जाम के हालात बन जाते है। जिससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। वार्ड में खुले पड़े ट्रांसफार्मर व खम्भों से झूलतें हुए तार दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। वार्ड में आने वाले फतेहगढी इलाके में बने सुलभ शौचालय में पानी की समस्या व दरवाजे टूटे होने से उसकी स्थिति भी खराब हो रही है। वार्ड में बनी तंग गलियों में वाहन नहीं जाने से भी लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। वार्ड में बनी सड़कों पर गड्ढे हो रहे हैं, जिससे वाहन चालकों को काफी समस्या होती है। वार्डवासियों का कहना है कि हमनें पार्षद को चुनाव में वोट मांगने आई थी तभी देखा था, उसके बाद वार्ड में अभी तक देखा तक नहीं है। महापौर बनने के बाद पार्षद हमसे मिलने तक नहीं आई।
वार्ड में आने वालें एरिया
जगदीश होटल, चेतन हनुमान जी, कुम्हारों का मोहल्ला, पोस्ट आॅफिस, रामपुरा कार्यालय, फतेहगढी, गाडी खाना, प्रताप चौक, हरिजन बस्ती, डिस्पेन्सरी रोड़, भारतेन्दु का क्षैत्र।
मेन रोड पर अतिक्रमण
लाड़पुरा व रामपुरा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मार्ग पर दुृकानदारों ने अतिक्रमण कर सड़क मार्ग को छोटा कर दिया जिससे वहां हर वक्त जाम के हालात बन जातें है। जिससे वाहन चालकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। कई बार पार्षद को बताने के बाद भी इस समस्या का कोई हल नही हो पाया है।
- मनीष शर्मा, वार्डवासी
ट्रांसफार्मर के तार खुले पड़े
बिजली के तार कहीं खम्भों से नीचे झूल रहे हैं तो कही पर तारों का जाल लटक रहा है। वार्ड में जगह जगह लाइट के ट्रांसफार्मर खुले पड़े है। बरसात के मौसम में करंट का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे में हादसों का अंदेशा बना रहता है।
- कांती बाई, वार्डवासी
सड़कों पर हो रहे गड्ढे
सालों से सड़को को सही नहीं करवाया गया। नालें बनाने के दौरान सड़कों को खोदा गया था। काम पूरा होने के बाद सड़कों को उसी हालत में छोड़ दिया गया। जिससे वार्ड से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
- उर्मिला, वार्डवासी
तंग गालियां बनी परेशानी का कारण
रामपुरा की कुछ तंग गालियों में कचरा गाड़ी नहीं आती है। जिससे कचरा दिनभर घर पर ही रखा रहता है या फिर मैन रोड पर जो डस्टबिन है उसमें डालने जाना पड़ता है। नालियां भी दो या तीन दिन में साफ होती है।
- गायत्री देवी, वार्डवासी
इनका कहना है
वार्ड में सभी सड़कों का निर्माण करवाया गया था। बारिश के कारण स्थिति खराब हो गई है। जिसे जल्द ही सही करवा दिया जाएगा। वार्ड में सफाई भी रोजाना होती है। वार्ड की समस्या का समय पर समाधान भी करवा दिया जाता है।
- मंजू मेहरा, महापौर

Comment List