आखिर कब मिलेगी अवैध पार्किंग से निजात
शहर की छोटी गलियों से लेकर प्रमुख मार्गों पर अवैध खड़े रहते हैं सैंकड़ों वाहन
शहर में हर दिन किसी ना किसी इलाके से इन वाहनों के कारण छोटे मोटे हादसे होते रहते हैं।
कोटा । कोटा शहर में सड़कों को ट्रैफिक सिग्नल से तो मुक्ति मिल गई है, लेकिन सड़कों पर होने वाले जाम से अभी तक मुक्ति नहीं मिल पाई है। शहर की लगभग हर सड़क पर रोजना हजारों वाहन अवैध रूप से खड़े रहते हैं। जिसके चलते शहर की सबसे व्यस्तम और प्रमुख सड़कें भी जाम के बोझ तले दबी रहती हैं। वहीं रात के समय तो सह स्थिति अधिक खराब हो जाती है, जहां कई मीटर लंबा जाम लग जाता है। इतना ही नहीं लोग तो इतने बेखौफ हो चुके हैं कि पार्किंग निषेद्ध के बोर्ड के नीचे ही वाहन खड़ा कर देते हैं।
सबसे ज्यादा जाम छावनी, पुरानी सब्जीमंडी और एयरोड्राम में
शहर की लगभग हर सड़क पर अवैध रूप से वाहन खड़े रहते हैं, जिसमें लोगों के पैदल चलने वाली फुटपाथ तक शामिल है। शहर के सबसे व्यस्तम इलाके छावनी, पुरानी सब्जीमंडी और एयरोड्राम सर्कल पर अवैध पार्किंग की हालत इतनी बदतर है कि लोग वाहनों को आड़े तिरछे जैसे जगह मिलती है खड़े कर देते हैं। जबकि इन मार्गों से हर दिन हजारों वाहनों का निकलना होता है जहां छोटी सी गलती से बड़ा जाम लग जाता है। पुरानी सब्जीमंडी इलाके में लोग वाहनों को सड़क के बीच में खड़ा कर जाते हैं जो सड़क की चौड़ाई को कम कर देता है।
हर दिन होती हैं दुर्घटनाएं, फिर भी वही हालात
शहर में हर दिन किसी ना किसी इलाके से इन वाहनों के कारण छोटे मोटे हादसे होते रहते हैं। कई बार इनके चलते बड़े हादसे भी हो जाते हैं। लेकिन इन वाहनों का अवैध रूप से खड़ा होना नहीं रुक पा रहा है। वहीं यातायात पुलिस की ओर से इन वाहनों के विरूद्ध कारवाई की जाती है लेकिन सख्त एक्शन नहीं होने के कारण वाहन मालिकों का हौसला बढ़ता जा रहा है।
इनका कहना है
अवैध पार्किंग वालों के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है, हर दिन सैंकड़ों वाहनों के चालान बनाए जाते हैं। जहां भी अवैध पार्किंग हो रही है वहां अभियान चलाकर कारवाई करेंगे।
-पूरण सिंह मीणा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, कोटा
लोगों का कहना है
शहर में जगह जगह अवैध पार्किंग होने लगी है जो पिछले कुछ सालों में बढ़ने लगी है। इसके कारण वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी होती है। कई बार तो सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है।
-सुरेश शर्मा, आर के पुरम
सबसे ज्यादा अवैध पार्किंग एयरोड्राम, छावनी और पुरानी सब्जीमंडी में होता है, जहां आॅटो, कार वाले अपने वाहनों को यूं ही खुला छोड़ जाते हैं या खड़े कर देते हैं। जिससे जाम तो लगता ही है कई बाद दुर्घटना भी हो जाती है।
-शशि शेखर, छावनी
यातायात पुलिस को सड़कों पर होने वाली अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों में जागरूकता लानी चाहिए। क्योंकि इनसे सड़कों की चौड़ाई भी कम होती है, और आवाजाही में भी समस्या होती है। सिग्नल फ्री शहर होने के बावजूद इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।
-विजय सामरिया, रायपुरा
लोगों में सिविक समझ की बहुत कमी है, जहां जगह दिखती है वहीं वाहन खड़ा कर देते हैं। यातायात पुलिस को इसके लिए सख्त कदम उठाने चाहिए तभी इसका समाधान निकल सकता है।
-सतीश कुमार, नयापुरा
Comment List