हॉस्टल और दुकानों के आगे जमा पानी में पनप रहे मच्छर

आधे से ज्यादा इलाकों में पनप रहे लार्वा, किसी का नहीं जा रहा ध्यान

हॉस्टल और दुकानों के आगे जमा पानी में पनप रहे मच्छर

पानी में मच्छर पनप रहे लेकिन किसी का उस और ध्यान नहीं जा रहा है। जिससे लगातार मरीज आ रहे है।

कोटा। शहर में डेंगू स्क्रब टायफस के मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। चिकित्सा एंव स्वास्थ विभाग की 855 से अधिक टीमे घर घर जाकर एंटी लार्वा गतिविधियां कर रही लेकिन डेंगू का मच्छर है लोगों लगातार डंक मार रहा है। सोमवार को 27 मरीज डेंगू पॉजीटिव आए वहीं स्क्रब टायफस का एक मरीज सामने आया। रविवार को कलक्टर ने तलवंडी, इंद्रा विहार सहित कई इलाकों का दौरा किया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जहां जहां एंटी लार्वा गतिविधयां की उन्हीं इलाकों में सर्वे करा कर अपनी पीठ थप थपा ली लेकिन हकीकत ये है कि जहां सबसे ज्यादा डेंगू मरीज आ रहे उन इलाकों में अभी एंटी लार्वा गतिविधियां नहीं हुई है। राजीव गांधी नगर में कोचिंग व होस्टल के सामाने जमा पानी में मच्छर पनप रहे लेकिन किसी का उस और ध्यान नहीं जा रहा है। जिससे लगातार मरीज आ रहे है। 

डेंगू का डी 2 स्ट्रेन सक्रिय फिर भी लोग नहीं हो रहे सावचेत
मेडिकल कॉलेज कोटा के मेडिसिन विभाग के आचार्य डॉ. मनोज सालूजा ने बताया डेंगू के चार स्ट्रेन होते हैं 1,2,3 व चार इन चारों स्ट्रेन में डी 2 सबसे घातक होता है। बाकी तीनों स्ट्रेन से होने वाला फीवर सामान्य डेंगू फीवर होता है। कॉम्प्लिकेशन दर कम होता है। डी 2 स्ट्रेन में कॉम्प्लिकेशन की दर ज्यादा होती है। इसमें तेज बुखार आता है। पेट दर्द, उल्टी होती है। इस स्ट्रेन में डेंगू शॉक सिंड्रोम व डेंगू हेमेरिजक फीवर देखने को मिलता है। ऐसे में लोगों को ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है। डेंगू का मच्छर दिन में काटता है। दिन में पूरी आस्तीन शर्ट पहने, घर में मच्छर भगाने के सभी उपाय दिन में करे। बुखार आने पर हल्के नहीं ले। 

इन इलाकों में पनप रहे मच्छर 
शहर के राजीव गांधी नगर, तलवंडी, जवाहर नगर में स्थित हॉस्टल व खाने पीने की दुकानों के सामान जमा पानी में मच्छर पनप रहे लेकिन उनको नष्ट नहीं करने से मच्छर लोगों के डंक मार रहे है। हॉस्टल व कोचिंग के सामने जमा पानी पनप रहे मच्छर: जवाहर नगर इलाके में स्थित कोचिंग सेंटर व हॉस्टल सामने जमा पानी में मच्छरों के लार्वा पनप रहे यहां एंटी लार्वा गतिविधियां नहीं हो रही है। 

27 डेंगू के नए  मरीज आए
शहर में लगातार  डेंगू के मरीज आ रहे है। सोमवार को  डेंगू के 27 नए मामले व स्क्रब टाइफस के 1 नए मरीज मिले। जिले में इस साल अब तक डेंगू के 422 मामले सामने आ चुके हैं।जबकि स्क्रब टायफस के 76 मामले सामने आ चुके। सोमवार को जेकेलोन की आईपीडी में तीन मरीज आए। वहीं  एनएमसीएच  में ओपीडी में तीन मरीज आए। एमबीएस की ओपीडी में चार मरीज आए इसके अलावा अन्य बीमारियों का एक मरीज आया। वहीं निजी अस्पतालों की ओपीडी में 17 मरीज डेंगू पॉजीटिव के आए। 

Read More बजट में रोडवेज को सरकारी बेड़े में शामिल किया जाए : सर्वेश्वर

इनका कहना है
शहर में लगातार टीमों की ओर से एंटी लार्वा गतिविधियां की जा रही है। घरों में कूलर, फ्रीज की ट्रे और कबाड में जमा पानी का खाली कराकर एंटी लार्वा गतिविधियां की जा रही है। विभाग की ओर से फोगिंग भी कराई जा रही है। 
- डॉ. जगदीश कुमार सोनी, सीएमएचओ कोटा

Read More फैक्ट्री से अमोनिया गैस रिसाव से 15 विद्यार्थियों सहित 18 लोग हुए बीमार

Post Comment

Comment List

Latest News

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी युवक को 20 साल की कैद, 1.75 लाख रुपए का जुर्माना नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी युवक को 20 साल की कैद, 1.75 लाख रुपए का जुर्माना
जिले की पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने और उसके साथ कई बार दुष्कर्म...
वक्फ संशोधन विधेयक पर राजग के मुख्य सहयोगी सहमत : किरेन रिजिजू
आमजन को फांसकर अपहरण व लूटपाट करने वाले गिरोह में शामिल महिला समेत 5 गिरफ्तार
चोरी की मोटरसाइकिलों समेत वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी के वाहन किए जब्त
असमंजस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता : पार्टी को कैसे संभालें, इंडिया गठबंधन को न छोड़ते और न पकड़ते
सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बड़ी सौगात : प्रताप नगर में मिनी सचिवालय और खेल मैदान बनेगा, प्रस्ताव तैयार
उल्का पिंड के रूप में धरती की ओर बढ़ी आ रही है आफत :  80 लाख टन टीएनटी के बराबर होगी इसकी विध्वंस की क्षमता, वैज्ञानिक सतर्क