कोटा दक्षिण वार्ड 15 - मेन रोड पर ही बड़े-बड़े गड्ढे, बार-बार हो रहा जाम

आवारा श्वानों से लोग परेशान, अंधेरे से लगता है डर

कोटा दक्षिण वार्ड 15 - मेन रोड पर ही बड़े-बड़े गड्ढे, बार-बार हो रहा जाम

कॉलोनी में पार्क नहीं होने से बच्चों के खेलने में परेशानी होती है।

कोटा। शहर के बीचों-बीच स्थित वार्ड 15 के हाल कुछ अलग ही बयां कर रहे है जिसमें मेन रोड में गड्ढे हो रहे है साथ ही रोड तंग होने के कारण इसमें बार-बार जाम लगता है। व्यापारी दिनेश, आदिल, महावीर सुमन सहित अन्य ने बताया कि हमारी दुकान से आगे जहां पर पशुओं की घास बेचने वाले बैठते हैं वहां तक बार-बार जाम लगता है। जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है। मेन रोड पर स्थित टॉयलेट से बदबू आ रही थी।  वार्ड में जगह- जगह पर कचरा पड़ा हुआ था। रामचंद्रपुरा स्थित राजपूत कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि हमारी कॉलोनी में पार्क बनाना चाहिए क्योकि यहां पर बच्चों के खेलने के लिए पार्क नहीं है। गृहिणी प्रेमलता, सुमन ने बताया कि हमारी गली में रात को आने - जाने वालें राहगीरों को कुत्ते परेशान करते हैं। 

वार्ड में एक ही पार्क
वार्डवासियों ने बताया शहर के करीब हर वार्ड में बच्चों के खेलने व मॉर्निंग वॉक के लिए  करीब दो या तीन पार्क है पर हमारे वार्ड में एक भी पार्क नहीं है जिससे बच्चों को खेलने में परेशानी होती है। 

गलियों में कचरा पात्र नहीं रखे
 वार्ड की गलियों में कचरा गाड़ी तो प्रतिदिन आती है पर कुछ लोगों का कहना है कि गली के बाहर एक कचरा पात्र रखा होना चाहिए यदि कभी गाड़ी में कचरा नहीं डाल सकें तो कचरा पात्र में डाल दें। 

बार-बार लगता हैं जाम
वार्ड में दुकान चलाने वाले हरीश कुमार, दिनेश, आसिफ  खान सहित अन्य ने बताया कि हमारी दुकान के सामने बार-बार जाम लगता है। जिससे हमें परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। वहीं यातायात पुलिस द्वारा व जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर दी जावें तो इस समस्या से निजात मिल सकती हैं। 

Read More प्रवासी राजस्थानी कार्यक्रम में विशेषज्ञों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा : जेईसीसी में पहला आयोजन, 33 विशिष्ट मेहमान भी होंगे शामिल 

सीवरेज के गड्ढे दे रहे दर्द
वार्ड की गली में पिछले दिनों सीवरेज लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क की सही ढ़ंग से मरम्मत नहीं करने से उसमें से जगह- जगह से गिट्टी निकल रही है साथ ही गड्डे भी हो रहे हैं जिससे बारिश के समय बाइक सवारों के साथ हादसे होने की आशंका रहती है।

Read More अमृत 2.0 : राजस्थान के 183 शहरों में अभी पानी का इंतजार, प्रशासन का कहना- योजना को चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है पूरा

यह इलाका आता है वार्ड में
छावनी रामचंद्रपुरा की गली नं.1,2,3,4,5, स्मॉल एंड मिडियम स्केल इण्डस्ट्रीयल एरिया, प्लाइवुड मार्केट, सेक्टर कार्यालय के पीछे का एरिया, भैरू बस्ती, दुर्गा बस्ती, भिस्ती मोहल्ला, घेर वाले बाबा का एरिया 

Read More राजस्थान पुलिस अकादमी में भव्य दीक्षांत समारोह, 317 महिला ले रही कांस्टेबल वतन सेवा की शपथ

इनका कहना 
रात में आने-जाने वाले राहगीरों को कुत्ते परेशान करते हैं साथ ही कभी-कभार तो कुत्ते बाइक सवार का पीछा कर उसको भी नुकसान पहुंचने की कोशिश करते हैं।
- इरशाद, वार्डवासी 

जुझार के मंदिर वाली गली में जलदाय विभाग की पुरानी लाइन डाली हुई है। जिससे इस गली में कम दबाव से पानी आता है। बाकी की गलियों में पानी का प्रेशर तेजी से आता है।  
- राजू साहू, वार्डवासी

बारिश के समय नालियों व रोड का पानी हमारी दुकान के सामने आकर इकट्टा हो जाता  है जिससे हमें ही सफाई करनी पड़ती है। कई बार बारिश से माल खराब हो जाता है। 
- असद हुसैन, वार्डवासी

बारिश के समय अचानक रात को कभी-कभी रोड लाइट खराब हो जाती है । जिससे पूरी रात गली में अंधेरे रहता है। रात में जहरीलें जंतु नालियों से घर में आ जाते हैें। 
- गिरिराज सुमन, वार्डवासी

सीवरेज के गड्डे भरने के लिए हमने अधिकरियों को लिखित में सूचना दे रखी है। पार्क में बोरिंग की मोटर जो खराब हो रही  है उसको ठीक करने के लिए अधिकारियों को सूचना दे रखी है। 
- पिंकी कुमारी, वार्ड पार्षद कांग्रेस 

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर उन्हें फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दी। बागडे ने मुख्यमंत्री शर्मा...
‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल : कमाई हुई 350 करोड़ के पार, क्रिटिक्स और दर्शकों की पसंद बनी फिल्म 
कांग्रेस की रैली में अभद्र नारों पर राज्यसभा में हंगामा, सत्ता पक्ष ने की सोनिया-राहुल से माफी की मांग
Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी
कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग