अतिक्रमण का दंश: भगवान की संपत्तियां भगवान भरोसे

सरकारी मंदिरों की जमीनों पर हो रहा अतिक्रमण

अतिक्रमण का दंश: भगवान की संपत्तियां भगवान भरोसे

अब सरकार ने देवस्थान विभाग से मांगी रिपोर्ट।

कोटा। देवस्थान विभाग के अधीन आने वाले मंदिरों के नाम की बेशकीमती जमीनें भगवान भरोसे है। देवस्थान विभाग अपनी ही जमीनों की देखरेख नहीं कर पा रहा है। सरकारी मंदिरों की जमीनों पर लोगों ने कब्जे कर रखे हैं, लेकिन विभाग इन जमीनों को अतिक्रमण मुक्त नहीं करवा पा रहा है। यह स्थिति प्रदेश में देवस्थान विभाग के सभी मंदिरों की जमीनों की है। इनमें कोटा जिला भी शामिल है। यहां पर भी देवस्थान विभाग के अधीन वाले मंदिरों की जमीनों पर अतिक्रमियों ने कब्जा कर रखा है। पूरे प्रदेश में अतिक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब सरकार ने देवस्थान विभाग से सरकारी मंदिरों के नाम वाली जमीनों के सम्बंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। 

अधिकांश जिलों में जमीनें हुई बेशकीमती
देवस्थान विभाग के अधिकारियों के अनुसार विभाग के अधीन प्रदेश के सभी जिलों में सरकारी मंदिर हैं। इसके अलावा कई स्थानों पर अनुदानित मंदिर भी है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में सरकारी मंदिरों की जमीनें बेशकीमती हो गई है। इसका कारण यह है कि समय बदलने के साथ ही जिलों का विस्तार होता जा रहा है। ऐसे में जो जमीनें कुछ सालों से शहर से बाहर थी वो विस्तार होने के कारण उसकी जद में आ गई। इस कारण यह जमीनें बेशकीमती हो गई है। कई स्थानों पर प्राइम लोकेशन में आने के कारण इन जमीनों पर भूूमाफियाओं की निगाह पड़ गई और उन्होंने इन पर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया।

रिपोर्ट में यह मांगी जानकारी 
जानकारी के अनुसार सरकार ने देवस्थान विभाग के अधीन आने वाले मंदिरों की जमीनों के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है। वर्तमान में किस जिले में मंदिरों के नाम कितनी जमीन या संपत्ति है। इस समय उन जमीनों की स्थिति क्या है। जमीनों और संपत्तियों पर कितना अतिक्रमण हो रहा है। यदि अतिक्रमण हो रहा है तो अब तक क्या कार्रवाई की गई। यदि इस सम्बंध में कोई सर्वे नहीं कराया गया है तो सर्वे करवाकर मंदिरों की जमीनों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी एकत्र की जाए, ताकि वस्तुस्थिति का पता लग सके।

फौज नहीं तो कैसे हटे अतिक्रमण
देवस्थान विभाग के अधिकारियों को मंदिरों की जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण की जानकारी तो हैं, लेकिन वह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। इन जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं हो पाने की बड़ी वजह ये है कि विभाग के पास कार्मिकों की फौज नहीं है और जो है वे कार्रवाई करने के लिए सक्षम नहीं है। इस कारण सरकारी जमीनों से अतिक्रमण नहीं हट पा रहा है। इसी व्यवस्था का फायदा अतिक्रमी उठा रहे हैं और मंदिरों की जमीनों पर कब्जा करने में जुटे हुए हैं।

Read More प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने 50 जिलाध्यक्ष नियुक्त किए

प्रदेश में विभागीय संपत्तियां
जिला        संपत्तियां
कोटा        44
बारां        24
बूंदी        60
झालावाड़    48
अजमेर        07
अलवर        32
करौली        34
उदयपुर        153
पाली        09
दौसा        16

Read More राज्य में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए परिवहन विभाग का विशेष अभियान शुरू, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को सावधानी बरतने के लिए किया जाएगा प्रेरित

सरकारी मंदिरों की जमीनों पर भूमाफिया कब्जे करते जा रहे हैं। कई जगहों पर जमीनें बेशकीमती हो गई है। इस कारण उन पर अतिक्रमण के मामले ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं। अतिक्रमणों के कारण श्रद्धालुओं को आवाजाही में परेशानी होती है।
- मोहन कुमार गिरी, पुजारी

Read More नवंबर में जयपुर एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 5,006 एयर ट्रैफिक मूवमेंट दर्ज

विभागीय रिकार्ड के अनुसार जो संपत्तियां हैं उनकों सुरक्षित किया जा रहा है। विभाग में कार्मिकों का अभाव होने से जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने को लेकर कार्रवाई करने में अड़चन आती है। अब जिले में जल्द ही मंदिरों की जमीनों को लेकर सर्वे शुरू किया जाएगा।
- राम सिंह, प्रबंधक, देवस्थान विभाग कोटा

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश