बजरी के डंपर ने व्यापारी को कुचला, गुस्साए ग्रामीण, पुलिस से हल्की झड़प

डीप फ्रीजर में शव रखकर प्रदर्शन

बजरी के डंपर ने व्यापारी को कुचला, गुस्साए ग्रामीण, पुलिस से हल्की झड़प

घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन मल्लाराम को निमाज राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

जैतारण/निमाज। निमाज से 1 किलोमीटर आगे फार्म हाउस से निकल रहे सब्जी व्यापारी को बजरी से भरे डंपर ने चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। व्यापारी की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम लगा दिया और शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइश भी की लेकिन वे एक करोड़ के मुआवजे एवं दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। देर रात तक मांगों को लेकर सहमति नहीं बनी। पुलिस के अनुसार सब्जी व्यापारी मल्लाराम कुमावत रविवार सुबह बाइक से निमाज से बर की ओर जा रहे था। इसी दौरान निमाज से एक किलोमीटर आगे फार्म हाउस से निकल रहे डंपर ने मल्लाराम को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन मल्लाराम को निमाज राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन 
व्यापारी मल्लाराम की मौत की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर मुआवजे और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब तक मांगे नहीं मानी जाएंगी वो यहां से नहीं हटेंगे। लगभग 40 डिग्री तापमान में व्यापारी का शव खराब न हो, इसको लेकर डीप फ्रीजर मौके पर मंगवाया गया। शव को फ्रीजर में रखकर निमाज से बर-जयपुर-जोधपुर हाइवे को जोड़ने वाली सड़क पर नारेबाजी कर ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों और पुलिस के बीच हल्की झड़प हो गई। जैतारण, बर, सेंदड़ा और रायपुर थाने का जाप्ता मौके पर तैनात किया गया। जैतारण उपखंड अधिकारी रवि प्रकाश लक्ष्कार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्यावर भूपेंद्र शर्मा, जैतारण वृता अधिकारी सत्येंद्र सिंह नेगी, जैतारण थाना अधिकारी मंजू मूलेवा, जैतारण तहसीलदार रविंद सिंह चौहान सहित चारों थाने की पुलिस व माइनिंग विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही। इधर व्यापार मंडल अध्यक्ष घेवरराम कुमावत ने मांगे नहीं माने जाने तक बाजार बंद रखने की घोषणा की। जिसके चलते संपूर्ण बाजार बंद रहा। 

Post Comment

Comment List

Latest News

एक साल में 13 लाख लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ा : गोदारा ने विभागीय गतिविधियों पर की चर्चा, कहा- लाभार्थियों को जोड़ने की प्रक्रिया को बनाया पारदर्शी  एक साल में 13 लाख लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ा : गोदारा ने विभागीय गतिविधियों पर की चर्चा, कहा- लाभार्थियों को जोड़ने की प्रक्रिया को बनाया पारदर्शी 
गिवअप अभियान में सक्षम लोगों के स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा सूची से नाम हटवाने के बाद पिछले एक साल में...
बिहार में धांधली कर चुनाव जीतना चाहती है भाजपा : वोट चुराने की कर रही है कोशिश, राहुल गांधी ने कहा- विशेष चुनाव पुनरीक्षण को वापस लें सरकार 
आलिया भट्ट की एक्स पर्सनल असिस्टेंट निकली ठग, पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर अनोखा प्रदर्शन, पूर्व छात्र नेताओं के लगाए कटआउट 
भ्रष्टाचार की कीमत जान देकर चुका रहे है लोग : ऐसे खराब पुल गुजरात में कैसे बन रहे हैं, केजरीवाल ने कहा- जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हो कार्रवाई
‘सितारे जमीन पर’ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग, दिव्यांगजनों के साथ अविनाश गहलोत ने देखी फिल्म
श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल, बैंक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन