कोटा दक्षिण वार्ड 76- इस पार्षद को वोट देकर गलती हो गई, वार्ड हो गया गंदगी से बदहाल

यह बोले कोटा दक्षिण के वार्ड 76 के वासी

कोटा दक्षिण वार्ड 76- इस पार्षद को वोट देकर गलती हो गई, वार्ड हो गया गंदगी से बदहाल

पार्षद वार्ड में आना तो दूर की बात, अब तो वह हमारा फोन तक नही उठातें है।

कोटा। शहर के नगर निगम कोटा दक्षिण का वार्ड 76  अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है। यहां घरों के आगे झूलते तार, चरमराई सफाई व्यवस्था, पार्क में टूटे झूले वार्ड की बदहाली की गवाही दे रहे हैं। वार्डवासियों के काम नहीं होने से परेशान हो रहे हैं। वार्ड में आधिकांश लोग तो वार्ड पार्षद का नाम तक नहीं जानते है। वार्डवासियों का कहना है कि हमें लगता है कि वार्ड पार्षद को वोट देकर बहुत बड़ी गलती कर दी। जिसकी सजा पूरा वार्ड भुगत रहा है। इस वार्ड में सालों से रह रहें है लेकिन वार्ड पार्षद के दर्शन दुर्लभ ही है।  वो ना तो  वार्ड में नजर आते ना ही  किसी समस्या का समाधान करते हंै। कई सालों से वार्ड में नाले जाम हो रहे है। कई बार शिकायत करने के बाद भी पार्षद इस का समाधान नहीं करा पा रहे है। वार्ड में बिजली के तार घरों को छूते हुए छतों से गुजर रहें है। जिससे हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। इस समस्या को लेकर कई बार मौखिक व लिखित में अवगत कराई, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सकता। वार्डवासियों का कहना है कि पार्षद वार्ड में आना तो दूर की बात, अब तो वह हमारा फोन तक नही उठातें है।

गार्डन बन गए जंगल
वार्ड में पार्कों के हालात बत से बदतर बने हुए है कई पार्को में तो झूलें ही नहीं है और कई पार्को में झूले कबाड़ अवस्था में नजर आते हंै। बारिश के मौसम में पार्क  में पानी की निकासी नहीं होने के कारण पार्क में चहुंओर पानी भर जाता है जिससे पार्को में जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पार्क में चारों ओर बड़ी बड़ी झाड़ियां फैल गई है जिससे गार्डन में घूमने आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है।
-जमना बाई, वार्डवासी

खम्भों से झूलते हुए तार बन सकते हैं दुर्घटना का कारण
पूरे वार्ड में बिजली के तार खम्भों से झूलतें हुए घरों के सहारे लटक रहें है जिससें कभी भी घटना घट सकती है। इस समस्या के लिए कई बार पार्षद को बोला है। लेकिन अब तो ये हालात है कि वो हमारा फोन तक नहीं उठाते है। वार्ड के विकास के लिए अब किससे गुहार लगाए। 
-बिरधीलाल सुमन, वार्डवासी

नालों की नहीं हो रही सफाई
वार्ड की सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है। कोई सुनवाई करने वाला नहीं है। इस वार्ड का कोई धणी धोरी नहीं है। सालों से वार्ड में नालों कि समय से सफाई नही होने के कारण नाले जाम हो गए है जिससे काफी समस्या आती है। वार्ड में नालियां जाम हो रही है। जिसकी हमें खुद के पैसों से  सफाई करवानी पड़ रही है। 
-कुंजबिहारी शर्मा, वार्डवासी

Read More यूरोप व सेंट्रल एशिया से 10 हजार किमी का सफर कर कोटा पहुंचे विदेशी परिंदे, पक्षियों की चहचहाट से गुलजार हो रहे वेटलैंड

गंदगी लगा रही वार्ड को दाग
वार्ड में  महीने में एक या दो बार सफाई कर्मचारी सफाई करने आते है, अन्य दिनों मेंसफाई करवाने के लिए रुपए देकर सफाई करानी पड़ती है। पार्षद की ओर से त्े सफाई व्यवस्था बिल्कुल सही नहीं है वार्ड में चहुओर गंदगी फैली हुई रहती है। इस कारण वार्ड की सुन्दरता को दाग लग रहा है।
- लाडबाई, वार्डवासी

Read More सीएमओ में बैठक : सूचना आयुक्त के रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी विशेष रूप से मौजूद

इनका कहना है
वार्ड में कई कार्य करवाए हैं जिन लोगों को समस्या आ रही है मुझे पता है उन्होनें मुझे वोट नहीं दिए। लेकिन फिर भी मैं सभी की समस्या का समाधान करने की कोशिश करता हूं। 
-कुलदीप गौतम, पार्षद वार्ड 76

Read More सुनील शर्मा राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त, राज्यपाल ने जारी किए आदेश

Post Comment

Comment List

Latest News

कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन? कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर रविवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो शूटरों ने करीब 20...
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास