सीआरपीएफ शहीद जवान दुर्गा लाल का राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार
गांव में शोक की लहर दौड़ी, भारत माता की जय के नारे गंूजे
देश सेवा करते हुए हृदय आघात होने से सीआरपीएफ जवान दुर्गा लाल मीणा का निधन हो गया। पूरे मान सम्मान के साथ शहीद जवान का संस्कार किया गया। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
टोडारायसिंह। देश सेवा करते हुए हृदय आघात होने से सीआरपीएफ जवान दुर्गा लाल मीणा का निधन हो गया। पूरे मान सम्मान के साथ शहीद जवान का संस्कार किया गया। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। उपखंड के ग्राम पंचायत बोटुंदा के भैरूपुरा मीणान झोपड़ियां गांव में रहने वाले दुर्गा लाल मीणा आसाम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 34 वीं वाहिनी बटालियन सीआरपीएफ जवान के पद पर कार्यरत थे। जवान की हृदय की गति रुकने से ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। जवान की मौत होने पर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
जवान का शव गांव में पहुंचने पर गमगीन माहौल हो गया। जवान के शहीद होने पर विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने ग्राम भैरूपुरा मीणान झोपड़ियां में भारत मां के सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारों के बीच जवान को पूरे सैन्य सम्मान के साथ ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार किया। इस दौरान टोडारायसिंह उपखंड अधिकारी रूबी अंसार, तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार मीणा, थाना अधिकारी दातार सिंह, सीआरपीएफ के एसआर मक्कड सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे। शहीद को श्रद्धांजलि देने सरपंच शीला मीणा, राजकुमार मीणा, पूर्व डीआर नरेश मीणा, रामचंद्र गुर्जर, सीआर शिवजी राम, पूर्व सरपंच हरिकांत मीणा, खानाराम मीणा, महेंद्र मीणा, रूप नारायण मीणा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।
इससे पूर्व शहीद जवान दुर्गालाल मीणा शव उपखण्ड मुख्यालय पर पहुंचने पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। जवान के पार्थिव शरीर जैसे ही कस्बे में पंहुचा बडी संख्या में उपस्थित युवाओं ने वंदे मातरम तथा भारतमाता की जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष रामदयाल सुवालका, ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रसाद साहू, अरविंद सिंगोदिया, राहुल दायमा, लाभचंद अजमेरा, विवेक औदि य, किशनलाल गुर्जर, जितेंद्र चांवला, कन्हैयालाल सहित सैकडों लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Comment List