ऑनलाइन का दावा हवा हवाई, खेत की मिट्टी सोना उगलेगी या हवा, नहीं जान पा रहे

कृषि विभाग ने सैम्पल लिए सवा दो लाख और आॅनलाइन किए केवल 48 हजार

ऑनलाइन का दावा हवा हवाई, खेत की मिट्टी सोना उगलेगी या हवा, नहीं जान पा रहे

कोटा जिले की बात करें तो यहां पर केवल 5 हजार किसान ही इससे लाभान्वित हो पाए हैं।

कोटा। कृषि विभाग की ओर से मिट्टी की सेहत घर बैठे ऑनलाइन पता लगाने के दावों की हवा निकल गई है। हालत यह है कि प्रदेश में सिर्फ 48 हजार किसान ही अब तक मिट्टी की सेहत के बारे में ऑनलाइन जानकारी ले पाए हैं। खेतों में मिट्टी कितनी उपजाऊ है, इसकी जानकारी किसानों को ऑनलाइन देने का दावा कृषि विभाग कर रहा है। लेकिन प्रदेश भर के सिर्फ 48 हजार किसानों को ही इसका फायदा मिला है। वहीं कोटा जिले की बात करें तो यहां पर केवल 5 हजार किसान ही इससे लाभान्वित हो पाए हैं। 

सैम्पल अधिक, प्रयोगशालाओं की क्षमता कम
सरकार के निर्देश पर इस साल मार्च माह के अंत तक तीन लाख सैम्पल लेने का लक्ष्य दिया गया था। इसके बाद प्रदेश में 2 लाख से अधिक सैम्पल ले लिए गए, लेकिन प्रदेश में स्थित प्रयोगशालाओं की क्षमता कम होने से अभी तक केवल 48 हजार सैम्पल की जांच रिपोर्ट ही ऑनलाइन हो पाई है। कोटा जिले में केवल दो प्रयोगशालाएं हैं। यही स्थिति प्रदेश के अन्य जिलों की है। इस कारण अधिकांश सैम्पल की जांच रिपोर्ट ऑनलाइन नहीं हो पाई है। इससे किसानों को सैम्पल की जांच कराने का फायदा नहीं मिल पा रहा है।

यह होती है प्रक्रिया
कृषि पर्यवेक्षकों की ओर से किसानों का पंजीयन किया जाता है। इसके बाद उसे सॉयल हैल्थ कार्ड ऐप पर ऑनलाइन किया जाना है। प्रयोगशालाओं में प्राप्त मिट्टी के नमूनों की जांच कर सॉयल हैल्थ कार्ड पोर्टल पर जांच परिणामों को डालना है। यह कार्ड कृषि पर्यवेक्षक किसानों को उपलब्ध कराते हैं। जिनको कार्ड नहीं मिला, वे सॉयल हैल्थ कार्ड पोर्टल पर लॉग इन कर मोबाइल नम्बर दर्ज कर कार्ड की जानकारी ले सकते हैं।

इनकी हो रही जांच
कृषि विभाग की ओर से जो जांच की जा रही है उसमें मिट्टी की ईसी (विद्युत चालकता), पीएच, जैविक कार्बन, फास्फोरस, पोटाश, सूक्ष्म पोषक तत्वों में जस्ता, लोहा, तांबा, मैगनीज, सल्फर आदि शामिल हैं।  वर्ष 2015 में सॉयल हैल्थ कार्ड योजना शुरू हुई थी। इस योजना के तहत किसानों के खेतों से मिट्टी के नमूने लेकर उसकी पोषकता का पता लगाना और उसे ऑनलाइन करना था। योजना के तहत इस साल मार्च अंत तक तीन लाख किसानों के खेतों से मिट्टी के सैंपल लेकर उसे ऑनलाइन करने का लक्ष्य दिया गया हैं। 

Read More मेटल मजदूरों को 15 लाख मुआवजा देने तक सड़कों पर लड़ाई लड़ेंगे: खाचरियावास

पोर्टल पर ऐसे मिलेगी जानकारी
सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में तीन लाख किसानों के खेतों से मिट्टी के नमूने लेकर ऑनलाइन करने का लक्ष्य दिया है। जबकि हकीकत यह है कि गिने-चुने किसानों को ही घर बैठे मिट्टी के उपजाऊपन के बारे में जानकारी मिल पा रही है। जिन किसानों के सॉयल हैल्थ कार्ड ऑनलाइन हो चुके। वे सॉयल हैल्थ कार्ड पोर्टल पर जाकर फार्मर कॉर्नर में मोबाइल नंबर डालकर कार्ड खोल सकते हैं। मिट्टी कितनी उपजाऊ है, उसमें कितने पोषक तत्व हैं और कौन-कौन से पोषक तत्व डालकर मिट्टी को उपजाऊ बनाया जा सकता है। 

Read More यूक्रेनी महिला की दोस्त के घर मौत : 4 दिसम्बर को दोस्त के साथ मुुंबई से आई थी, दूतावास को किया सूचित

इनका कहना
रबी सीजन में सरसों की बुवाई से पहले कृषि विभाग ने उसके खेत से मिट्टी की जांच के लिए सैम्पल लिया था। अभी तक उसकी जांच रिपोर्ट ऑनलाइन नहीं हो पाई है। अब तो सरसों की फसल भी खेत में तैयार हो चुकी है। जांच रिपोर्ट समय पर मिलने पर ही फायदा हो सकता है।
- त्रिलोक कुमार, किसान 

Read More भाजपा प्रदेश कार्यालय में नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक आज, यीएम भजनलाल और मदन राठौड़ होंगे उपस्थित

खेतों से मिट्टी के सैंपल लेकर उसका डाटा ऑनलाइन करवाया जा रहा है। प्रयास है जल्द से जल्द सभी का डाटा ऑनलाइन हो और किसानों को कार्ड बनने से फायदा मिले। अब तक करीब पांच हजार नमूनों की जांच ऑन लाइन की गई है।
- रमेश चंडक, संयुक्त निदेशक, कृषि विभाग कोटा

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प