कोटा दक्षिण वार्ड 25 - पर्याप्त बजट मिले तो पार्क में सुविधाओं का हो विस्तार
पार्क में डाल रहे कचरा
पार्क में घूमने आने वाले व खेलने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
कोटा। यूं तो हर जनप्रतिनिधि अपने वार्ड में विकास करने के लिए बोर्ड बैठक मे आवाज मुखर करता है पर वार्ड 25 के हालात देखकर तो नहीं लगता है कि यहां पर विकास के कुछ ज्यादा कार्य हुए होंगे। वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड की अधिकतर नालियां चौपहिया वाहन खड़े करने के लिए उन नालियों पर पट्टियों का ढ़कान कर उनको पैक कर दिया व उन पर वाहन खड़ा करने लगे। बारिश के समय पर पानी बाहर आता है व मौसम जनित बीमारियां होने का अंदेशा बना रहता है।
वार्ड में सामुदायिक भवन की दरकार
वार्ड निवासी राधेश्याम श्रृंगी, प्रमिला, मनमोहन सहित अन्य ने बताया कि करीब शहर के हर वार्ड में करीब सामुदायिक भवन है। वार्ड में सामुदायिक भवन नहीं होने के कारण कार्यक्रम करने के लिए वार्डवासियों को अन्य वार्ड के भवन में कार्यक्रम करना पड़ता है। जिसे आवागमन में हमारा आधा से ज्यादा समय खर्च हो जाता है। साथ ही अधिक खर्चा भी होता है, भवन नहीं होने पर महंगी जगह पर आयोजन करना पड़ता है।
ये इलाका आता है वार्ड में
सम्पूर्ण शास्त्री नगर दादाबाड़ी
खुले पैनल बॉक्स दे रहे हादसे को न्यौता
वार्ड में करीब चार से पांच बिजली के पैनल बॉक्स खुले हैं जिसे दुर्घटना होने का अंदेशा बना हुआ है। वार्डवासियों ने बताया कि हमने इसके लिए जनप्रतिनिधि व अधिकारियों को शिकायत की पर अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ।
पार्क बदहाल स्थिति में
प्रताप नगर में स्थित पार्क में घूमने वालों ने बताया कि पार्क की लाइटें खराब है व चौकीदार की व्यवस्था भी नहीं है। पार्क में बड़ी-बड़ी घास उगी है। पार्क में घूमने आने वाले व खेलने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, सफाई करने वाले पार्क में ही कचरा छोड़कर चले गए। दादाबाड़ी के पार्क में बैठे गोपाल लाल, मनोज ने बताया कि पार्क में नियमित सफाई नहीं होती। पार्क के अंदर वाटर कूलर, फव्वारे व पार्क में जो लाइट लगी हुई है वह भी खराब है। बैठने की कुर्सियां टूटी हुई हैं। पार्क की चारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर पार्क में ही कचरा डाल रखा है।
वार्ड में स्थित पार्क पूरी तरह से बदहाली का शिकार है ना ही तो इनमें लाइट की व्यवस्था है, बैंचें टूटी हुई है। महिलाएं घूमने आती है पर चौकीदार की व्यवस्था नहीं होने के कारण महिलाओं में डर का माहौल है।
- मनोज अग्रवाल, वार्डवासी
हमारे तरफ की गलियों में एक दिन छोड़कर एक दिन सफाई होती है जिससे रोड़ गंदा रहता है। और कचरा गाड़ी दोनों समय आनी चाहिए।
- राहुल कुमार, वार्डवासी
घर के सामने पार्क स्थित है इसमें हम प्रत्येक दिन शाम को टेनिस खेलते हंै पर बारिश आने के बाद इसमें पानी भर जाता है। जो पानी रोड पर बहता है जिससे कई बार बाइक सवार हादसों का शिकार हो जाते है। पार्क की चारदीवारी के पास नाले का निर्माण होना चाहिए।
- गोविंद गुप्ता, वार्डवासी
वार्ड में सुबह व शाम को सफाई होनी चाहिए। साथ ही रोड लाइट भी बारिश के समय खराब रहती है। नालियों की सफाई होनी चाहिए।
- मांगीलाल पारीक, वार्डवासी
इनका कहना है
पार्क का रखरखाव अब केडीए कर रही पर हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। साथ ही पार्क में बरसों पुरानी लाइटिंग के तार हैं । पार्क में विभिन्न सुविधा विकसित करने के लिए हमें पर्याप्त बजट की जरूरत है। चौकीदार की व्यवस्था के लिए हमने अधिकारियों को सूचना दे रखी है। कचरा फेंकने वालों पर निगम को कार्यवाही करनी चाहिए।
- प्रमिला वर्मा, बीजेपी पार्षद

Comment List