कोटा दक्षिण वार्ड 55 - पाइपलाइन डालने के लिए खोदी सड़क पर बन गए गहरे गड्ढे
मनमर्जी के स्पीड ब्रेकर बने परेशानी
बेतरतीब खड़े वाहनों से रोजाना लगता है जाम।
कोटा। शहर के नगर निगम कोटा दक्षिण वार्ड 55 पोश इलाके में आने के बावजूद समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। वार्ड की मुख्य सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो रखे हैं। मैन रोड पर स्थित दुकानों के आगे बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण सड़क संकरी हो गई है। वहां गुजरने वाले राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। बारिश के दौरान सड़कों पर हो रखे गड्ढों में पानी भरा हुआ है जिसके यहां निकलने वाहनचालकों के चोटिल होने का भी खतरा बना रहता है। वार्ड की कॉलोनियों में साफ-सफाई का अभाव है। वार्ड के निवासी दिनेश, रितेश ने बताया कि साफ-सफाई के अभाव कचरा फैला हुआ है। दिनभर बदबू आती रहती है। मुख्य रोड पर प्लास्टिक के स्पीड ब्रेकर लगे होने के कारण राहगीरों के आवाजाही में परेशानी होती है। निजी हॉस्पिटल व गर्ल्स हॉस्टल के सामने स्थित मुख्य सड़क पर रोजाना आवाजाही रहती है।
सड़कों पर मनमर्जी की पार्किंग
वार्ड की मुख्य सड़क पर मनमर्जी की पार्किग बनी हुई है। दुकानों पर आने वाले ग्राहक अपने वाहनों इधर-उधर खड़ा कर देते है। जिससे रोड संकरी हो जाती है। वहां से निकलने वाहनों के लिए परेशानी बन जाती है। तीस फीट की सड़क मानो दस फीट रह गई हो।
जगह-जगह पड़ा कचरा
वार्ड की मुख्य सड़कों की तो सफाई होती है लेकिन अंदर की गलियों में कचरा बिखरा पड़ा है। एक निजी कोचिंग के सामने करीब तीन दिन कचरा जमा हो रखा है।
स्पीड ब्रेकर बने परेशानी
वार्ड की एक कॉलोनी में सीसी रोड पर स्पीड ब्रेकर काफी बड़ा है। यहां से गुजरने वाले वाहनों को भी नुकसान होने का खतरा बना रहता है। वहीं बाइक सवार ध्यान नहीं रखे तो वह कभी भी चोटिल हो सकते हैं। मुख्य सड़क पर स्पीड ब्रेकर भी क्षतिग्रस्त हो रखे है।
वार्ड का एरिया
तलवंडी सेक्टर 01, आधा इंद्रा विहार (जवाहर नगर थाने के सामने) न्यू राजीव गांधी नगर, एलन केरियर इंस्टीट्यूट बिल्डिंग, फे्रन्ड्स बाजार, पी.एम.सी. हॉस्पिटल, भाटिया बिल्डिंग आदि क्षेत्र।
वार्ड में सफाई प्रतिदिन होती हैं। यहां लगने वाले ठेलों से रात्रि के समय पर परेशानी आती हैं। वहीं रात्रि के समय पर श्वान परेशान करते हैं।
- पुनीत
राजीव गांधी नगर की दो सौ ब्लॉक गली में सफाई नहीं होती हैं। गली में स्थित खाली प्लाट में कचरा डालकर वार्डवासियों ने उसी को ही कचरा पात्र बना रखा है।
- सुनील मिश्रा
वार्ड में रात के समय पर श्वान राहगीरों के पीछे दौड़ते रहते है। मुख्य सड़क पर पशुओं का झमावड़ा बना रहता है।
- मोहित
इनका कहना है
पीएचईडी विभाग की ओर से पानी की पाइपलाइन डालने के लिए सड़क को खोदा गया था। टेंस्टिग के बाद उसको वापस सही करा दिया जाएगा। तलवंडी सर्किल से ओपेरा तक गिट्टी डालने का कार्य तो शुरू हो चुका है। वहां पर बारिश के चलते कार्य बाधित हुआ है।
- योगेश आहलुवालिया, पार्षद बीजेपी 55

Comment List