विधवा परिवार के साथ बैठी कलेक्ट्रेट धरने पर, कृषि भूमि का कब्जा मुक्त नहीं कराने का मामला

तारबंदी नहीं होने पर दिनभर बैठा रहा परिवार

विधवा परिवार के साथ बैठी कलेक्ट्रेट धरने पर,  कृषि भूमि का कब्जा मुक्त नहीं कराने का मामला

ग्राम देवड़ावास की एक विधवा महिला ने अपने परिवार के साथ कृषि भूमि का कब्जा मुक्त नहीं कराने पर जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर धरने पर बैठ गई और जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर उसकी जमीन का सीमाज्ञान व पत्थरगढ़ी करवाकर कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। भूमि की तारबंदी नहीं होने पर परिवार के साथ दिनभर महिला कलेक्टेÑट में बैठी रही।

टोंक। ग्राम देवड़ावास की एक विधवा महिला ने अपने परिवार के साथ कृषि भूमि का कब्जा मुक्त नहीं कराने पर जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर धरने पर बैठ गई और जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर उसकी जमीन का सीमाज्ञान व पत्थरगढ़ी करवाकर कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। भूमि की तारबंदी नहीं होने पर परिवार के साथ दिनभर महिला कलेक्टेÑट में बैठी रही। दूनी तहसील के ग्राम देवड़ावास की कैलाशी देवी पत्नी स्व. दुर्गालाल ढोली एवं उसके परिवार के महिला पुरुषों, बालकों ने जिला कलक्टर को दिए ज्ञापन में बताया कि उसकी भूमि खसरा नं. 960, 961, 962 ग्राम देवड़ावास में है। 

जिस पर गांव के पड़ौसी लोग कब्जा करना चाहते है और वह खेत पर तारबंदी करना चाहते है, पड़ौसी उसकी जमीन पर तारबंदी नहीं होने देते है। जिसकी न्यायालय उपखंड अधिकारी देवली में मामला चल रहा है, जिसमें तारबंदी ब्राउंड्रीवाल करने की अनुमति दे दी है। जिसको लेकर जिला कलक्टर, एसपी, आईजी, संभागीय आयुक्त डीआईजी को निवेदन कर चुके है, किन्तु हमारी कोई सुन नहीं रहा है, स्थानीय थाने में कई बार निवेदन किया है। जमीन पर गोपाल, रामदेव, बाबू, गिरिराज, नारायण निवासर सरकावास ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है और हमे फसल नहीं बोने दे रहा है। जब जमीन जाती हूं तो खेती करने का प्रयास करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देते है। हमारे परिवार के पास जीवन यापन करने का साधन नही है, कृषि भूमि पर कब्जा कर लिया है। जिस पर न्याय दिलाते हुए उक्त भूमि को मुक्त करवाकर जरिए प्रशासन तारबंदी व पत्थरगढ़ी कराई जाएं। कैलाशी देवी सहित परिजनो ने बताया कि 15 जून को सीमाज्ञान की अन्तिम तारीख है और हम यहां से तारबंदी प्रशासन द्वारा कराए जाने के बाद ही जाएंगे।

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश