लकड़ी के पुल के टूटे फंटे व खुले तार बन रहे खतरा, घूमने आने वालों को करना पड़ रहा समस्याओं का सामना
सेवन वंडर्स में पीने का पानी है न जनसुविधा
शहर के मध्य दुनिया के सात अजूबों को एक ही जगह पर दिखाने वाला सेवन वंडर्स पार्क इन दिनों अव्यवस्थाओं का शिकार हो रहा है
कोटा। शहर के मध्य दुनिया के सात अजूबों को एक ही जगह पर दिखाने वाला सेवन वंडर्स पार्क इन दिनों अव्यवस्थाओं का शिकार हो रहा है। यहां आमजन के लिए सुविधाएं होना तो दूर खतरा व समस्याएं अधिक हैं। जिससे यहां आने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किशोर सागर तालाब के किनारे करीब 12 साल पहले बने इस सेवन वंडर्स पार्क में भारत के ताज महल से लेकर फ्रांस के एफिल टावर और मिश्र का पिरामिड़, अमरीका का स्टेच्यू आॅफ लिबर्टी और इटली की झुकी मिनार तक एक ही जगह पर देखी जा सकती है। करीब 7 एकड़ एरिया में 20 करोड़ की लागत से बनाए इस पार्क को दिसम्बर 2013 में आमजन के लिए खोला गया था। उसके बाद से अब तक 12 साल में देशी विदेशी लाखों पर्यटक इसका भ्रमण कर चुके हैं। तालाब के किनारे होने से रात के समय इसका आकर्षण देखने लायक होता है। लेकिन हालत यह है कि इन दिनों देखरेख के अभाव में यह दुर्दशा का शिकार हो रहा है।
पीने का पानी तक नहीं
पार्क में घूमने आए दादाबाड़ी निवासी मोहम्मद शकील का कहना है कि पार्क का एरिया काफी बड़ा है। इसे देखने में समय भी काफी अधिक लगता है। पैदल चलने पर महिलाएं व बच्चे थक जाते हैं। लेकिन इस पार्क में लोगों के पीने के लिए पानी तक की सुविधा नहीं है। पार्क में प्रवेश करने से पहले एक वाटर कूलर लगा है लेकिन उसका पानी अंदर नहीं ले जाने देते। अंदर लास्ट में कैंटीन बनी हुई है। वहां से पानी खरीदकर पीना पड़ता है। लेकिन उस पानी के लिए अंतिम छोर तक जाना पड़ता है।
जन सुविधा भी नहीं
महावीर नगर तृरीय निवासी शिवानी सोलंकी का कहना है कि पार्क में घूमने के दौरान लोगों को काफी देर तक वहां रहना पड़ता है। जिससे लोगों को लघु शंका भी जाना पड़ता है। लेकिन पार्क के अंदर जन सुविधा तक की व्यवस्था नहीं है। खास तौर पर महिलाओं को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रवेश द्वार के बाहर शौचालय बना हुआ है लेकिन वह भी बदहाली का शिकार हो रहा है।
रात के समय रोशनी तक पर्याप्त नही
बनवारी गौतम ने बताया कि पार्क में अधिकतर रात के समय लाइटें तक पर्याप्त नहीं जल पाती। जिससे यहां अंधेरा रहता है। पार्क में सुविधाओं पर अधिकारियों का ध्यान नहीं होने से यहां पहले की तुलना में आने वाले लोगों की संख्या भी कम हुई है। लोग नहीं आने से यहां बोटिंग करने वालों की संख्या भी कम हो गई है। जबकि गर्मी के सीजन में तो लोग बोटिंग का आनंद लेने आने चाहिए।
पुलिया के टूटे फंटे, तार खुले
लोगों का कहना है कि तालाब में बोटिंग करवाई जा रही है। यहां तक जाने के लिए पार्क के भीतर लकड़ी की पुलिया बनी हुई है। लेकिन बीच में कई जगह पर इसके फंटे टूटे हुए हैं। रोशनी के लिए लगाई गई लाइटों के लिए बिजली के पैनल बॉक्स खुले हुए हैं। जिससे यहां आने वालों के लिए गिरने व करंट लगने का खतरा बना हुआ है।
गर्मी में बैठने की जगह तक नहीं
इन दिनों गर्मी की छुट्टियां होने से बाहर से भी कई लोग इस पार्क में घूमने आ रहे हैं। जयपुर से आए परिवार की सोनिया शर्मा का कहना है कि गर्मी में पार्क में घूमते हुए थकान हो जाती है। ऐसे में कुछ देर बैठने की जरूरत महसूस होती है। यहां लोगों के बैठने के लिए छतरियां तो बनाई हुई है। लेकिन गर्मी में उनके पत्थर इतने गर्म होते हैं कि उन पर बैठना मुश्किल हो रहा है। उनका होना न होना बराबर है।
फव्वारा बंद, टाइल्स टूटी हुई
पार्क के बीच में एक फव्वारा लगा हुआ है। लेकिन वह भी पिछले काफी समय से बंद है। जिससे उसमें जमा पानी भी गंदा हो रहा है। लोग इसका आनंद नहीं ले पा रहे हैं। सैर करने आए लोगों का कहना है कि बच्चों को फव्वारा बहुत अच्छा लगता है लेकिन वही बंद है। साथ ही कई जगह से टाइल्स उखड़ी व टूटी हुई है।
समस्याओं का शीघ्र करवा देंगे समाधान
केडीए अधिकारियों का कहना है कि सेवन वंडर्स पार्क में वैसे तो लोग नियमित रूप से घूमने आ रहे हैं। यहां समस्याओं के बारे में अभी तक किसी ने कोई जानकारी नहीं दी है। यदि वहां कोई समस्याएं हैं विशेष रूप से टूट फूट व बिजली संबंधी तो उन्हें शीघ्र ही सही करवा दिया जाएगा।

Comment List