लाडपुरा विधानसभा-एक बार चूके तो 24 घंटे बाद मिलेगा पीने का पानी

24 घंटे में केवल एक बार सप्लाई , फिर अगले दिन का इंतजार

लाडपुरा विधानसभा-एक बार चूके तो 24 घंटे बाद मिलेगा पीने का पानी

इस क्षेत्र में हालात गर्मी के मौसम में इतने खराब हो जाते हैं कि निवासियों को पानी के लिए कैम्पर और हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ता है ।

कोटा। लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में पानी की समस्या आज भी बनी हुई है। जिसका दशकों बाद भी कोई समाधान नहीं हो सका है। क्षेत्र के प्रेमनगर , गोविंद नगर, कंसुआ और डीसीएम में अगर आप एक बार पानी भरने से चूक गए तो समझो पूरे 24 घंटे के बाद ही आपको पीने का साफ पानी मिल पाएगा। क्योंकि प्रेमनगर और गोविंद नगर में आपको पानी भरने के लिए सुबह 5 बजे उठना पड़ेगा तो कंसुआ डीसीएम क्षेत्र में शाम के कामों को छोड़ना पड़ेगा। इस क्षेत्र में हालात गर्मी के मौसम में इतने खराब हो जाते हैं कि निवासियों को पानी के लिए कैम्पर और हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ता है क्योंकि टैंकर भी इस इलाके के पानी की मांग को पूरा नहीं कर पाते हैं।

सुबह जल्दी उठो तो मिलेगा पानी, नहीं तो 24 घंटे का इंतजार
लाडपुरा विधान सभा क्षेत्र के प्रेमनगर और गोविंद नगर में पानी सप्लाई सुबह के समय होती है, जो भी एक से डेढ़ घंटे तक होती है। वहीं कुछ इलाके तो ऐसे हैं जहां कई बार मात्र आधे घंटे के लिए पानी की सप्लाई होती है। ऐसे में इन इलाकों में रहने वाले स्थानियों को पानी भरने के लिए सुबह पांच बजे ही नींद से जागना होता है। अगर नहीं जाग पाए तो हो कई बार पानी भरने से ही वंचित रह जाते हैं। ऐसे में स्थानियों के पास अगले 24 घंटों तक इंतजार करने के सिवाय और कुछ और विकल्प नहीं बचता क्योंकि यहां केवल एक ही बार जलापूर्ति होती है।

पानी भरना है तो शाम को छोड़ने होंगे सारे काम
विधानसभा क्षेत्र के डीसीएम, इंद्रा गांधी नगर, कंसुआ बॉम्बे योजना इलाके में पानी की सप्लाई शाम के समय होती है। इन इलाकों में पानी भरने के लिए स्थानियों को कई बार शाम के काम छोड़ने पड़ जाते हैं। वहीं जो जलापूर्ति होती है उसका प्रेशर भी इतना कम होता है कि लोगों को बूस्टर कर उपयोग करना पड़ता है। जिससे एक साथ दो दो बिल भरने पड़ रहे हैं। वहीं विधान सभा क्षेत्र के कई इलाकों में गर्मियों के मौसम में जलापूर्ति ही नहीं होती है। रायपुरा क्षेत्र में पाइप लाइन ही नहीं: विधानसभा क्षेत्र में कई कॉलोनियां ऐसी है जिन्हें बसे हुए बरसों हो गए हैं, लेकिन वहां आजतक पानी की लाइन नहीं पहुंच पाई है। इन कॉलोनियों के बाश्ािंदों को पानी के लिए निजी जल माफियाओं के साथ बोरिंग और ट्यूबवेल पर निर्भर रहना पड़ता है। कॉलोनी के लोगों द्वारा कई बार प्रशासन जलदाय विभाग और जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हो पाया है।

लोगों का कहना है
पानी के लिए कई बार घंटों इंतजार करना पड़ता है, प्रेशर की समस्या तो सालों से बनी हुई है जिसका कोई समाधान नहीं हो रहा है। जलदाय विभाग से लेकर विधायक सांसद और अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन बस आश्वासन ही मिलता है।
-मान सिंह गुर्जर, प्रेम नगर द्वितीय

Read More ईसरदा बांध टेस्टिंग की तैयारी : इस मानसून होगा  परीक्षण, टेस्टिंग के बाद दिसंबर तक कुछ शहरों में पेयजल आपूर्ति की कवायद

प्रेमनगर और गोविंद नगर इलाके में पानी की सालों से समस्या है, यहां ही आबादी हजार से लाखों में पहुंच चुकी है फिर भी पानी जैसी मूलभूत सुविधा के लिए लोगों को संघर्ष करना पड़ता है। 
-सुनील महावर, गोविंद नगर

Read More अब शहर में अंडर ग्राउंड बनेंगे कचरा पात्र, ईएसआई अस्पताल के बाहर व किशोरपुरा मुक्तिधाम में होगा प्रयोग

कंसुआ क्षेत्र में पानी की समस्या सालों से बनी हुई है आज भी घरों में लोगों ने ट्यूबवेल और बोरिंग कराई हुई है। क्योंकि पानी की सप्लाई की व्यवस्था बिगड़ी हुई है। लाखों की आबादी वाले क्षेत्र की समस्या का समाधान होना चाहिए।
-लविश महावर, कंसुआ

Read More डोटासरा ने दूसरे दिन भी लिया विधानसभा समन्वयकों से संगठन फीडबैक, आगामी रणनीतियों पर चर्चा करना बैठक का उद्देश्य

इनका कहना है
विधानसभा क्षेत्र के सभी इलाकों को अमृत योजना 2.0 के तहत शामिल कर लिया गया है। वहां जलापूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए नए प्लांट, टंकी और नई लाइनों का प्रस्ताव डीपीआर में प्रस्तावित कर दिया है। स्वीकृति मिलते ही जल्द काम शुरू कर समस्या दूर करने की कोशिश करेंगे।
-पी के बागला, अधीक्षण अभियंता, जलदाय विभाग, कोटा

Post Comment

Comment List

Latest News

अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद संकट में एअर इंडिया की सेवाएं, 7 अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स रद्द अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद संकट में एअर इंडिया की सेवाएं, 7 अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स रद्द
अहमदाबाद में हाल में हुए एक भीषण विमान हादसे के बाद एअर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर दिखने लगा...
प्रशिक्षण भाजपा संगठन का अभिन्न अंग :  पूरे विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी, राजनाथ ने कहा-  हर संकट के समय सबसे पहले जनता के बीच पहुंचें
सहायक लेखा अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, मांग रहा था 18 हजार रुपए की रिश्वत
सोना 400 रुपए सस्ता और चांदी 400 रुपए महंगी 
सनातन गर्व फिर से पुनर्निर्मित हो रहा,  जो खो गया था, वह अब और भी मजबूत संकल्प के साथ फिर से बनाया जा रहा है : धनखड़
डोटासरा ने दूसरे दिन भी लिया विधानसभा समन्वयकों से संगठन फीडबैक, आगामी रणनीतियों पर चर्चा करना बैठक का उद्देश्य
ड्रीमलाइनर की तकनीकी खराबी बनी परेशानी, एयर इंडिया की 5 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द