रणथंभौर में टाईगर का हमला : दुर्ग स्थित जैन मंदिर में सेवारत व्यक्ति बना शिकार, मौत
20 सालों से रणथंभौर दुर्ग स्थित जैन मंदिर में सेवा का काम करता था
प्रदेश के सबसे बड़े रणथंभौर टाईगर रिजर्व में टाईगर अटैक की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही, रणथंभौर में आज एक बार फिर टाईगर अटैक की घटना सामने आई है
सवाई माधोपुर। प्रदेश के सबसे बड़े रणथंभौर टाईगर रिजर्व में टाईगर अटैक की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही, रणथंभौर में आज एक बार फिर टाईगर अटैक की घटना सामने आई है। सूचना के साथ ही वन विभाग का अमला मौके के लिए दौड़ पड़ा, जानकारी के मुताबिक इस बार टाईगर हमले में 60 वर्षीय राधेश्याम माली की मौत हुई है।
बताया जा रहा है कि राधेश्याम माली विगत करीब 20 सालों से रणथंभौर दुर्ग स्थित जैन मंदिर में सेवा का काम करता था, जिसे टाईगर उठा ले गया और मौत के घाट उतार दिया, सूचना पर मृतक के परिजनों सहित बड़ी संख्या में आस पास के गांवों के ग्रामीण गणेश धाम स्थित रणथंभौर के प्रवेश द्वार पर पहुंचे और वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुवे धरने पर बैठ गए, वही ग्रामीणों ने गणेश धाम पर सवाई माधोपुर-कुंडेरा मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि वन अधिकारियों की लापरवाही के चलते ही राधेश्याम की मौत हुई है। वन अधिकारियों का पूरा ध्यान पर्यटन पर है ना कि टाईगर की मॉनिटरिंग पर, जिसकी वजह से विगत 3 माह में टाईगर हमले में 3 लोगों की मौत हो चुकी है, गौरतलब है कि विगत करीब 3 महीनों से रणथंभौर दुर्ग व रणथंभौर के आस पास करीब 15 से अधिक टाईगर का मूवमेंट बना हुवा है।
रणथंभोर दुर्ग में भी लगातार बाघिन रिद्धि व उसके तीन शावक, बाघिन एरोहेड व उसके दो शावको सहित अन्य टाईगर का मूवमेंट बना हुवा है, इनमे से ही किसी टाईगर ने राधेश्याम पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। विगत दिनों भी रणथंभौर में टाईगर हमले में एक सात वर्षीय बालक कार्तिक सुमन, वन विभाग का रेंजर देवेंद्र चौधरी की मौत हो गई और आज एक 60 वर्षीय व्यक्ति राधेश्याम की मौत हो गई। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद राधेश्याम के शव को बरामद कर लिया और जिला अस्पताल के लिए लेकर रवाना हो गई।

Comment List