हर साल होता है आदेश लेकिन तम्बाकू की दुकानें वहीं की वहीं

विद्यालयों के बाहर, सामने और 100 गज के अंदर धड़ल्ले से बिक रहा तम्बाकू

हर साल होता है आदेश लेकिन तम्बाकू की दुकानें वहीं की वहीं

विद्यालय के आस पास ऐसी दुकान होने से विद्यार्थी भी इनकी ओर आकर्षित होते हैं।

कोटा।  शिक्षा विभाग की ओर से तंबाकू मुक्त जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को सभी विद्यालयों में तंबाकू व धुम्रपान से मुक्त परिसर और जीवन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आदेश जारी किया गया। साथ ही अगर कियी विद्यालय के 100 गज के दायरे में तम्बाकू या धुम्रपान से जुड़ी दुकान है, तो संस्था प्रदान को इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन और पुलिस थाने से करने के लिए आदेशित किया गया है। विभाग द्वारा हर साल इस विषय को लेकर आदेश जारी किया जाता है ताकि विद्यालयों के आस पास किसी प्रकार की तम्बाकू से जुड़ी गतिविधि ना हो। दुर्भाग्यवश आदेश से इतर जमीन पर हकीकत कुछ और ही है क्योंकि कोटा के कई विद्यायलों के बाहर ही तम्बाकू और धूम्रपान की बिक्री वाली दुकानें सजी हुई हैं।

छोटे से बड़े विद्यालय तक के बाहर बिक रहा तम्बाकू
कोटा शहर के कई विद्यालयों के 100 गज के भीतर ही नहीं बल्कि विद्यालय परिसर के बाहर भी तम्बाकू बिक रहा है। साथ ही कई विद्यालय तो ऐसे हैं जहां तम्बाकू बिल्कुल विद्यालय के मुख्य गेट के सामने बिक रहा है। शहर में रामपुरा स्थित महात्मा गांधी विद्यालय, बड़ी महारानी विद्यालय, घटोत्कच सर्किल स्थित रा उ मा वि महावीर नगर, छावनी स्थित रा बा उ मा वि, रा उ मा वि डीसीएम, रा उ मा वि श्रीराम नगर, नयापुरा बाग विद्यालय, रा उ मा वि सकतपुरा और रा उ मा वि विज्ञान नगर समेत सैंकडों विद्यालय ऐसे हैं जिनके बाहर या सामने ही खुले आम तम्बाकू बिक रहा है। जिसकी ना संस्था प्रधान को कोई समस्या है ना शिक्षा विभाग कोई एक्शन ले रहा है।

पहले भी हुई कार्रवाई, हर बार नाम की
शिक्षा विभाग की ओर से हर साल नया सत्र शुरू होते ही विद्यालय परिसर के आस पास तम्बाकू से जुड़ी गतिविधि पर कारवाई के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इस अभियान के दौरान संस्था प्रधान शिकायत पर प्रशासन द्वारा कारवाई भी की जाती है लेकिन केवल नाम की कारवाई के चलते ये तम्बाकू विक्रेता फिर से अपनी दुकान जमा लेते हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी इन विक्रेताओं पर कारवाई कर चालान बनाया जाता है। जिसका भी इन विक्रेताओं पर कोई असर नहीं होता है। 

होता है माहौल खराब
विद्यालय परिसर के आस पास तम्बाकू और धुम्रपान की बिक्री होने से विद्यालय परिसर के आस पास माहौल खराब होता है। क्योंकि इन दुकानों पर कई बार असामाजिक तत्व जम जाते हैं। साथ ही विद्यालय के आस पास ऐसी दुकान होने से विद्यार्थी भी इनकी ओर आकर्षित होते हैं। जिससे उनेक गलत संगत में जाने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में इन दुकानों पर कारवाई करना जरूरी हो जाता है।

Read More पैलेस ऑन व्हील्स पर 9वां टूर आज पहुंचा जयपुर : पर्यटकों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत, छह देशों से आए मेहमान

विद्यार्थियों का कहना है
विद्यालय के बाहर ही सीगरेट और तम्बाकू बिकता है, जिससे दिनभर यहां सामाजिक तत्व जुटे रहते हैं। प्रधानाचार्य से शिकायत की लेकिन ये हर बार कारवाई के बाद फिर से आ जाते हैं।
- दिनेश सोलंकी, डीसीएम

Read More प्रवासी राजस्थानी भाइयों को संबोधित करते हुए बोले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा : राज्य में भी लगाएँ उद्योग, सरकार देगी पूर्ण सहयोग

विद्यालय परिसर के आसपास से तम्बाकू की इन दुकानों को हटाना चाहिए क्योंकि नई उम्र के बच्चे इनकी ओर आकर्षित होते हैं। साथ ही ऐसी दुकानें होने से माहौल भी खराब होता है।
- अनिल कुमार स्टेशन

Read More प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने 50 जिलाध्यक्ष नियुक्त किए

इनका कहना है
शिक्षण संस्था के 100 गज के दायरे में तम्बाकू व धुम्रपान वर्जित है। विभाग के आदेश के अनुसार संस्था प्रधानों को विद्यालय के आस पास तम्बाकू और धुम्रपान से जुड़ी गतिविधि की शिकायत करने के लिए कहेंगे।
- के के शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, कोटा

शिक्षण सस्थानों के बाहर या आसपास तम्बाकू से जुड़े उत्पाद बेचाने वालों या उनका सेवन करने वालों के विरूद्ध निरंतर कारवाई की जाती है। कहीं पर शिकायत है तो फिर से कारवाई की जाएगी।
- जगदीश सोनी, सीएमएचओ, कोटा

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश