एक दर्जन छात्रों को कोटा यूनिवर्सिटी ने थमाए जीरो अंक

छात्रों में आक्रोश, कॉलेजों में किए विरोध प्रदर्शन

एक दर्जन छात्रों को कोटा यूनिवर्सिटी ने थमाए जीरो अंक

विवि द्वारा हाल ही में जारी किए बीए, बीएससी व बीकॉम फर्स्ट सेमेस्टर का मामला।

कोटा। कोटा यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर के परिणाम में एक दर्जन से अधिक छात्रों को जीरों अंक दिए गए हैं। इनमें ऐसे छात्र भी शामिल हैं, जिनके 12वीं में 90%अंक हैं। परिणाम जारी होते ही छात्रों का आक्रोश भड़क उठा और जगह-जगह विवि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गए। हैरानी की बात यह है, मिर्ड-टर्म में उपस्थित होते हुए भी विश्वविद्यालय ने कई छात्राओं को परिणाम में अनुपस्थित दर्शा दिया। रिजल्ट में अव्यवस्थाओं से कोटा यूनिवर्सिटी की कार्यशैली  सवालों के कठघरे में आ गई। इधर, छात्रों का आरोप है कि विवि द्वारा लगातार परीक्षा परिणाम में धांधली की जा रही है। जानबूझ कर विद्यार्थियों को बैक दी जा रही है ताकि रिवेल के नाम पर पैसे वसूले जा सके। परिणाम जारी होने के साथ ही कोटा यूनिवर्सिटी के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। दरअसल, विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम वर्ष के परिणाम जारी किए गए हैं। जिसमें बीएएसी के एक दर्जन से अधिक छात्रों को शून्य अंक आए हैं। जबकि, 30 से 40% प्रतिशत छात्रों के बैक आई है।  

70 में से 0 अंक संभव नहीं
गवर्नमेंट कॉलेज कोटा व जेडीबी साइंस कॉलेज के शिक्षकों ने नाम न छापने की शर्त पर कोटा यूनिवर्सिटी द्वारा जारी परीक्षा परिणाम पर सवाल उठाए हैं। शिक्षकों का कहना है कि 3 घंटे के पेपर में स्टूडेंट्स ने कुछ तो लिखा ही होगा, कॉपियां तो खाली छोड़ी नहीं होगी फिर जीरो अंक कैसे मिल सकते हैं। एक या दो छात्रों के शून्य अंक आए तो समझ में आता है लेकिन एक दर्जन विद्यार्थियों के जीरो अंक आना समझ से परे हैं। 

सबसे ज्यादा बॉटनी में मिले शून्य अंक 
विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए बीएससी प्रथम सेमेस्टर में सबसे ज्यादा बॉटनी विषय में विद्यार्थियों को शून्य अंक मिले हैं। इनमें कई छात्र ऐसे हैं, जिनके 12वीं साइंस में 90% प्रतिशत अंक हैं। इसके अलावा जूलॉजी, फिजिक्स व कैमेस्ट्री में भी शून्य अंक आए हैं। जबकि, इन विषयों में कुछ छात्रों के इंटरनल असेसमेंट में 30 में से 18 तो कुछ के प्रैक्टिकल में 50 में से 30 अंक मिले हैं। छात्रों ने परिणाम को लेकर विश्वविद्यालय की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। 

विद्यार्थियों की पीड़ा-पेपर अच्छा फिर 0 अंक कैसे
मेरा बॉटनी का पेपर बहुत अच्छा रहा था। पेपर में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर का घर आकर मिलान किया था। जिसमें कम से कम 70 में से 30 अंक मिलने की उम्मीद से मैं खुश था। लेकिन, रिजल्ट में मेरे शून्य अंक आए जो किसी भी सूरत में संभव नहीं है। विवि के परिणाम में गड़बड़ी है। 
- अभिषेक आर्य, बीएससी प्रथम सेमेस्टर छात्र 

Read More राजस्थान हाईकोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी : सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत अलर्ट कर परिसर को करवाया खाली, पुलिस की जांच पर उठ रहे सवाल

जूलॉजी का पेपर का स्तर औसत था। उत्तर पुस्तिका में 15 पेज भरे थे। सभी सवालों का अच्छे से जवाब दिए थे। मुझे अभी तक यकीन नहीं हो रहा कि इतने अच्छा पेपर करने के बावजूद मेरे 0 अंक कैसे आए। ऐसा तो बिलकुल भी नहीं हो सकता कि मेरे 1 नंबर भी न आए।
- हरिश शंकर मीणा, बीएससी छात्र, गवर्नमेंट कॉलेज कोटा

Read More पैलेस ऑन व्हील्स पर 9वां टूर आज पहुंचा जयपुर : पर्यटकों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत, छह देशों से आए मेहमान

मेरे जूलॉजी में जीरों अंक आए हैं। जबकि, 10 अंक के एक प्रश्न का आंसर बिलकुल सही है। इसके अलावा 2 व 3 अंकों के अन्य प्रश्न भी ठीक से किए हैं। इसके बावजूद मुझे शुन्य अंक आना समझ से बाहर है।  बॉटनी में 10 अंक आए हैं, जबकि 45 नंबर आने की उम्मीद थी।
- हरिश आर्य, बीएससी छात्र, गवर्नमेंट कॉलेज कोटा

Read More सचिवालय फूड भवन में एआरडी का औचक निरीक्षण, कई अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित

पेपर में मैंने पूरे प्रश्न किए, इसके बावजूद कैमेस्ट्री में मुझे 3 अंक ही मिले। जबकि, 25 से 30 अंक मिलने की उम्मीद थी। एग्जामिनर ने कैसे कॉपियां चैक की है, यह समझ से बाहर है। वहीं, बोटनी के असाइनमेंट में मेरी अनुपस्थिति दर्शा रखी है, जबकि असाइनमेंट कॉलेज में जमा है। 
- गीता कुमारी (परिवर्तित नाम) गवर्नमेंट कॉलेज

छात्रनेता बोले-विवि कर रहा भविष्य से खिलवाड़

यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षा परिणाम में लगातार गड़बड़ी की जा रही है। अनिवार्य विषयों में स्टूडेंट्स को शून्य अंक दिए गए जबकि, इन विषयों में शून्य अंक आना सम्भव ही नहीं है। करीब 50 से 60% छात्रों को फेल या बैक दी गई। इसी तरह 8 दिन पहले जारी हुए बीएससी थर्ड ईयर के परिणाम में भी इसी तरह की गड़बड़ियां की गई।  
- सोनम सोनी, छात्रा प्रमुख गवर्नमेंट कॉलेज कोटा

प्रथम सेमेस्टर के परिणाम में जमकर धांधली की गई है। होनहार विद्यार्थियों के जीरो, एक या दो अंक दिए गए। जबकि, इन विद्यार्थियों के 12वीं बोर्ड में 90% अंक हैं। कोराना काल से ही कोटा विवि द्वारा परिणाम में गड़बड़ी की जा रही है। यदि, ऐसा ही चलता रहा तो कोटा विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स एडमिशन लेना बंद कर देंगे।  
- आशीष मीणा, छात्रसंघ अध्यक्ष राजकीय महाविद्यालय कोटा

कोटा विवि द्वारा जारी किए परिणाम समझ से परे हैं। जेडीबी साइंस कॉलेज की कई छात्राओं को 70 में से 1, 2, 4 अंक मिले हैं। वहीं, कई छात्राओं को तो मिडटर्म में अनुपस्थित दर्शा दिया जबकि, कॉलेज रिकॉर्ड में वे छात्राएं उपस्थित थी। जिसका सबूत लेकर बालिकाएं गुरुवार को यूनिवर्सिटी भी पहुंची।    
- अंजलि मीणा, छात्रसंघ अध्यक्ष जेडीबी साइंस कॉलेज

विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम में लगातार धांधली की जा रही है। रिवेल के नाम पर बच्चों से पैसे लूटे जा रहे हैं। छात्र शिकायत करते हैं तो उन्हें रिवेल करवाने का कहा जाता है। जब रिवेल करवाते हैं तो अंक बढ़ जाते हैं। प्रति विषय रिवेल के 300 रुपए फीस लगती है।   
- रोहिताश मीणा, छात्रसंघ महासचिव, कोटा यूनिवर्सिटी

बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में साढ़े छह सौ विद्यार्थियों ने पेपर दिया था। जिसमें से 300 से ज्यादा स्टूडेंट्स के बैक दी गई है। सबसे ज्यादा बैक बिजनेस लॉ में आई है। कोटा यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों के भविष्य को अंधकार में धकेल रही है। कॉपियां चैकिंग में जमकर धांधली की जा रही है। 
- अर्पित जैन, छात्रसंघ अध्यक्ष कॉमर्स कॉलेज कोटा

इनका कहना
परीक्षा परिणाम पूरी पारदर्शिता के साथ जारी किया गया है। जिन विद्यार्थियों को डाउट है वे रिवोलेशन  करवा सकते हैं। वहीं, आरटीआई लगाकर अपनी कॉपियां मंगवा सकते हैं। 
- प्रवीण भागर्व, परीक्षा नियंत्रक कोटा यूनिवर्सिटी 

 

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश