खाटूश्यामजी से किडनैप बालक रक्षम मथुरा से दस्तयाब : आरोपी बच्चा प्रधान को सौंपकर भाग निकला, पुलिस ने 5 दिन में 700 सीसीटीवी फुटेज खंगाले
उत्तर प्रदेश के वृंदावान के आसपास के इलाके में लेकर आया
पुलिस ने सूचना के आधार पर उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले के शेरगढ़ थाना इलाके के स्यारहा गांव में दबिश देकर रक्षम को दस्तयाब कर लिया।
खाटूश्यामजी। खाटूश्यामजी में दर्शन के लिए आए परिवार के अगवा बालक को पुलिस ने 5 दिन में करीब 700 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद बच्चे को उत्तरप्रदेश के मथुरा से बरामद कर लिया है। एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि 7 जून को मध्यप्रदेश के भोपाल जिले की रहने वाली महिला ललित जाटव ने उसके 3 साल के बेटे रक्षम के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सीकर जिले सहित उत्तर प्रदेश के कई स्थानों के करीब 700 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चेक किए। जांच में पता चला कि आरोपी मासूम बालक को उत्तर प्रदेश के वृंदावान के आसपास के इलाके में लेकर आया है।
प्रधान को बच्चा थमाकर आरोपी फरार
पुलिस ने सूचना के आधार पर उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले के शेरगढ़ थाना इलाके के स्यारहा गांव में दबिश देकर रक्षम को दस्तयाब कर लिया। आरोपी की पहचान होने पर उसने रक्षम को स्थानीय प्रधान के सुपुर्द कर दिया था और खुद फरार हो गया। बच्चे को माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया है।
यूं दिया था वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि निर्जला एकादशी के दिन रक्षम अपनी मां और नानी के साथ खाटूश्यामजी आया था। मां और नानी ने बच्चे की खराब तबीयत और तेज धूप को देख उसे एक अनजान व्यक्ति को सौंप दिया था, लेकिन जब परिजन वापस आए तो बच्चा और अनजान व्यक्ति दोनों गायब थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी देकर मामला दर्ज कराया था। यह अनजान व्यक्ति जयपुर से ट्रेन में उनके साथ आया था, जिससे अच्छी बोलचाल हो गई थी, भरोसा करके उन्हें बच्चे को उन्हें सौंपा था, लेकिन वो उसे लेकर फरार हो गया।

Comment List