केवल 13 फीसदी पर ही लगी हाई सिक्योरिटी प्लेट

परिवहन विभाग ने आवेदनों की संख्या को देखते हुए 10 अगस्त तक बढ़ाई आवेदन की तिथि

केवल 13 फीसदी पर ही लगी हाई सिक्योरिटी प्लेट

कोटा जिले में पंजीकृत वाहनों में से 1 लाख 85 हजार 931 वाहन ऐसे हैं जिन पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं थी।

कोटा। परिवहन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने की अंतिम तारीख 31 जुलाई थी। जिसके बाद किसी वाहन पर हाई सिक्योरिटी प्लेट नहीं होने की स्थिति में प्रथम बार 2 हजार और उसके बाद 5 हजार रूपए का चालान बनाया जाएगा। वहीं कोटा में 31 जुलाई तक केवल 13 फीसदी वाहनों पर ही हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लग पाई है। हालांकि परिवहन विभाग की ओर से हाई सिक्योरिटी प्लेट लगाने की अंतिम तारीख को 31 जुलाई से बढ़ाकर 10 अगस्त तक कर दिया है।

कोटा में केवल 23772 पर लगी प्लेट 
कोटा जिले में पंजीकृत वाहनों में से 1 लाख 85 हजार 931 वाहन ऐसे हैं जिन पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं थी। इन सभी वाहनों को 31 जुलाई तक हाई सिक्योरिटी प्लेट लगानी थी। जिसमें से केवल 23 हजार 772 वाहनों पर ही हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लग पाई है। कोटा में अभी भी 1 लाख 62 हजार 159 वाहन ऐसे हैं जिनमें अभी तक हाई सिक्योरिटी प्लेट नहीं लगी है। इतनी बड़ी संख्या में वाहनों पर प्लेट नहीं लगने से परिवहन विभाग पर भी अंतिम तारीख बढ़ाने का दबाव है। 

आरसी नवीनीकरण और ऑनलाइन कराने के लिए भीड़
परिवहन कार्यालय पर अभी भी सैंकड़ों की संख्या में रोज वाहन मालिक अपने वाहन को ऑनलाइन कराने या आरसी नवीनीकरण के लिए आ रहे हैं। पिछले दिनों से हर दिन ऐसे 250 से 350 वाहन मालिक अपने वाहनों को ऑनलाइन करवाने आ रहे हैं। इसके अलावा कोटा में ऐसे वाहनों की भी हजारों की संख्या में हैं जिनकी आरसी का नवीनीकरण नहीं हुआ है। वहीं सरकार ने प्लेट लगाने के लिए पहले वाहन के क्रमांक के आधार पर तारीख निर्धारित की थी। लेकिन लोगों की परेशानी को देखते हुए तिथि को एक माह बढ़ा दिया था। इसी तरह परिवहन विभाग की ओर से अंतिम तारीख को फिर से बढ़ाते हुए 10 अगस्त कर दिया है।

लोगों का कहना है
वाहन की नंबर प्लेट के लिए स्लॉट बुक करवाया तो पहले कोटा में स्लॉट नहीं मिला फिर जो मिला वो भी 40 किमी दूर बूंदी के लिए बुक हुआ। अब प्लेट लगाने के लिए अगले माह 40 किमी दूर बूंदी जाना होगा।
- अजीत राणा, राजीव गांधी नगर

Read More दैनिक नवज्योति का राष्ट्रीय कवि सम्मेलन 26 को, महाभारत सीरियल के श्रीकृष्ण देशराग में देंगे अपनी प्रस्तुति

नंबर प्लेट लगवाने के लिए कोटा में स्लॉट नहीं मिला सब बुक हैं। इसके लिए अब 80 किमी दूर खातौली जाना पड़ेगा। प्लेट लगाने के लिए 8 अगस्त की तारीख मिली है। 
- सुनीता श्रीवास्तव

Read More मोबाइल छीनने और चोरी के मोबाइल खरीदने वाले बदमाश गिरफ्तार, 10 मोबाइल और चोरी की बाइक बरामद

कई वाहन मालिकों के वाहन या तो ऑनलाइन नहीं हैं या उनकी आरसी पूरानी हो चुकी है। जिसके कारण स्लॉट बुक नहीं हो पा रहा है। साथ ही कई बार कंपनियों का पोर्टल भी डाउन हो जाता है तो लोगों 15 से 20 तक इंतजार करना पड़ रहा है।
- विजय प्रजापति, यातायात सलाहकार

Read More सरकारी समेकित निधि में जमा एसएनए खाते की ब्याज राशि पर निर्देश जारी, विभाग ने कहा - 7 दिनों में अपलोड किया जाए विवरण

इनका कहना है
हाई सिक्योरिटी प्लेट के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 10 अगस्त कर दिया है। आवेदक अपने वाहनों के आरसी नवीनीकरण और ऑनलाइन चढ़ाने का कार्य कार्यालय में आकर करा सकते हैं। कर्मचारियों को इसके लिए निर्देशित किया हुआ है।
- दिनेश सिंह सागर, आरटीओ, कोटा

Post Comment

Comment List

Latest News

भजनलाल शर्मा ने ईआरसीपी परियोजना के लिए भूमि आवंटन की दी स्वीकृति भजनलाल शर्मा ने ईआरसीपी परियोजना के लिए भूमि आवंटन की दी स्वीकृति
शर्मा ने रीको को राजस्थान पेट्रोजोन की स्थापना के लिए भूमि आंवटन की स्वीकृति भी प्रदान की है।
भारत ने श्रीलंका को 60 रनों से पराजित किया, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 9 विकेट पर 118 रन
20 साल बाद सहवाग और आरती की शादी में आई दरार
एएसआई की पत्नी का बंद कमरे में मिला शव, पीहर पक्ष ने पति और दो बेटों पर हत्या का लगाया आरोप
दैनिक नवज्योति का गणतंत्र दिवस क्विज -4 : देखें सभी सवालों के सही जवाब
पूर्व निर्दलीय विधायक बलजीत यादव के ठिकानों पर कार्रवाई : ईडी ने की छापेमारी, बड़ी मात्रा में जमीनों से जुडे दस्तावेेज जप्त
हवा में लहराते हुए पलटी कार, बाइक भी हुई चकनाचूर, एक व्यक्ति का पैर कटकर लटका, गंभीर हालत में जयपुर रेफर