गुजरात जा रहा अवैध शराब से भरा एलपीजी गैस टैंकर पकड़ा
पुलिस से बचने के लिए तस्करों का नया पैंतरा
पूरा टैंकर अवैध शराब से भरा हुआ है। जिसका ढक्कन एक्सपर्ट की मदद से खोलने में करीब 4 घंटे ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस को लग गए।
पाली। पंजाब- हरियाणा से गुजरात शराब सप्लाई करने का गोरखधंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा। पुलिस से बचने के लिए अब तस्करों ने नया पैतरा अपनाया है। एलपीजी गैस टैंकर में शराब छुपाकर उसे गुजरात सप्लाई करने जा रहे एक तस्कर को पाली पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की। पूरा टैंकर अवैध शराब से भरा हुआ है। जिसका ढक्कन एक्सपर्ट की मदद से खोलने में करीब 4 घंटे ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस को लग गए। एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला ने बताया,ट्रांसपोर्ट नगर एसएचओ विक्रम सांदू ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार करीब 12 बजे किसान केसरी पेट्रोल पम्प के निकट नाकाबंदी करवाई। सोजत की तरफ से आ रहे एक टैंकर को रोका। ड्राइवर ने टैंकर में एलपीजी गैस भरी होने की बात कही। लेकिन पुख्ता होने पर उन्होंने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के एलपीजी गैस से भरे टैंकर को थाने ले आया गया। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और टैंकर की जांच करवाई। जिसमें सामने आया, कि इसमें गैस नहीं भरी है। उनकी मौजूदगी में पुलिस ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद टैंकर का ढक्कन खुलवाया। जिसमें से भंयकर गैस की बदूब आने लगी।
ऐसे में आक्सीजन सिलेंडर लगाकर एक्सपर्ट को टैंकर में उतारा गया। फिलहाल टैंकर से शराब खाली करने का काम पुलिस की ओर से किया जा रहा है। मामले में पुलिस ने शराब से भरे टैंकर को जब्त किया है और बाड़मेर जिले के चेड़वा निवासी 53 साल के विरदाराम पुत्र चतुराराम जाट को गिरफ्तार किया।
Comment List