राज्यवर्धन राठौड़ ने आउटडोर फिटनेस ओपन जिम कराया शुरू, कहा- आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में फिट रहना किसी चुनौती से कम नहीं
आउटडोर फिटनेस सेंटर और ओपन जिम का शुभारंभ केवल एक स्वास्थ्य सुविधा
कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बुधवार को वार्ड 62 के सोमेश्वर पार्क में आउटडोर फिटनेस सेंटर और ओपन जिम का शुभारंभ किया
जयपुर। कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बुधवार को वार्ड 62 के सोमेश्वर पार्क में आउटडोर फिटनेस सेंटर और ओपन जिम का शुभारंभ किया। वे यहा लगातार युवाओं के लिए आउटडोर फिटनेस सेंटर और ओपन जिम की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं। इस मौके पर कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा की आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में फिट रहना किसी चुनौती से कम नहीं है।
फिटनेस को जीवनशैली का हिस्सा बनाना बहुत जरूरी हो गया है। इसी आवश्यकता को समझते हुए अब शहरों और कस्बों में आउटडोर फिटनेस सेंटर और ओपन जिम की शुरुआत की जा रही है। आउटडोर फिटनेस सेंटर और ओपन जिम का शुभारंभ केवल एक स्वास्थ्य सुविधा है। यह पहल न केवल शारीरिक रूप से फिट रखने में सहायक है बल्कि मानसिक स्वास्थ्य, सामाजिक और सामूहिक चेतना को भी बढ़ावा देती है।

Comment List