मालपुरा में मामूली कहासुनी के बाद दो समुदायों में पत्थरबाजी, तनाव
घरों में घुसे उपद्रवी, लूटपाट की, दो पुलिसकर्मियों सहित आठ घायल
मारपीट से बीच-बचाव के दौरान मौहल्ले की ओर भागकर गए एक बाइक सवार ने वहां एकत्रित लोगों को बुला लिया और देखते ही देखते दोनों समुदायों की ओर से भीषण पत्थरबाजी शुरू हो गई।
मालपुरा। ईद के मौके पर समुदाय विशेष के उत्साहित युवाओं द्वारा गली-मौहल्लों में तेज गति में मोटरसाइकिलें दौड़ाने के दौरान एक युवती को टक्कर मारने से उपजे विवाद ने देखते ही देखते साम्प्रदायिक तनाव का रूप ले लिया। युवती के परिजनों से कहासुनी मौके पर ही मारपीट में तब्दील हो गई। इसी दौरान मारपीट से बीच-बचाव के दौरान मौहल्ले की ओर भागकर गए एक बाइक सवार ने वहां एकत्रित लोगों को बुला लिया और देखते ही देखते दोनों समुदायों की ओर से भीषण पत्थरबाजी शुरू हो गई। पत्थरबाजी का आलम यह रहा कि सडक पत्थरों और ईंटों के टुकड़ों से अट गई। इसी बीच घटना की जानकारी आग की तरह शहर में फैल गई। मौके पर पहुंचे पुलिस जाब्ते की समझ में ही नहीं आया कि आखिर किया क्या जाए। पत्थरबाजी की चपेट में आने से कई नागरिक एवं पुलिसकर्मी घायल हो गए।
मकानों पर पत्थरों की बारिश : कई मकानों पर ओलो की तरह हुई पत्थरबाजी से लोहे तथा सीमेंट के चद्दर क्षतिग्रस्त हो गए तथा घरों के आंगन में पत्थर बरसते देखे गए। अपने मकानों के बाहर खड़े लोगों पर उपद्रवियों ने मनमाने ढंग से लकडियों, कुल्हाडियों से हमला कर दिया जिससे कई लोग घायल हो गए।
उपद्रवियों ने इलाका घेरा, पुलिस भी बेबस : पुलिस उपाधीक्षक सुशील मान ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लेने की कोशिश की लेकिन जिस जगह घटना हुई उस इलाके को उपद्रवियों ने तीन तरफ से घेर लिया। कई उपद्रवी मकानों में कूद गए और जमकर तांडव मचाया। कुछ घरों में लूटपाट किए जाने तथा एक महिला के नाक से बाली तोडे जाने की भी जानकारी सामने आई है। मौके पर कई बार हालात तनावपूर्ण हो गए।

Comment List