शहर में पशुओं का झुंड आया तो याद आई चौकी स्थापित करने की

यातायात हो रहा बाधित, हादसों का बना हुआ है खतरा

शहर में पशुओं का झुंड आया तो याद आई चौकी स्थापित करने की

कोरोना काल के बाद तीन साल से अधिक चैक पोस्ट नहीं लगाई।

कोटा। शहर में हर साल बरसात के सीजन में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले पशुओं को रोकने के लिए नगर निगम की ओर से चैक पोस्ट स्थापित की जाती थी। लेकिन कोरोना के बाद से दोनों ही निगमों ने चैक पोस्ट नहीं बना। दो दिन पहले शहर में पशुओं का झुंड आया तो उन्हें देखकर कोटा उत्तर निगम को चौकी स्थापित करने की याद आई। जबकि कोटा दक्षिण निगम में तो अभी भी चौकी शुरू नहीं की गई है। नगर निगम की ओर से शहर में ऐसे स्थानों पर चैक पोस्ट स्थापित की जाती थी। जहां से ग्रामीण क्षेत्रों से पशुओं के शहर में आने की संभाबना बनी रहती थी। निगम की ओर से वहां चैक पोस्ट स्थापत कर कर्मचारियों की ड्यूटेी लगाई जाती थी। जिससे पशुओं को शहर में चोरी छिपे भी नहीं लाया जा सके। जिससे शहर में काफी राहत थी। लेकिन कोरोना काल के समय चैक पोस्ट नहीं लगाई गई थी। उसके बाद से तीन साल से अधिक का समय हो गया। कोटा उत्तर व दक्षिण निगमों ने चैक पोस्ट ही नहीं लगाई। जिससे शहर में थोड़े-थोड़े कर पशुओं को ग्रामीण क्षेत्रों से लाकर छोड़ा जा रहा है। यही कारण है कि बरसात में अचानक से शहर की सड़कों पर मवेशियों के झुंड जगह-जगह पर खड़े और बीच सड़क पर बैठे देखे जा सकते हैं। जिससे यातायात तो बाधित हो ही रहा है। साथ ही हादसों का भी खतरा बना हुआ है। 

दो दिन पहले रोके सैकड़ों पशु
दो दिन पहले सुल्तानपुर दीगोद की तरफ से सैकड़ों की संख्या में पशुओं का झुंड शहर की तरफ लाया जा रहा था। गनीमत रही कि समय रहते सूचना मिलने पर निगम का अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और सभी पशुओं को वापस मारवाड़ा चौकी तक खदेड़ दिया था। यदि ऐसा नहीं होता तो शहर में मवेशियों के झुंड ही झुंड नजर आते।

Post Comment

Comment List

Latest News

डीएपी खाद की किल्लत किसानों पर पड़ रही भारी, खरीफ की फसल का बुवाई का कार्य होगा शुरू तो आएगी परेशानी डीएपी खाद की किल्लत किसानों पर पड़ रही भारी, खरीफ की फसल का बुवाई का कार्य होगा शुरू तो आएगी परेशानी
भवानीमंडी में खाद के रैक खाली होगे तो जिले में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो सकेगा।
प्रधानमंत्री एक रैली में 100 करोड़ कर रहे खर्च : प्रधानमंत्री बिहार में 200 से अधिक रैली एवं जनसभा कर चुके, तेजस्वी ने कहा- जनता की पॉकेट मारने वाले को पॉकेटमार ही कहा जाता है
राजस्थान में पर्यटन को नई उड़ान देने की तैयारी, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर किया तीखा प्रहार, कहा-  फिक्स किया गया चुनाव लोकतंत्र के लिए ज़हर 
प्रदेश में भारी बारिश से भीलवाड़ा सहित कई जिलों में बिगड़े हालात, आज भी भारी बारिश के आसार 
दस साल पुराना हत्या के प्रयास का मामला - दोषियों को 10-10 साल की कठोर कैद
ईरान से सुरक्षित वापस लाए गए भारतीय नागरिक, रणधीर जायसवाल ने कहा- युद्ध के बाद अपने नागरिकों को निकालने के लिए शुरू किया ऑपरेशन सिन्धु