कोटा उत्तर वार्ड 60 - सड़कों से डामर नदारद, सीवरेज का कार्य अधूरा छोड़ा
गलियों में घूम रहे बेसहारा पशु : राहगीरों के चोटिल होने का खतरा
बरसात में इलाके का कचरा बहकर नालियों में जमा हो गया।
कोटा। शहर के कोटा उत्तर नगर निगम वार्ड 60 में दो माह पहले बनी सड़क का डामर बारिश में बह गया। वहीं सीवरेज का कार्य अधूरा होने से वार्डवासी परेशानी झेल रहे हैं। वार्डवासियों का कहना कि जब तक सीवरेज का कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक सड़क भी नहीं बन पाएगी। सड़क पर निकली कंक्रीट से राहगीरों के चोटिल होने का डर बना रहता है। लोगों का कहना कि शहर तब तक स्मार्ट नहीं बन सकता जब तक वार्डों की दशा नहीं सुधर जाती। शहर के वार्डों के हाल नवज्योति दिखा रहा है। इसी के चलते नवज्योति टीम मंगलवार को कोटा उत्तर के वार्ड 60 में पहुंची। जहां सीवरेज पाइपलाइन कार्य ने कॉलोनियों की सड़कों की सूरत बिगाड़ रख है। जगह-जगह खुदी सड़कें अब बारिश में जानलेवा बन गई। वहीं रोजाना नालियों की सफाई नहीं होने से दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। मुख्य सड़कों पर आवारा मवेशियों व श्वानों का जमावड़ा बना रहता है।
वार्ड का एरिया
वार्ड में डीआरएम ऑफिस, जनकपुरी, जे.एन. मार्शल, रवि विहार, आदर्श कॉलोनी, रेल्वे सोसायटी, सेन्ट पोल्स स्कूल, मदर टैरेसा, माला फाटक कच्ची बस्ती का एरिया शामिल है।
सीवरेज का अधूरा कार्य
कॉलोनियों में सीवरेज के चलते सड़कें खुदी हुई है। वहीं दो माह पहले बनी सड़क का डामर भी बरसात में बह गया। गिट्टी व कंक्रीट सड़क फैलने से चोटिल होने का डर लगा रहता है।
- चंद्रप्रकाश, वार्डवासी
सड़कों पर गड्ढेÞ, हो रहे हादसे
क्षेत्र के रेलवे डीआरएम, इंद्र कॉलोनी सहित कई कॉलोनियों में सीवरेज लाइन डालने के लिए सड़कों को खोदने से आवाजाही के लिए सड़कें क्षतिग्रस्त पड़ी है जिसके कारण कई राहगीर चोटिल हो चुके हैं। बरसात में पानी भरा होने से गड्ढेÞ भी दिखाई नहीं देते, जिससे हादसे होते हैं।
- मनोज जैन, वार्डवासी
सड़ रही नालियां, नहीं होती सफाई
नालियों की नियमित सफाई नहीं होती। बरसात में इलाके का कचरा बहकर नालियों में जमा हो गया। गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर फैला रहता है, जिसमें मच्छर पनप रहे हैं। सफाईकर्मी नियमित रूप से नहीं आते। लंबे समय से नालियों की सफाई नहीं हुई। पार्षद से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं होती।
- ब्रज कंवर चंदावत, वार्डवासी
वार्ड में सड़कें अच्छी बनी हुई है। जहां-जहां सीवरेज का कार्य चल रहा है वहां पर आवागमन थोड़ा बाधित हैं। सीवरेज का कार्य पूरा होने के बाद सही करवा देंगे। जनप्रतिनिधि के रूप में वार्डवासियों की समस्या को प्रशासन के सामने रखती हूं। कई बार अधिकारी भी अनसुना कर देते है।
- चेतना माथुर, पार्षद कांग्रेस, वार्ड 60

Comment List