ऑयल फैक्ट्री टैंक में सफाई करते समय दो मजदूरों की मौत, तीन की हालत खराब
पुलिस ने किया गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
रामपुर स्थित एक वायर फैक्ट्री में टैंक की सफाई के लिए सोमवार शाम को 5 मजदूर लगाए गए थे । इसी दौरान टैंक में गैस का रिसाव हो गया जिससे वहां काम कर रहे पांचों मजदूरों की तबीयत खराब हो गई।
कोटा। शहर के रामपुर थाना क्षेत्र में एक ऑयल फैक्ट्री के टैंक में सफाई करते समय सोमवार देर शाम को दो मजदूरों की गैस रिसाव होने से मौत हो गई जबकि तीन की तबीयत खराब होने से उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है । पुलिस उप अधीक्षक मुकुल शर्मा ने बताया कि रामपुर स्थित एक वायर फैक्ट्री में टैंक की सफाई के लिए सोमवार शाम को 5 मजदूर लगाए गए थे । इसी दौरान टैंक में गैस का रिसाव हो गया जिससे वहां काम कर रहे पांचों मजदूरों की तबीयत खराब हो गई। जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान मजदूर रामरतन और लोकेश की मृत्यु हो गई जबकि तीन अन्य श्रमिकों का उपचार किया जा रहा है ।
पुलिस ने दोनों के शवों को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था जहां मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है । वही लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू ने कहा कि मजदूर भील जाति के हैं और गरीब परिवार से हैं । ऐसे में फैक्ट्री प्रबंधन व सरकार को उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करनी चाहिए। श्रमिकों के परिजनों का कहना है कि रामरतन और लोकेश करीब 10 साल से फैक्ट्री में काम कर रहे हैं। रामरतन के 8 साल और 6 माह के दो बच्चे हैं जबकि लोकेश की शादी 2 साल पहले हुई है उसकी 5 माह की एक बेटी है।

Comment List